12/10/2025
Big breaking ll वर्धमान स्टेशन पर अफरातफरी, सात यात्री घायल
पश्चिम बंगाल के वर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार (12 अक्टूबर, 2025) को बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अफरातफरी मच गई। दरअसल, एक साथ कई ट्रेनों के आने से लोग जल्दबाजी में चढ़ने-उतरने लगे, जिससे फूट ओवरब्रिज पर अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर दबाव बढ़ने से कई यात्री गिर पड़े, जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।