Bihar & Jharkhand Digital News

Bihar & Jharkhand Digital News बिहार झारखंड के खबरों का संगम
जो दूसरों का भला करने वाले के लिए भगवान भला करते हैं

 #गिरिडीहबहुत ही दुखद घटना घटी है, भयंकर बारिश हो रही थी और बच्चा 2 साल का अपने परिवार के साथ जा रहा था इस दौरान बारिश स...
20/09/2025

#गिरिडीहबहुत ही दुखद घटना घटी है, भयंकर बारिश हो रही थी और बच्चा 2 साल का अपने परिवार के साथ जा रहा था इस दौरान बारिश से बचने के लिए साइड ले रहा था नाले में गिर गया 3 घंटे हो चुके हैं कोई अता पता नहीं चल पा रहा है तोड़फोड़ जारीहै,
गांधी चौक स्थित नाले के तेज बहाव में बह गया बच्चा, खोजबीन में जुटी प्रशासन
#नगरनिगम वालों की बड़ी लापरवाही

20/09/2025

BPSC TRE-4 में सीट नहीं बढ़ेगी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा बयान, कहा - जितनी सीटों पर बहाली संभव, उतनी ही होगी, जल्द होगी TRE-5 परीक्षा.महा आंदोलन की तैयारी जरूरी है प्रचंड महा महा आंदोलन

20/09/2025

आकस्मिक बिजली गिरने से एक की मौ/त,गांव में छाया मातम* नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कहुआरा गांव के माया बीघा टोला का है, जहां खेत में शौच करने गए युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौ/त हो गयी, मृतक की पहचान विशुन मांझी के 40 वर्षीय पुत्र बुंदेल मांझी के रूप में की गई हैं

20/09/2025

दरभंगा जिले के जाले प्रखण्ड के मुरेठा गांव में तलाब में डूबने से 3 बच्चियों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है।

20/09/2025
 #बिहारशरीफ के कटरा पर खराब सड़क के कारण पलटी इ-रिक्शा (टोटो) पर सवार गिरने से हुई एक वृद्ध की मौत से मचा कोहराम , मृतक ...
20/09/2025

#बिहारशरीफ के कटरा पर खराब सड़क के कारण पलटी इ-रिक्शा (टोटो) पर सवार गिरने से हुई एक वृद्ध की मौत से मचा कोहराम , मृतक पक्की तालाब निवासी टोटो से घर आ रहे थे ,
इसी को कहते हैं स्मार्ट सिटी और यह बात सिर्फ कटरा पर खानकाह कोना सराय अखाड़ा रोड की नहीं है हकीकत तो यह है कि स्मार्ट सिटी ने बिहार शरीफ को दो भागों में बांट रखा है एक एरिया को खूबसूरत बनवाओ और दूसरे एरिया को उसके हालात पर छोड़ दो
अब आप ही बताओ इस मौत का असली जिम्मेदार कौन हैं

20/09/2025

राहुल गांधी जिंदाबाद 🤷

आज 20 सितम्बर को ग्रैंड कोर्ड लाइन की 07 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल होकर चलेगी।1️⃣:- 12260 बीकानेर-सियालदह दू...
20/09/2025

आज 20 सितम्बर को ग्रैंड कोर्ड लाइन की 07 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल होकर चलेगी।

1️⃣:- 12260 बीकानेर-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस।
2️⃣:- 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस।
3️⃣:- 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस।
4️⃣:- 12988 अजमेर सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
5️⃣:- 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू।
6️⃣:- 22303 हावड़ा-गया वन्दे भारत एक्सप्रेस।
7️⃣:- 09438 सियालदह-गांधीधाम स्पेशल

Reason:- ग्रैंड कोर्ड लाइन पर पब्लिक द्वारा आंदोलन किये जाने के कारण।

20/09/2025

#गया:बिहार के पड़ोसी राज्य #झारखंड के #पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर कोइरी आदिवासी संघ के नेतृत्व में आरक्षण की मांग को लेकर सुबह से रेल चक्का जाम जारी है. इस आंदोलन के कारण गया, #कोडरमा, #धनबाद, #हावड़ा और #रांची की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

गया स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल:सुबह सात बजे के बाद धनबाद की ओर से आने वाली कोई भी ट्रेन गया स्टेशन नहीं पहुंची, जिससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. यात्री घंटों से ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. पितृपक्ष मेले के दौरान आए हजारों तीर्थयात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

20/09/2025

लग रहा है भगवान इस बार काफी नाराज हैं वारिसलीगंज से भयंकर बिजली लगातार कड़क रही है रह रहकर, हमने तो आज तक ऐसा नहीं देखा

20/09/2025

Address

Kodarma
825410

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar & Jharkhand Digital News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category