Abhay Banga Patrika

Abhay Banga Patrika Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Abhay Banga Patrika, News & Media Website, Abhay Banga Patrika, D/187, KOLKATA.

16/08/2024

आखिर क्यों होता है बार बार Tiranga का अपमान

04/01/2023

GANGASAGAR को केन्द्र से एक पैसे का बतासा भी नहीं मिलताःCM MAMATA/CM MAMATA BANERJEE IN GANGASAGAR

मोक्षधरा गंगासागर में सीएम ममता ने की पूजा अर्चना, श्री हरि अवतार कपिल मुनि के के सामने माथा टेका , ममता बनर्जी ने कहा-गंगासागर को केन्द्र से एक पैसे का बतासा भी नहीं मिलता, कुभ्म मेले का खर्च केन्द्र उठाती है, कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर सीएम का मोदी सरकार पर हमला

29/12/2022

Yogi # बंगाल पहुंचे
भारी सुरक्षा के बीच सीएम योगी बंगाल पहुंचे
बिनोद अग्रवाल
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे जहां वे तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। वही आज देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंगाल पहुंचे। योगी कोलकाता स्थित दमदम एयरपोर्ट में आज देर शाम लगभग 8.12 बजे दमदम एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा के बीच देखें गये। एयरपोर्ट पर सीएम योगी की एक झलक पाने के लिये मौजूद लोग उतावले दिखे। भारी सुरक्षा के मध्य सीएम योगी का काफिला एयरपोर्ट से कोलकाता की ओर रवाना हुआ। वह शुक्रवार यानी आज पीएम मोदी व सीएम ममता के साथ एक जगह दिख सकते हैं। गंगा परिषद की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक ही मंच पर दिख सकते हैं। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री सुबह 11.35 बजे राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1.10 बजे से 1.55 बजे तक प्रधानमंत्री के लंच के लिए रिजर्व रखा गया है। आईएनएस सुभाष से कार से आरसीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सीएम ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ सहित अन्य उपस्थित रहने की बात है।

29/12/2022

ईडी, सीबीआई व कोर्ट के नाम रहा साल 2022
न्याय व्यवस्था बचाती रही लोकतंत्र की लाज
ईडी खोजती रही पैसों का पहाड़
सीबीआई के डंडे से बड़े-बड़ो की हुई बोलती बंद
नकुल कुमार मंडल/ जाकिर अली
कोलकाता। वर्ष 2022 के विदा होने में मात्र कुछ ही घंटे बचे हैं। लेकिन देखा जाए तो यह साल बंगाल में ईडी, सीबीआई व कोर्ट की कार्रवाई के लिये भी जाना जाएगा। इस वर्ष ईडी, सीबीआई व कोर्ट की तूती बोलती रही और मीडिया में ईडी, सीबीआई व कोर्ट जलवा दिखता रहा। जहां इन केन्द्रिए एजेंसियों की कार्रवाई से बंगाल के तमाम मंत्री, नेता, अधिकारी ही नहीं पुलिस के भी कई अधिकारी सहमे रहें तो मंत्री पार्थ चटर्जी की राते भी जेल में ही कट रही है। अगर बात ईडी की करे तो यह एजेंसी राज्य में पैसों की पहाड़ खोजती रही और ईडी का डंडा मंत्री, नेता, अधिकारियों पर चलता रहा। वहीं सीबीआई ने भी इस राज्य में तमाम मामलों की परते खोली और मंत्री, नेता, अधिकारियों को दहशत में लाकर सनसनी फैलाई। अगर बात कोर्ट की करे तो खास कर हाई कोर्ट ने इस साल जिस तरह से अपने तेवर दिखाए इससे न्याय व्यवस्था के प्रति लोगों में आस्था और ज्यादा बढ़ गई है। हाई कोर्ट ने इस साल अपने अहम व ऐतिहासिक कार्वाईयों से लोकतंत्र की लाज बचा ली। साफ कहें तो वर्ष 2022 ईडी, सीबीआई व कोर्ट का ही रहा। नकुल कुमार मंडल के साथ जाकिर अली अभयटीवी ।

Address

Abhay Banga Patrika, D/187
Kolkata
700024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhay Banga Patrika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abhay Banga Patrika:

Share