PAWAN KUMAR journalist

PAWAN KUMAR journalist DESHPRAN NEWSPAPER

17/09/2025

रांची पटना मुख्य मार्ग झुमरी तिलैया में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, कार चालक हुआ घायल.....
#देशप्राण #

13/09/2025

झारखंड शिक्षा परियोजना,कोडरमा के अंतर्गत पीएम श्री परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में, आज शिक्षक अभिभावक बैठक की आयोजन किया गयाl जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री महिला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार सह सांसद कोडरमा श्रीमति अन्नपूर्णा देवी जी विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक श्रीमति नीरा यादव जी, माननीय उपायुक्त महोदय , एस डीओ मैडम कोडरमा,जिला शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा, जिला शिक्षा अधीक्षक कोडरमा ,साथ ही शिक्षा विभाग के पदाधिकारी कर्मीगण एवं अभिभावकगण मीडिया बंधु एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए!
#देशप्राण

13234 दानापुर–राजगीर–कोडरमा एक्सप्रेस दानापुर से सुबह 6.50 बजे खुलेगी, राजगीर होकर दोपहर 1.55 बजे कोडरमा पहुंचेगी 13233 ...
13/09/2025

13234 दानापुर–राजगीर–कोडरमा एक्सप्रेस दानापुर से सुबह 6.50 बजे खुलेगी, राजगीर होकर दोपहर 1.55 बजे कोडरमा पहुंचेगी 13233 कोडरमा–राजगीर–दानापुर एक्सप्रेस कोडरमा से दोपहर 2.40 बजे प्रस्थान करेगी।

राजगीर होकर रात 9.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस दौरान गझंडी, गुरपा, पहाड़पुर, तिलैया, नातेश्वर, राजगीर, नालंदा, पावापुरी, बिहारशरीफ, रहुई रोड, वेना, हरनौत, बख्तियारपुर, करौटा, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहिब, गुलजारबाग, राजेंद्र नगर व पटना जंक्शन में ठहराव होगा।
#देशप्राण #

28/08/2025

कोडरमा सदर अस्पताल अपने पुत्री का इलाज करने पहुंचे महिला का बीती रात्रि दो मोबाइल फोन की हुआ चोरी, मामले को लेकर महिला ने कोडरमा थाने में सौंपा आवेदन.....

 #देशप्राण कोडरमा 26 अगस्त
26/08/2025

#देशप्राण कोडरमा 26 अगस्त

 #हरतालिका तीज पर क्या है सरगी का शुभ मुहूर्त? जानें महत्व और पूजन विधिHartalika Teej 2025: हरतालिका तीज 2025 का व्रत 26...
25/08/2025

#हरतालिका तीज पर क्या है सरगी का शुभ मुहूर्त? जानें महत्व और पूजन विधि
Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज 2025 का व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा, जो भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को आता है। यह व्रत विवाहित महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है और निर्जला रखा जाता है। इस दिन महिलाएं सूर्योदय होने से पहले सरगी ग्रहण कर सकती हैं।26 अगस्त यानी कल सरगी का शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 12 मिनट तक रहने वाला है।

 #शानदार जबरदस्त  #राज इंटरनेशनल स्कूल को ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान #विद्यालय की निदेशक संपा सिंह को दिल्ली ...
25/08/2025

#शानदार जबरदस्त
#राज इंटरनेशनल स्कूल को ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान
#विद्यालय की निदेशक संपा सिंह को दिल्ली में सम्मनित किया गया
#जानदार_शानदार_जबरदस्त

 #बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
25/08/2025

#बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

सिविल सर्जन सभागार, कोडरमा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ...
25/08/2025

सिविल सर्जन सभागार, कोडरमा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत चयनित प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को उनके शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान (TOFI) घोषित करने की प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।

साफ सफाई ,मार्गों एवं नाली मरम्मती को लेकर पूजा समिति के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापनसमय से होगी पूजा स्थलों के मार्गों की मर...
25/08/2025

साफ सफाई ,मार्गों एवं नाली मरम्मती को लेकर पूजा समिति के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन
समय से होगी पूजा स्थलों के मार्गों की मरम्मत,प्रकाश व्यवस्था व सफाई:नगर प्रशासक

श्रीमती शीतल उषा किरण कन्डीर, अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी, सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी कोडरमा के आकस्मिक मृत्यु से पू...
25/08/2025

श्रीमती शीतल उषा किरण कन्डीर, अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी, सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी कोडरमा के आकस्मिक मृत्यु से पूरा समाहरणालय परिवार मर्माहत है। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु उप विकास आयुक्त रवि जैन के नेतृत्व में जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने 02 मिनट मौन धारण किया गया। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला समेत पदाधिकारी और कर्मीगण मौजूद रहे।

25/08/2025

#जानदार_शानदार_जबरदस्त
#राजद #लोजपा जैसी पार्टी को छोड़ #आपकी_विकास_पार्टी में शामिल हुए कई #नेता।
#मास्टर स्ट्रोक Sher Gulam Mustafa
# gulam mustafa

Address

Kodema
Koderma
825410

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PAWAN KUMAR journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category