कोचस सिटी- 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐎𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐬

  • Home
  • India
  • Kochas
  • कोचस सिटी- 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐎𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐬

कोचस सिटी- 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐎𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐬 कोचस सिटी न्यूज़, धर्म/जाती या किसी भी पार्टी पर टिप्पणी नही करे ?

04/06/2025

सुः प्रभात भाईयो🙏

04/03/2025

कोचस में NH-319 पर बाईपास बनाने के लिए 54.09 करोड़ स्वीकृत...
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य ।

CM Nitish Pragati Yatra: रोहतास जिले के कोचस की सौगात...
20/02/2025

CM Nitish Pragati Yatra: रोहतास जिले के कोचस की सौगात...


कोचस के लिए बड़ी खुशखबरी! 🚧🚦कोचस चौक पर लगने वाले लगातार जाम से जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए,बिहार के विकास पु...
19/02/2025

कोचस के लिए बड़ी खुशखबरी! 🚧🚦

कोचस चौक पर लगने वाले लगातार जाम से जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए,बिहार के विकास पुरुष, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से NH 319 पर बाईपास निर्माण कराने का आग्रह किया गया था।

यह हम सभी के लिए गर्व और हर्ष की बात है कि मुख्यमंत्री जी ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और कोचस वासियों को एक बड़ी सौगात दी है! अब जल्द ही बाईपास निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को जाम से राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

इस बाईपास के बन जाने से न केवल क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के बनारस, कानपुर और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए भी यात्रा आसान और सुगम हो जाएगी।

मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और कोचस की जनता को इस महत्वपूर्ण विकास कार्य की हार्दिक बधाई देता हूँ!

#कोचस_बाईपास

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🇮🇳
26/01/2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🇮🇳

ज्यादा खींचकर उलझाने से बेहतर है, ढील देकर जाने देना फिर चाहे वो पतंग 🪁 हो या रिश्ता 🤝... Happy Makar Sakarti
14/01/2025

ज्यादा खींचकर उलझाने से बेहतर है, ढील देकर जाने देना फिर चाहे वो पतंग 🪁 हो या रिश्ता 🤝... Happy Makar Sakarti

13/01/2025

कोचस रोहतास:- कोचस प्रखंड से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां ओवरब्रिज निर्माण में गंभीर लापरवाही देखने को मिली है; वाहनों के सुगम आवागमन और जाम की समस्या को दूर करने के लिए कोचस में एनएचएआई द्वारा NH-319 पर एक ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन यह काम बेहद अजीब तरीके से हुआ, अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह ओवरब्रिज राष्ट्रीय-राजमार्ग 319 (एनएच) पर न बनकर सासाराम-चौसा स्टेट हाईवे 17 (एसएच) पर बना दिया गया, जिसके कारण कोचस में रोजाना भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है.

12/01/2025
12/01/2025

खुलासा --

उच्च स्तरीय बैठक में कोचस एचएस 17 पर ओवर ब्रिज बनाने का लिया गया था निर्णय?

कोचस स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ सख्या 319 में फोर लेन निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने के मामले में रैयतों को भरोसा और विश्वास का झांसा देकर सहयोग में उतरे सियासी खिलाड़ियों ने ऐसा खेल रचाया कि आम जनजीवन की चैन छीन गई । रैयतों को क्या पता था कि उनके भरोसा पर विश्वासघात का ताना बाना तैयार किया जा रहा है । जिसे वर्तमान ही नहीं बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों की जिन्दगी तबाह हो जाएगी । उनकी समस्याओं की आड़ में उन्होंने ऐसा कुचक्र रचा कि वे समस्याओं की मकड़ जाल में फंस गए ।

एनएच 319 फोरलेन का निर्माण कर रही अशोक कंपनी के सामने एनएच 319 में कोचस ओवर ब्रिज बनाने के दौरान दोनों ओर सर्विस रोड निर्माण की जगह नहीं मिली तो अधिकारी तनाव में आ गए और उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के निदेशक को पत्र लिखा । जिसमें भूमि अधिग्रहण और रैयतों की बकाया राशि भुगतान से उत्पन्न निर्माण कार्य प्रभावित होने की स्थितियों का जिक्र किया गया । लेकिन रैयतों की मांगों पर वे खरा उतरने की जगह भूमि का वर्तमान मूल्य देने से पल्ला झाड़ लिया । यहीं से सासाराम चौसा पथ में ओवर ब्रिज बनाने का ताना-बाना शुरू किया गया ।

ओवर ब्रिज निर्माण की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी में करोड़ों रुपए की राशि का कार्य करने वाले जिला के प्रभावशाली जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया । जिनके पहल पर स्टेट हाईवे 17 में ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई तथा निर्माण का निर्णय पथ निर्माण विभाग को भेजा गया । जहां पथ निर्माण मंत्री के निवास पर उक्त परिकल्पना साकार करने के लिए योजना बनाई गई । इस कार्य के लिए आकर्षक चढ़ावा चढ़ाया गया । जहां सड़क निर्माण विभाग की बैठक में एसएच 17 में ओवर ब्रिज निर्माण के लिए मोहर लगा दी गई और भूमि उपलब्ध कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया । जिसके आलोक में विभाग द्वारा भूमि उपलब्ध कराई गई ।

इस सफलता से कंपनी की बाछें खिल गई और सासाराम चौसा पथ पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया । तब अधिग्रहित भूमि के रैयत अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते रहे । लेकिन जब समस्या उत्पन्न होने लगी तब तक ऊंट पहाड़ के नीचे आ चुका था ।
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के पत्र के आलोक में मुख्य अभियंता के आदेश पर कोचस स्थित सासाराम चौंसा पथ में चौराहा के मध्य से सासाराम की ओर 530 मीटर और बक्सर की ओर 570 मीटर के अलावा सर्विस रोड और किनारे सीवरेज की जगह देने का आदेश दिया गया था । यह आदेश उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में प्राप्त हुआ था ।

12/01/2025
26/11/2024
🙏 जय छठी मैया 🙏
07/11/2024

🙏 जय छठी मैया 🙏

Address

𝐊𝐎𝐂𝐇𝐀𝐒 𝐂𝐈𝐓𝐘
Kochas
821112

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कोचस सिटी- 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐎𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐬 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कोचस सिटी- 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 𝐎𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐬:

Share