28/07/2025
#गया में 5 साल की बच्ची से 14 वर्षीय नाबालिग ने किया दुष्कर्म, फिर कर दी हत्या...
#बिहार में गया के #डोभी थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर् किया और उसका गला दबाकर हत्या कर दी , पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ डोभी के पीपरघटी बाजार दवा लेने गई थी। दवा लेने के बाद उसकी बड़ी बहन तो घर लौट गई। लेकिन बच्ची शाम तक घर नहीं पहुंची। इसके बाद बड़ी बहन ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की। परिजन नर्सरी के खंडरनुमा शौचालय पहुंचे, जहां बच्ची मृत अवस्था में मिली। घटना शनिवार की है , घटना की सुचना मिलते ही गया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद गांव के ही एक 14 वर्षीय नाबालिग को दुष्कर्म के आरोप में कस्टडी में लिया और आरोपी नाबालिग के कपड़ों को जांच के लिए भेज दिया।
Bihar & Jharkhand Digital News