
05/02/2025
बीकानेर
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने के ऐलान का मामला,
सीएम भजनलाल शर्मा से देवीसिंह भाटी की हुई जयपुर में मुलाकात,
सभी मुद्दों पर भाटी को सीएम ने दिया आश्वासन,
सीएमआर में वार्ता के बाद सहमति की भी खबर,
वही सभी मुद्दों को लेकर अधिकारियों को सीएम द्वारा निर्देश की भी खबर,
किसानो को मिलने वाले पानी,फसल ख़रीद और एक पुलिस अधिकारी के लगातार बीकानेर में पदस्थापित होने सहित कई मुद्दों पर रखी बात,
भाटी ने सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने का किया था ऐलान,
विधायक अंशुमान सिंह भाटी भी रहे साथ मौजूद
वही मामले को लेकर बीजेपी नेता रामकिशन आचार्य,जयवीर सिंह भाटी सहित कई नेता दिखे सक्रिय