06/11/2025
आज करगहर विधानसभा क्षेत्र के #कोचस के हाई स्कूल मैदान में NDA प्रत्याशी के रूप में मेरे समर्थन में दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती #रेखा_गुप्ता जी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में उमड़ा जनसैलाब और सम्मानित जनों का उत्साह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इस बार करगहर विधानसभा में विकास का परचम लहराएगा।
इस अवसर पर लोजपा (रामविलास) के सांसद माननीय अरुण भारती जी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल जी समेत NDA गठबंधन के सभी सम्मानित नेता एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।
करगहर की जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद हमारे संकल्प को और मजबूत कर रहा है —
विकास, सुशासन और जनता के विश्वास के साथ करगहर आगे बढ़ेगा।
🙏 आप सभी से अपील —
11 नवंबर को EVM पर 2 नंबर तीर छाप पर बटन दबाकर NDA और विकास को आशीर्वाद दें।
बशिष्ठ सिंह
NDA समर्थित जदयू प्रत्याशी
करगहर विधानसभा क्षेत्र
Janata Dal (United)
Rekha Gupta
Nitish Kumar