28/10/2025
छठ महापर्व के दौरान सक्रिय कोडरमा पुलिस-चैन स्नैचिंग में संलिप्त आठ महिलाएँ गिरफ्तार।
कोडरमा :छठ महापर्व-2025 को शांतिपूर्ण रूप से संम्पन्न कराने हेतु काफी संख्य में पुरूष एवं महिला बलों की प्रतिन्युिक्ति की गयी थी। साथ ही सादे लिबास में भी बलों को प्रतिन्युिक्त किया गया था। इसी दौरान ऐसी सूचना प्राप्त हई कि पर्व के अवसर पर तिलैया बाजार के भीड-भाड वाले इलाके से महिलाऐं के आभूषणों की चोरी अज्ञात द्वारा की जा रही है। ऐसी सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा पु०नि० सह-थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम पूरी तत्परता से अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुट गयी। इसी बीच पता चला कि महतो आहरा छठ घाट से लौट रही महीला के गले से चैन स्नैचिंग की घटना हुई है। तत्पश्चात वहां प्रतिन्युिक्त अन्य बलों के अतिरिक्त उक्त टीम द्वारा आम लोगों की सहायता से कुल आठ महिलाओं को पकडा गया तथा उन सबों के पास से चोरी की गयी आभुषणों की बिकी से प्राप्त नगद रूपये बरामद किये गये तथा उनके निशानदेही पर चेन कंटिग करने में प्रयुक्त करने वाले कटर एवं कुछ आभूषण बरामद किये गये। पकडे गये उक्त महिलाओं ने अपने अपराध स्वीकारोकित बयान मे बतलायी है कि वे सभी पूर्व में सब्जी बेचने एवं कपडा फेरी करने का काम करती थी, जिस कम में सबों में एक दुसरे से जान पहचान हुई थी तथा कुछ दिनों बाद सभी भीड-भाड वाले स्थानो में महिलाओं का आभूषण की चोरी करने लगी। उक्त घटना के संदर्भ में वादी सूरज कुमार सिंह, साकिन- गुमों, तिलैया के लिखित आवेदन के आधार पर उपरोक्त पकडे गये महिलाओं जिन्होने महतो आहार छठ घाट पर सूरज कुमार सिंह, की मां के गले से सोने का चैन स्नैचिंग की थी के विरूध तिलैया थाना काण्ड संख्या-343/25, दिनांक 27/10/2025, धारा-304 (2) BNS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। झारखंड पुलिस
गिरफ्तार अभियुक्तः -
1. मोना साव (उम्र 35 वर्ष), पति रमेश साव, साकिन धनबाद रेलवे स्टेशन के नजदिक मस्जीद के पास, थाना धनबाद, जिला धनबाद।
2. सरस्वती मुदिलियार (उम्र 36 वर्ष), पति पेडमल मुदिलियार, साकिन धनबाद रेलवे स्टेशन के नजदिक मस्जीद के पास, थाना धनबाद, जिला धनबाद।
3. गंगा मुदिलियार (उम्र 40 वर्ष), पति स्व० अमन मुदिलियार, साकिन धनबाद रेलवे स्टेशन के नजदिक मस्जीद के पास, थाना धनबाद, जिला धनबाद।
4. अंजली माली (उम्र 55 वर्ष), पति स्व० जनक माली, साकिन सब्जी बाजार, थाना धनबाद, जिला धनबाद।
5. सामली दास (उम्र 40 वर्ष), पति स्व० भोलय सेर, सब्जी मंडी, पटना जिला पटना बिहार
6 . रूबी हलधर (उम्र 45 वर्ष), पति शंकर हलधर, सब्जी मंडी, पटना जिला पटना बिहार
7. शांति दास (उम्र 42 वर्ष), पति अशोक दास, साकिन बंडी थाना चिचुरा, जिला कोलकाता पं०बगाल
8. श्रेखा साव (उम्र 55 वर्ष), पति मुन्ना साव, साकिन मझुआ टोली, थाना कदम कुआँ, जिला पटना (पटना)
बरामद / जप्ती :-
1. सभी के पास से कुल 21,670/- रूपया।
2. एक पीस लोहे का बना कटर
3. एक पीस चांदी रंग का बजरंग बली का लॉकेट
4. दो पीस सोने का रंग जैसा कानबाली
सेवा ही लक्ष्य
छापामारी दलः-
1. पु०नि० सह-थाना प्रभारी श्री विनय कुमार, तिलैया थाना।
2. पु०अ०नि० देवेन्द्र उरॉव तिलैया थाना
3. सशस्त्र बल तिलैया थाना।