02/10/2024
रजिस्ट्री ऑफिस में तैनात एक होमगार्ड जवान को अपराधियों ने मारी गोली, घायल अवस्था में इलाज जारी
रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम के रजिस्ट्री ऑफिस में तैनात एक होमगार्ड जवान को मंगलवार की रात बेखौफ अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया है। घायल होमगार्ड जवान का फिलहाल सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है, जहां वह खतरे से बाहर बताए जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल होमगार्ड जवान रामशंकर राय जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लडुई ग्राम के निवासी बताए जाते हैं। जो प्रतिदिन की तरह सासाराम से ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। हालांकि पीड़ित जवान का सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज में भी एक निजी मकान है लेकिन वह अक्सर ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने गांव लौट जाया करते थे। मंगलवार की रात भी जब वे सासाराम से अपना कार्य संपन्न कर बाइक से गांव लौट रहे थे तो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह के समीप एक पेट्रोल पंप के पास बेखौफ अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। दरअसल गोली होमगार्ड जवान के कमर में लगी है और चिकित्सकों की देख-रेख में उनका बेहतर इलाज चल रहा है।
वहीं घटना समरडीहा पेट्रोल पंप के समीप सासाराम चौसा पथ की बताई जाती है। जो जिले के तीन थानों का सीमावर्ती इलाका है।
हालांकि होमगार्ड जवान को गोली मारने के पीछे अपराधियों की क्या मंशा थी इसका अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इधर घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी भी पीड़ित का हाल-चाल लेने सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे हैं और एक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।