09/07/2023
जय हिन्द सर
Adhoc 715-B (27 BN) coy पंचायत चुनाव West Bengal में चुनाव ड्यूटी हेतु डिप्लॉय है।
बूथ संख्या- 4,5,6 - Hatisala raypara primary school पर एक सेक्शन बूथ ड्यूटी हेतु तैनात किया गया था।
आज दिनांक 08/07/23 को समय लगभग 1020 बजे वोटिंग सुचारू रूप से चल रही थी उसी दौरान पब्लिक के द्वारा अचानक हंगामा कर दिया गया और देशी बम पब्लिक के बीच में और जवान के उपर फेकने लगे। बूथ गेट पर खड़े जवान के पास भी एक बम फेंका और हथियार से फायर भी किया और जवान के हथियार को छिनने लगा व अपने व पब्लिक के जान व हथियार का खतरे को देखते हुए और भीड़ को काबू करने के लिए जवान को हवा में फायर करना पड़ा। जिसमे दो जवान ने अपने व्यक्तिगत हथियार से कुल 17 राउंड फायर ( 05 राउंड 5.56mm , 12राउंड 7.62mm) किया। इस फायरिंग के दौरान किसी भी सिविल व्यक्ति या जवान को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी है।
फायर करने वाले जवान का नाम-
1-CT/ GD Hardee Singh jasrotia
7.62mm -12 round fire
2- CT/CT Vivek Kumar yadav
5.56mm - 05 round fire
इस घटना को फोन के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी , पुलिस QRT को सूचित किया गया लेकिन कोई भी मौके पर नही आया । मेरे द्वारा एसपी सर को कई बार फोन किया गया लेकिन फोन नही रिसीव किया हर बार फोन काट दिया गया।
मैं QRT लेकर मौके पर पहुंचा और situation को तत्काल काबू में किया और वोटिंग को शुरू कराया लेकिन कुछ समय बाद पुन बूथ परिसर के बाहर करीब 20 देशी बम फायर किया गया और वोटिंग को बाधित किया गया और पीठाशीन अधिकारी वोटिंग को अभी नहीं शुरू कर रहे है।
कुछ समय के बार श्री पंकज कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ad-hoc Comdt -715 मौके पर पहुंचे और वहा की situation की जानकारी लिए।
अभी तक कोई भी पुलिस अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है।
बम गिरने के बाद पब्लिक में भगदड मच गई वहा उपस्थित पब्लिक को बूथ के अंदर सुरक्षित किया गया। बम फायर से कई पब्लिक को चोट पहुंची है। एरिया सर्च के दौरान एक 5.56mm OFV 2018 का जिंदा राउंड भी प्राप्त हुआ। पब्लिक ने बताया कि देशी कट्टा में प्रयोग करते है और भागने के क्रम में गिर गया होगा।