Maurya News18 West Bengal

Maurya News18 West Bengal West bengal Updated News

28/09/2025

दिल्ली में बंगाली समाज के लोग दुर्गा पूजा कितना धूमधाम से मनाते हैं देखिए Live

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशा ताई को जन्म दिन की बधाई दी है ।Mamata Banerjee
08/09/2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशा ताई को जन्म दिन की बधाई दी है ।
Mamata Banerjee

 #बॉलीवुड_का ये  #फिल्म द बंगाल फाइल्स : विवादों में रही पर चल ना सकी।     खबरें विस्तार से : द बंगाल फाइल्स  : तीन दिन ...
08/09/2025

#बॉलीवुड_का ये #फिल्म द बंगाल फाइल्स : विवादों में रही पर चल ना सकी।

खबरें विस्तार से :

द बंगाल फाइल्स : तीन दिन बीतने के बाद भी फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। द बंगाल फाइल्स एक बड़ी फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका बजट लगभग 50 करोड़ रुपये है, लेकिन रिलीज़ के तीन दिन में फिल्म ने सिर्फ 6.65 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। अगर कलेक्शन में उछाल नहीं आया, तो यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो सकती है।

बतादें कि विवेक_अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स रिलीज से पहले काफी चर्चाओं में थी। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गए थे। विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ कई जगहों पर FIR भी दर्ज हुई थी।

विवादों की वजह से फिल्म काफी सुर्खियों में रही और इसी कारण फिल्म का फ्री में प्रमोशन भी हो गया। विवाद के वजह से चर्चाओं में रहने के चलते माना जा रहा था कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

#विवेक_अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अनुपम खेर, शाश्वत चटर्जी और नमाशी चक्रवर्ती स्टारर द बंगाल फाइल्स को बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म रोज़ 5 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पा रही है।

Mauryanews18.com

Ex President Bill Clinton of Amrica मिनियापोलिस में युवाओं की जान जाने और कई लोगों के घायल होने से मैं बहुत दुखी हूँ। नए...
27/08/2025

Ex President Bill Clinton of Amrica
मिनियापोलिस में युवाओं की जान जाने और कई लोगों के घायल होने से मैं बहुत दुखी हूँ। नए स्कूल वर्ष की शुरुआत विकास और सीखने का जश्न मनाने का अवसर होनी चाहिए, न कि बंदूक हिंसा की उस महामारी की एक और दर्दनाक याद दिलाने का, जिसे हम अपने बच्चों और नाती-पोतों की खातिर खत्म नहीं कर पाए हैं। मैं समुदाय और हमारे पूरे देश के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ, और आशा करता हूँ कि हमें कार्रवाई करने का साहस मिलेगा।

 #कोलकाता: खिदिरपुर फुटबॉल टूर्नामेंट में BVB टीम  ज्वाइंट्स टीम को हरा कर चैंपियन बनी। तृणमूल युवा कांग्रेस के वाइस प्र...
18/08/2025

#कोलकाता: खिदिरपुर फुटबॉल टूर्नामेंट में BVB टीम ज्वाइंट्स टीम को हरा कर चैंपियन बनी। तृणमूल युवा कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार साव ने विजेयता टीम को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।

आपको बता दें कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खिदिरपुर के वार्ड 77 में हनुमान मंदिर के पास मोहल्ला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। दो दिवसीय इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मोहल्ले के खेल प्रेमी हर वर्ष करते हैं । बीते रात 17 अगस्त को बल्लो चक्को क्लब खिदिरपुर की ओर से इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ और इसमें टूर्नामेंट में कई टीम बनाए गए थे .. नॉक आउट सिस्टम से आयोजन हुआ और बाजी मारी खिदिरपुर की ही टीम BVB के युवा खिलाड़ियों ने । और इस तरह BVB के कप्तान शमशेर ने विजेयता का कप थमा ।
#

हर घर तिरंगा ।
15/08/2025

हर घर तिरंगा ।

15/08/2025

मौर्य न्यूज़18 परिवार की ओर से पश्चिम बंगाल वासियों को स्वतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं।

27/05/2025

#कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजद नेता तेजस्वी यादव के नवजात पुत्र को देखने पहुंची अस्पताल ।

Bihar की राजनीति में रॉबर्ट वाड्रा की इंट्री : बिहार में तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस गठबंधन होता है तो कांग्रेस और लालू...
28/03/2025

Bihar की राजनीति में रॉबर्ट वाड्रा की इंट्री :
बिहार में तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस गठबंधन होता है तो कांग्रेस और लालू परिवार को लाभ होगा.
#रॉबर्ट_वाड्रा, #नेता_कांग्रेस।

Address

Sadar Street
Kolkata

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maurya News18 West Bengal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maurya News18 West Bengal:

Share