XNI TV

XNI TV Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from XNI TV, Digital creator, Dankuni, KOLKATA.

नमस्कार, आप देख रहे हैं XNI TV – जहाँ हर खबर का होता है एक्स-रे।
राजनीतिक घटनाएं हों या लोकल अपराध, हम लाते हैं खबरें साफ़, सटीक और बेबाक अंदाज़ में।
XNI TV – सच की परख, हर दिन।"

01/07/2025

Election commission के द्वारा नई वोटर आईडी कार्ड में जुड़ने हेतु जो प्वाइंट जुड़ा गया है उसे संदर्भ में कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम द्वारा प्रेस ब्रीफ

01/07/2025

भूख इतना था कि सीधे बकरी को निगल गया । जब बेचैनी और परेशानी बढ़ी तो उगलना बेहतर समझा । वीडियो उत्तर प्रदेश के बलरामपुर इलाके की बताई जा रही है ।

आर्टिकल संख्या 12बिहार के बर्बादी में सबसे बड़ा योगदान किसका ? अगर कोई पूछे कि बिहार को सबसे ज़्यादा नुकसान किसने पहुँचा...
01/07/2025

आर्टिकल संख्या 12
बिहार के बर्बादी में सबसे बड़ा योगदान किसका ?
अगर कोई पूछे कि बिहार को सबसे ज़्यादा नुकसान किसने पहुँचाया, तो सबसे पहले नाम आएगा जगन्नाथ मिश्रा का और फिर लालू यादव का। एक ज़माने में बिहार पूरे देश में सबसे ज़्यादा चीनी का उत्पादन करता था — करीब 34 से 35 प्रतिशत। आज वही बिहार 1% से भी कम उत्पादन कर रहा है।

बिहार में पहले 30 से ज्यादा चीनी मिलें, जूट फैक्ट्री, कागज़ की फैक्ट्रियाँ और तमाम उद्योग थे, जो हज़ारों लोगों को रोज़गार देते थे। लेकिन इन नेताओं की लापरवाही, भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति ने सबकुछ बंद करवा दिया।

इसमें वामपंथियों का भी बड़ा हाथ रहा, जो आए दिन फैक्ट्री में हड़ताल कर के बैठ जाया करते थे। फैक्ट्री मालिकों को 3 तरह के नुकसान का सामना करना पड़ता था। पहला मजदूरों की हड़ताल के कारण काम ठप, दूसरा रंगदारी, तीसरा बिजली की आपूर्ति।

नतीजा धीरे धीरे फैक्ट्री दूसरे राज्यों में शिफ्ट होने लगी और पिछले 50 सालों में बिहार में ना तो रोज़गार बढ़ा, ना ही उद्योग। हालत यह है कि बिहार के नौजवानों को मज़बूरी में रोज़ी-रोटी के लिए दिल्ली, पंजाब, मुंबई और सूरत जैसे शहरों में मजदूरी करनी पड़ रही है।

सवाल यह है कि इतने सालों तक सत्ता में रहने वाले नेताओं ने सिर्फ़ बिहार को लूटा अब तक का नुकसान कौन भरेगा ?

30/06/2025

SSC New Scam - 30 हजार दो तब मेडिकल , पुलिस रिपोर्ट और जोइनिंग लेटर दूंगा - Education Council फिर से कटमनी
XNI TV Suvendu Adhikari Mamta Benerjee TMC SSC SCAM KOLKATA

29/06/2025

Dankuni में कोलकाता गैंगरेप कांड को लेकर भाजपा का सड़क जाम ,बंगाल अब महिलाओं के लिए नरक बन गया है - BJP, बंगाल में अब योगी बाबा के बुलडोज़र की बहुत जरुरत है - ममता से BJP ने मांग की

29/06/2025

Dankuni में ट्रक के धक्के ने हाईवे को दूध से नहलाया ,आरोपी ड्राइवर आरिफ पुलिस के हिरासत में , मिल्क वैन के गाड़ी में 280 लीटर दूध लोड था , कोलकाता में डेलिवेरी देना था.

कोलकाता गैंगरेप मामले में TMC नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष का बड़ा बयान - महिलाओं के लिए बंगाल सबसे सुरक्षित राज्य है ।
29/06/2025

कोलकाता गैंगरेप मामले में TMC नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष का बड़ा बयान - महिलाओं के लिए बंगाल सबसे सुरक्षित राज्य है ।

29/06/2025

कोलकाता गैंगरेप
मामले में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है ।
दक्षिण कोलकाता स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. रविवार को कोलकाता पुलिस ने पुष्टि की कि कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पीड़िता के आरोपों की पुष्टि करती है. 25 जून को दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक की सात घंटे की रिकॉर्डिंग से साफ हो गया है कि पीड़िता को जबरन कॉलेज परिसर में स्थित गार्ड के कमरे में ले जाया गया था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फुटेज में तीनों आरोपियों, पीड़िता और सुरक्षा गार्ड की गतिविधियां स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं. एक जांच अधिकारी ने पीटीआई को बताया, CCTV फुटेज में जो दिख रहा है, उससे छात्रा की शिकायत की पुष्टि होती है। अब हम इन फुटेज की बारीकी से जांच कर रहे हैं.

जांच अधिकारियों ने कॉलेज परिसर में तीन प्रमुख स्थानों छात्र संघ कक्ष, शौचालय, और गार्ड का कमरा से अहम सबूत जुटाए हैं. घटनास्थल से बाल, अज्ञात तरल पदार्थ से भरी बोतलें, और एक हॉकी स्टिक बरामद की गई है, जिसे कथित तौर पर पीड़िता को डराने के लिए इस्तेमाल किया गया था. हर स्थान पर संघर्ष के निशान मिले हैं, जो पीड़िता की गवाही को मजबूत करते हैं। सभी बरामद वस्तुओं को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

29/06/2025

कोलकाता गैंगरेप
मामले में भाजपा श्रीरामपुर संगठन द्वारा अभी Dankuni में TMC सरकार के खिलाफ सड़क अवरोध किया गया । सीधी लाइव तस्वीरें XNI टीवी के फेसबुक पर ।

28/06/2025

भारत ने अब आसमान में रच दिया इतिहास
प्रधानमंत्री मोदी और अंतरिछ बैज्ञानिक सुधांशु शुक्ला की सीधी बातचीत

Address

Dankuni
Kolkata
700012

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when XNI TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to XNI TV:

Share