03/11/2025
इंशाअल्लाह! दिनांक 03 नवंबर 2025 (सोमवार) को बहादुरगंज, बलरामपुर, बरारी, और अमौर विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करूँगा।
आप तमाम सीमांचल वासियों से गुज़ारिश है कि इस जनसभा में ज़रूर शिरक़त करें और AIMIM पार्टी का साथ दें, जो आपके हक़, इंसाफ़ और तरक़्क़ी की लड़ाई लड़ रही है।