कोचस सिटी- 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐎𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐬

  • Home
  • India
  • Kochas
  • कोचस सिटी- 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐎𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐬

कोचस सिटी- 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐎𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐬 कोचस सिटी न्यूज़, धर्म/जाती या किसी भी पार्टी पर टिप्पणी नही करे ?

10/12/2025

माननीय विधायक जी से आग्रह है #कोचस के लिए जरूरी👏
1• मेडिकल कॉलेज 2• ट्रामा सेंटर 3• स्टेडियम, ये बहुत जरूरी है इस क्षेत्र के लिए

05/12/2025

03/12/2025

आज कोचस के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा खूंखार तेंदुआ। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा। करीब पांच लोगों पर हमला कर घायल किया।

#तेंदुआ

करोड़ों बिहारवासियों की उम्मीदों, विश्वास और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।    ...
20/11/2025

करोड़ों बिहारवासियों की उम्मीदों, विश्वास और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

आज 10वीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लिए माननीय नीतीश कुमार 🙏🏻
20/11/2025

आज 10वीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लिए माननीय नीतीश कुमार 🙏🏻

विकास का नव सूर्योदय!

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के रूप में पुनः एक बार #शपथ लेने पर श्री Nitish Kumar जी को बधाई एवं शुभकामनाएं।

निश्चय ही आपके नेतृत्व में बिहार विकास, स्थिरता और सुशासन की नई मिसाल कायम करेगा।

#विकसित_बिहार_का_शपथ

16/11/2025

नवनिर्वाचित विधायक जी से अपील शपथ लेने के बाद, #कोचस के लिए विकास मुद्दा
1• मेडिकल कॉलेज
2• ट्रामा सेंटर
3• खेल मैदान (स्टेडियम)

करगहर तैयार है, फिर से तीर का बटन दबाने के लिए, फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए।आज सिरिसिया, करगहर में आयोजित एक विशा...
09/11/2025

करगहर तैयार है, फिर से तीर का बटन दबाने के लिए, फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए।

आज सिरिसिया, करगहर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान करगहर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जद (यू) प्रत्याशी श्री बशिष्ठ सिंह को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।



आज करगहर विधानसभा क्षेत्र के  #कोचस के हाई स्कूल मैदान में NDA प्रत्याशी के रूप में मेरे समर्थन में दिल्ली की माननीय मुख...
06/11/2025

आज करगहर विधानसभा क्षेत्र के #कोचस के हाई स्कूल मैदान में NDA प्रत्याशी के रूप में मेरे समर्थन में दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती #रेखा_गुप्ता जी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में उमड़ा जनसैलाब और सम्मानित जनों का उत्साह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इस बार करगहर विधानसभा में विकास का परचम लहराएगा।

इस अवसर पर लोजपा (रामविलास) के सांसद माननीय अरुण भारती जी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल जी समेत NDA गठबंधन के सभी सम्मानित नेता एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

करगहर की जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद हमारे संकल्प को और मजबूत कर रहा है —
विकास, सुशासन और जनता के विश्वास के साथ करगहर आगे बढ़ेगा।

🙏 आप सभी से अपील —
11 नवंबर को EVM पर 2 नंबर तीर छाप पर बटन दबाकर NDA और विकास को आशीर्वाद दें।

बशिष्ठ सिंह
NDA समर्थित जदयू प्रत्याशी
करगहर विधानसभा क्षेत्र

Janata Dal (United)
Rekha Gupta
Nitish Kumar

05/11/2025

आज कोचस में प्रशांत किशोर का आगमन हुआ 👆🏻🔥

रोहतास जिले में कल जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर करेंगे रोड शो। सुबह 9 बजे परसथूआ, कोचस, करगहर, कोनार, मोकर होते सास...
04/11/2025

रोहतास जिले में कल जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर करेंगे रोड शो। सुबह 9 बजे परसथूआ, कोचस, करगहर, कोनार, मोकर होते सासाराम पहुंचेंगे। सासाराम शहर में रोड शो के बाद वे डेहरी प्रस्थान करेंगे।

Address

𝐊𝐎𝐂𝐇𝐀𝐒 𝐂𝐈𝐓𝐘
Kochas
821112

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कोचस सिटी- 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐎𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐬 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कोचस सिटी- 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐎𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐬:

Share