Bihar & Jharkhand Digital News

Bihar & Jharkhand Digital News बिहार झारखंड के खबरों का संगम
जो दूसरों का भला करने वाले के लिए भगवान भला करते हैं

28/07/2025

#गया में 5 साल की बच्ची से 14 वर्षीय नाबालिग ने किया दुष्कर्म, फिर कर दी हत्या...

#बिहार में गया के #डोभी थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर् किया और उसका गला दबाकर हत्या कर दी , पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ डोभी के पीपरघटी बाजार दवा लेने गई थी। दवा लेने के बाद उसकी बड़ी बहन तो घर लौट गई। लेकिन बच्ची शाम तक घर नहीं पहुंची। इसके बाद बड़ी बहन ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की। परिजन नर्सरी के खंडरनुमा शौचालय पहुंचे, जहां बच्ची मृत अवस्था में मिली। घटना शनिवार की है , घटना की सुचना मिलते ही गया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद गांव के ही एक 14 वर्षीय नाबालिग को दुष्कर्म के आरोप में कस्टडी में लिया और आरोपी नाबालिग के कपड़ों को जांच के लिए भेज दिया।


Bihar & Jharkhand Digital News

तीनो मिल गए …🔱 BIG : पहलगाम हमले का  मास्टरमाइंड अ।तंकी मूसा  को  ' #ऑपेरशनमहादेव'  में  भारतीय सेना  ने मारा।🔥🔱
28/07/2025

तीनो मिल गए …🔱 BIG : पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड अ।तंकी मूसा को ' #ऑपेरशनमहादेव' में भारतीय सेना ने मारा।🔥🔱

रुआबांधा भिलाई के एक युवक की पुरी के समुद्र में डूबने से मौत हो गई। घटना 27 जुलाई की है जब युवक मंदिर दर्शन के बाद पुरी ...
28/07/2025

रुआबांधा भिलाई के एक युवक की पुरी के समुद्र में डूबने से मौत हो गई। घटना 27 जुलाई की है जब युवक मंदिर दर्शन के बाद पुरी बीच पर नहाने पहुंचा। इस दौरान तेज लहरों ने उसे अंदर खींच लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद तट रक्षक टीम की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया। सोमवार को रिसाली के मुक्तिधाम में युवक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भिलाई का रहने वाला शख्स

मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के रिसाली नगर निगम रूआबांधा वार्ड क्रमांक -3 का निवासी मुकेश गुप्ता (26) ओडिश के पुरी भगवान जगन्नाथ दर्शन के लिए गया था। 27 जुलाई को मुकेश गुप्ता अपने साथियों के साथ पुरी पहुंचा। भगवान के दर्शनों के बाद वह बीच पर समुद्र में नहाने पहुंचा।

इस दौरान समुद्र की तेज लहरों ने उसे अपनी तरफ खींच लिया और डूबने से मुकेश गुप्ता की मौत हो गई है। पुरी तट पर मौजूद तट रक्षकों की टीम ने उसके शव को बाहर निकाला। वहीं, घटना की सूचना के बाद रुआबांधा भिलाई में उनके परिवार में मातम का माहौल है। युवक का शव रुआबांधा भिलाई लाया जा रहा है। सोमवार को रिसाली के मुक्तिधाम में युवक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सावन की तीसरी  #सोमवारी  #बाबाधाम मंदिर में 5 लाख भक्तों का भीड़
28/07/2025

सावन की तीसरी #सोमवारी #बाबाधाम मंदिर में 5 लाख भक्तों का भीड़

28/07/2025

म्युचुअल ट्रांसफर आर्डर रिलीज 30 जुलाई तक विद्यालय में करेंगे योगदान

  :-  #नवादा जिले के  #हिसुआ में अपराधी बेलगाम पुलिस  #प्रशासन को  #चुनौती देते हुए  #जेवर_दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने  ...
28/07/2025

:- #नवादा जिले के #हिसुआ में अपराधी बेलगाम पुलिस #प्रशासन को #चुनौती देते हुए #जेवर_दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने #नगदी समेत लगभग 05 लाख रुपए का जेवर #चुराया । घटना #सीसीटीवी में कैद।

सबको सब कुछ नहीं मिल जाता किसी को कुछ मिलता तो किसी को कुछ और इस कुछ के ख्वाब से अपने हिस्से की खुशी के नाम पर लोग जिंदग...
28/07/2025

सबको सब कुछ नहीं मिल जाता किसी को कुछ मिलता तो किसी को कुछ और इस कुछ के ख्वाब से अपने हिस्से की खुशी के नाम पर लोग जिंदगी जीते हैं और खुश होते हैं।
हर इंसान की कहानी होती है किसी को अपने हिसाब से जज करना उचित नहीं आप अपनी सोच और जरूरत के हिसाब से कम कर रहे हैं तो आपके सामने वाला अपनी सोच और जरूरतों के हिसाब से
इसलिए सामने वाले इंसान से हिसाब लेना छोड़ें क्योंकि जिंदगी में जो भी आया है वह यूं ही खाली वक्त नहीं गुजार सकता

निष्कर्ष _
सब कुछ एक साथ एक वक्त पर आपको नहीं मिलता
क्या ख्वाब क्या जिंदगी ❣️
डिविडेंड वाले स्टॉक को खरीदिए हर महीने आपके अकाउंट में धन आते

🚨71,000 करोड़ का हिसाब कौन देगा?  पूछ रहा है: पैसे कहाँ गए? सरकार चुप है!न कागज़, न प्रमाण पत्र, न हिसाब! बस घोटाला पर घ...
28/07/2025

🚨71,000 करोड़ का हिसाब कौन देगा?

पूछ रहा है: पैसे कहाँ गए? सरकार चुप है!
न कागज़, न प्रमाण पत्र, न हिसाब!
बस घोटाला पर घोटाला!

27/07/2025

#महिला को किराये पर घर देना पड़ा महंगा।

_गयाजी जिले के डोभी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात घर में अकेली रहने वाली विधवा महिला की ला//श मिली है। हाथ-पैर बंधे हुए थे। घर में सामान भी बिखरा हुआ था। आशंका है कि लु//टपाट के बाद महिला की ह/त्या कर दी गई है।

_मृ/तका चमेली देवी (55) है। बताया जा रहा कि 2 महीने पहले ही चमेली ने एक दंपती को किराए पर रखा था। दंपती का एक बच्चा भी है। किराएदार चतरा मोड़ पर ठेला लगाकर खाने-पीने का सामान बेचता है। वारदात के बाद से दंपती घर में नहीं है। आशंका जताई जा रही कि किराएदार ने ही वार/दात को अंजाम दिया है। घटना डोभी थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास की है।_

*👉मां ने फोन नहीं उठाया, बेटे ने पड़ोसियों से दरवाजा खोलवाया*

_मृ/तका चमेली देवी के 3 बच्चे हैं। 2 बेटियां और एक बेटा है। बेटा शिवम कुमार पुणे में नौकरी करता है। बेटियां ससुराल में रहतीं हैं। चमेली अपने घर में अकेले ही रहतीं थीं।_

_रविवार सुबह जब पुणे से शिवम ने मां को फोन किया, पर फोन किसी ने रिसीव नहीं किया। कई बार कोशिश के बाद जब संपर्क नहीं हुआ, तो शिवम ने दोपहर बाद पड़ोसी को फोन कर मां की खोज खबर लेने को कहा। पड़ोसी ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है। इस पर शिवम ने उन्हें ताला तो/ड़कर अंदर देखने को कहा।_

_पड़ोसियों ने जब दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देख सन्न रह गए। चमेली देवी का श/व जमीन पर पड़ा था। डोभी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। एफएसएल टीम को बुलाया। श/व को पोस्/टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया।_

Vivek Thakur -नवादा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत हिसुआ में शुक्रवार रात्रि को कुछ हथियारबंद युवकों ने व्यवसाई नवीन कुमार जी एव...
27/07/2025

Vivek Thakur -नवादा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत हिसुआ में शुक्रवार रात्रि को कुछ हथियारबंद युवकों ने व्यवसाई नवीन कुमार जी एवं उनके भाई नीरज कुमार जी पर हमला किया था, जिसमें नीरज कुमार जी जख्मी हो गए थे।

इस घटना को लेकर लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में था। नवादा जिला प्रशासन पूरी तत्परता से मामले की जांच कर रही है। अपराधी चाहे कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।

साथ ही हिसुआ शहर में दो पुलिस पिकेट (महादेव मोड़ एवं इंटर विद्यालय के निकट) का भी जिला पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है।

संयोग कहें या कुछ और क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव के ठीक पहले इस तरह की घटनाओं में इतना इजाफा होना, कहीं न कहीं राज्य सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश की जा रही है। चाहे पटना का खेमका हत्याकांड हो या पारस अस्पताल में मर्डर वाला मामला हो, आरोपी विशेष तबके का ही है। पूर्व में भी चुनाव से पूर्व इस प्रकार की साजिश रची जाती रही है। इसलिए वर्तमान में आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि विपक्ष किसी भी हद को पार कर सकती है।

Address

Kodarma

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar & Jharkhand Digital News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category