Koderma TODAY

Koderma TODAY Jhumri Telaiya Koderma News Sharing !!
(2)

तिलैया बस्ती से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार कॉल गर्ल्स सर्विस के नाम पर लड़की उपलब्ध कराने के नाम पर करता था ठगी। अपराधी तिल...
01/11/2025

तिलैया बस्ती से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार कॉल गर्ल्स सर्विस के नाम पर लड़की उपलब्ध कराने के नाम पर करता था ठगी। अपराधी तिलैया बस्ती वार्ड नंबर 2 के रहने वाले प्रकाश कुमार के रूप में हुई पहचान।
#झुमरीतिलैया
#अपराधी
#साईबर
#ठगी

30/10/2025

तिलैया थानान्तर्गत बाईक से अवैध शराब की तस्करी करते एक आरोपी शराब सहित गिरफ्तार।
कोडरमा :-अनुदीप सिंह भा०पु० से०, पुलिस अधीक्षक कोडरमा के द्वारा संपूर्ण जिला अंतर्गत विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों पर रोक लागाने एवं अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूध विधि संगत कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी को दिया गया है। इसी क्रम में तिलैया थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब के निर्माण, भंण्डारण और बिक्री के विरूध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तिलैया थाना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। अनुदीप सिंह, पुलिस अधिक्षक कोडरमा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम द्वारा तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत हथुआधारण, गझंडी के दिलिप यादव एवं सुनिल यादव द्वारा धान के खेत में अवैध रूप से भारी मात्रा में देशी महुआ शराब का भंडारण कर कोडरमा, तिलैया एवं बिहार राज्य के नवादा, राजौली में ब्रिकि करने के लिए मोटरसाईकिल हिरो डिलक्स न0 JH12Y-0537 से परिवहन किया जा रहा है। विशेष टीम द्वारा तिलैया बस्ती से गझंडी जाने वाली रोड के पास मोटरसाईकिल पर लदे अवैध महुआ शराब कुल 20 लीटर के साथ दिलिप यादव गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की सुनिल यादव के साथ मिलकर अवैध महुआ शराब का निर्माण करते हैं और अपने मोटरसाईकिल हिरो डिलक्स न० JH12Y-0537 से अन्य दिनों तरह शराब लोडकर तिलैया में बिक्री हेतु ले जा रहे थे। पूछताछ के क्रम में इसने यह भी बतलाया कि ये अपने सहयोगी सुनील यादव के साथ मिलकर तैयार किया गया महुआ शराब एक जरकीन में अपने घर के पीछे धान के खेत में छुपाकर रखे है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उसके निशानदेही पर धान के खेत से एक प्लास्टिक के जरकीन में रखे 20 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में तिलैया थाना कांड सं० 336/25 दिनांक 29.10.2025 धारा
272/274/275/292/3(5) बी०एन०एस० एवं 47 (ए) (एफ) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।अनुदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक कोडरमा ने बताया कि जिला में अवैध शराब की बिक्री, भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु पुलिस लगातार अभियान चला रही है। किसी भी कीमत पर अवैध शराब कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध शराब का निर्माण या भंडारण होते दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
गिरफतार अभियुक्तः-
1. दिलिप यादव, (उर्म 25 वर्ष) पिता-स्व० विजय यादव, साकिन हथुआधारण थाना तिलैया, जिला कोडरमा
बरामद / जप्ती :-
1. अवैध महुआ शराब – 40 लीटर
2. ब्लु रंग का प्लास्टिक के जार – 02 पीस 3. काला रंग का हिरो डिलक्स मोटरसाईकिल नं0 JH12Y-0537
छापामारी दल :-
1.पु०नि० सह थाना प्रभारी, तिलैया थाना।
2. पु०अ०नि० महादेव पाण्डेय, तिलैया थाना।
3. सशस्त्र बल, तिलैया थाना। ‎

छठ महापर्व के दौरान सक्रिय कोडरमा पुलिस-चैन स्नैचिंग में संलिप्त आठ महिलाएँ गिरफ्तार। कोडरमा :छठ महापर्व-2025 को शांतिपू...
28/10/2025

छठ महापर्व के दौरान सक्रिय कोडरमा पुलिस-चैन स्नैचिंग में संलिप्त आठ महिलाएँ गिरफ्तार।
कोडरमा :छठ महापर्व-2025 को शांतिपूर्ण रूप से संम्पन्न कराने हेतु काफी संख्य में पुरूष एवं महिला बलों की प्रतिन्युिक्ति की गयी थी। साथ ही सादे लिबास में भी बलों को प्रतिन्युिक्त किया गया था। इसी दौरान ऐसी सूचना प्राप्त हई कि पर्व के अवसर पर तिलैया बाजार के भीड-भाड वाले इलाके से महिलाऐं के आभूषणों की चोरी अज्ञात द्वारा की जा रही है। ऐसी सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा पु०नि० सह-थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम पूरी तत्परता से अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुट गयी। इसी बीच पता चला कि महतो आहरा छठ घाट से लौट रही महीला के गले से चैन स्नैचिंग की घटना हुई है। तत्पश्चात वहां प्रतिन्युिक्त अन्य बलों के अतिरिक्त उक्त टीम द्वारा आम लोगों की सहायता से कुल आठ महिलाओं को पकडा गया तथा उन सबों के पास से चोरी की गयी आभुषणों की बिकी से प्राप्त नगद रूपये बरामद किये गये तथा उनके निशानदेही पर चेन कंटिग करने में प्रयुक्त करने वाले कटर एवं कुछ आभूषण बरामद किये गये। पकडे गये उक्त महिलाओं ने अपने अपराध स्वीकारोकित बयान मे बतलायी है कि वे सभी पूर्व में सब्जी बेचने एवं कपडा फेरी करने का काम करती थी, जिस कम में सबों में एक दुसरे से जान पहचान हुई थी तथा कुछ दिनों बाद सभी भीड-भाड वाले स्थानो में महिलाओं का आभूषण की चोरी करने लगी। उक्त घटना के संदर्भ में वादी सूरज कुमार सिंह, साकिन- गुमों, तिलैया के लिखित आवेदन के आधार पर उपरोक्त पकडे गये महिलाओं जिन्होने महतो आहार छठ घाट पर सूरज कुमार सिंह, की मां के गले से सोने का चैन स्नैचिंग की थी के विरूध तिलैया थाना काण्ड संख्या-343/25, दिनांक 27/10/2025, धारा-304 (2) BNS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। झारखंड पुलिस
गिरफ्तार अभियुक्तः -
1. मोना साव (उम्र 35 वर्ष), पति रमेश साव, साकिन धनबाद रेलवे स्टेशन के नजदिक मस्जीद के पास, थाना धनबाद, जिला धनबाद।
2. सरस्वती मुदिलियार (उम्र 36 वर्ष), पति पेडमल मुदिलियार, साकिन धनबाद रेलवे स्टेशन के नजदिक मस्जीद के पास, थाना धनबाद, जिला धनबाद।
3. गंगा मुदिलियार (उम्र 40 वर्ष), पति स्व० अमन मुदिलियार, साकिन धनबाद रेलवे स्टेशन के नजदिक मस्जीद के पास, थाना धनबाद, जिला धनबाद।
4. अंजली माली (उम्र 55 वर्ष), पति स्व० जनक माली, साकिन सब्जी बाजार, थाना धनबाद, जिला धनबाद।
5. सामली दास (उम्र 40 वर्ष), पति स्व० भोलय सेर, सब्जी मंडी, पटना जिला पटना बिहार
6 . रूबी हलधर (उम्र 45 वर्ष), पति शंकर हलधर, सब्जी मंडी, पटना जिला पटना बिहार
7. शांति दास (उम्र 42 वर्ष), पति अशोक दास, साकिन बंडी थाना चिचुरा, जिला कोलकाता पं०बगाल
8. श्रेखा साव (उम्र 55 वर्ष), पति मुन्ना साव, साकिन मझुआ टोली, थाना कदम कुआँ, जिला पटना (पटना)
बरामद / जप्ती :-
1. सभी के पास से कुल 21,670/- रूपया।
2. एक पीस लोहे का बना कटर
3. एक पीस चांदी रंग का बजरंग बली का लॉकेट
4. दो पीस सोने का रंग जैसा कानबाली
सेवा ही लक्ष्य
छापामारी दलः-
1. पु०नि० सह-थाना प्रभारी श्री विनय कुमार, तिलैया थाना।
2. पु०अ०नि० देवेन्द्र उरॉव तिलैया थाना
3. सशस्त्र बल तिलैया थाना। ‎

सुप्रभात....
26/10/2025

सुप्रभात....

26/10/2025

सुप्रभात....
लोक आस्था का महापर्व छठ की बाजार झुमरीतिलैया में सज गई है फल पूजा सामग्री की जमकर लोग खरीदारी कर रहे हैं देखें वीडियो कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया से।

नहाय खाय के साथ आज से शुरू हो रहा है चार दिवसीय महापर्व छठ।
25/10/2025

नहाय खाय के साथ आज से शुरू हो रहा है चार दिवसीय महापर्व छठ।

झारखंड-बिहार सीमा पर अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार। ​आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर कोडरमा पुलिस ने झारखंड-बि...
24/10/2025

झारखंड-बिहार सीमा पर अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार।
​आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर कोडरमा पुलिस ने झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित दर्शन नाला चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में सतगावाँ थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल से 20 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।​गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चालक राहुल कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी नवादा (बिहार) का रहने वाला है। उसके पास से शराब से संबंधित कोई वैध कागजात या लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने शराब और वाहन जब्त कर सतगावाँ थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जवाहर घाट,
22/10/2025

जवाहर घाट,

तिलैया थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, चोरी का सामान बरामद।पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को  सूचना मिली कि तिलैया थाना के म...
22/10/2025

तिलैया थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, चोरी का सामान बरामद।
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को सूचना मिली कि तिलैया थाना के मामले (सं। 327/25) में सूरज कुमार पर अपने घर से सोने-चाँदी के जेवरात चुराने का आरोप है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने 12 घंटे के भीतर सूरज कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया तथा उनके निशानदेही पर चोरी के आभूषण बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. शुभम कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता संजय वर्मा, आजाद मुहल्ला, तिलैया ।
2. सूरज कुमार सहनी (उम्र 25 वर्ष), पिता स्व. सियाराम सहानी, आजाद मुहल्ला, तिलैया।
बरामद सामान:
1. सोने के रंग का (02) पीस जितिया।
2. चांदी का रंग का (01) सिक्का।
पुलिस छापामारी दल:
1. विनय कुमार, सह थाना प्रभारी तिलैया।
2. पु.अ.नि. सच्चिदानन्द सिंह, तिलैया थाना।
3. सशस्त्र बल, तिलैया थाना।
अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

सस्ता और जुगाड़ टेक्नोलॉजि हमेशा जानलेवा साबित होती है।
22/10/2025

सस्ता और जुगाड़ टेक्नोलॉजि हमेशा जानलेवा साबित होती है।

सुप्रभात...
22/10/2025

सुप्रभात...

जगह का अनुमान लगाईये झुमरीतिलैया में यह तस्वीर कहाँ की है.....?
21/10/2025

जगह का अनुमान लगाईये झुमरीतिलैया में यह तस्वीर कहाँ की है.....?

Address

Kodarma

Telephone

+919471366060

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Koderma TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share