अमर रहेगा धर्म हमारा

अमर रहेगा धर्म हमारा Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from अमर रहेगा धर्म हमारा, Digital creator, 89/92 3rd Lane, KOLKATA.
(1)

"तेरापंथ धर्म संघ और जैन धर्म से संबंधित आध्यात्मिक, धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों का समर्पित मंच। साथ ही देश को गौरव प्रदान करने वाली उपलब्धियों, जन-भावनाओं को झकझोरने वाली घटनाओं और ज्वलंत सामाजिक मुद्दों की गहराई से प्रस्तुति।"

मुनिश्री कमलकुमारजी का विशेष आलेख — आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष
08/07/2025

मुनिश्री कमलकुमारजी का विशेष आलेख — आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष

शाहदरा (दिल्ली)*मुनिश्री उदित कुमार जी के सान्निध्य  में आचार्य भिक्षु की300वीं जन्म जयंती पर हुआ भव्य आयोजन*तेरापंथ धर्...
08/07/2025

शाहदरा (दिल्ली)
*मुनिश्री उदित कुमार जी के सान्निध्य में आचार्य भिक्षु की300वीं जन्म जयंती पर हुआ भव्य आयोजन*

तेरापंथ धर्मसंघ के आद्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु की 300वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में पूर्वी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र की पावन भूमि पर एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया। मेसिना बैंक्विट हॉल में संपन्न इस भव्य आयोजन में श्रद्धा, विचार और अनुशासन का त्रिवेणी संगम देखने को मिला।
*_इस अवसर पर बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी ने आचार्य भिक्षु के जीवन-दर्शन, सम्यक दृष्टिकोण, तप-साधना और संतुलित जीवनशैली के सूत्रों को आधुनिक संदर्भों में प्रस्तुत करते हुए कहा-"आचार्य भिक्षु का चिंतन आज भी हमारी जीवन दिशा को स्पष्ट करता है। उन्होंने जो आदर्श प्रस्तुत किए, वे केवल उस युग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।"मुनिश्री ने यह भी कहा कि उनका जीवन हमें साधना, तप और सेवा के महत्व को समझाता है।_* मुनिश्री अभिजीतकुमार जी ने सभी श्रद्धालुओं से आचार्य भिक्षु के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया, वहीं मुनिश्री जागृतकुमार जी ने ध्यान प्रयोग कराए।कार्यक्रम का प्रारंभ मुनि रम्यकुमार जी द्वारा "भिक्षु म्हारे प्रगटिया जी" गीत के संगान से हुआ।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा शाहदरा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंगी, तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष श्री संजय खटेड़, आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति दिल्ली के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल पटावरी, विकास परिषद के संयोजक श्री मांगीलाल सेठिया एवं अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की चीफ ट्रस्टी श्रीमती पुष्पा बैंगानी शामिल रहे। सभी ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।ज्ञानशाला से हर्ष नाहटा एवं मुस्कान नाहटा ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया, साथ ही जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा दिल्ली की ओर से सामूहिक गीत प्रस्तुति दी गई।
अंत में श्री बाबूलाल दुगड़ ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रमोद घोड़ावत ने किया।
साभार

आचार्यश्री महाश्रमण योगक्षेम वर्ष प्रवास व्यवस्था समिति, लाडनूं जैन विश्व भारती में कार्यालय उद्घाटन
08/07/2025

आचार्यश्री महाश्रमण योगक्षेम वर्ष प्रवास व्यवस्था समिति, लाडनूं
जैन विश्व भारती में कार्यालय उद्घाटन

आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के शुभारंभ केअवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सन्देश
08/07/2025

आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के शुभारंभ के
अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सन्देश

आचार्यश्री महाश्रमण योगक्षेम वर्ष प्रवास व्यवस्था समिति के कार्यालय का ऋषभद्वार एवं वर्षा संजय सदन में शुभ मुर्हुत में श...
08/07/2025

आचार्यश्री महाश्रमण योगक्षेम वर्ष प्रवास व्यवस्था समिति के कार्यालय का ऋषभद्वार एवं वर्षा संजय सदन में शुभ मुर्हुत में शुभारम्भ। इस अवसर पर पदाधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए जैन विश्व भारती के परिसर संयोजक श्री धरमचंद लुंकड़।

मीडिया एवं प्रचार प्रसार विभाग
जैन विश्व भारती

08/07/2025

"प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश — आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के शुभारंभ के पावन अवसर पर, मुनिश्री महावीर कुमार जी द्वारा वाचन"

08/07/2025

आचार्य महाप्रज्ञ जी द्वारा रचित, आत्म-जागरण की ओर प्रेरित करती अद्भुत कृति
रहो भीतर जियो बाहर जैन विश्व भारती द्वारा ज्ञानचेतना वर्ष पर प्रकाशित विशेष पुस्तक

मनुष्य का असली सुख बाहरी भौतिकता में नहीं, बल्कि उसकी आंतरिक शांति और संतुलन में छिपा है।ष्

यह पुस्तक न केवल विचारों की दिशा बदलती है, बल्कि जीवन जीने का सही मार्ग भी दिखाती है। भीतर से जागो और बाहरी दिशा को प्रकाशित करो।
पॉडकास्ट के माध्यम से सुनिए इसके सारगर्भित विचार, और अनुभव कीजिए एक शांत, स्थिर व जागरूक जीवन की ओर बढने की प्रेरणा।

अभी सुनें -रहो भीतर, जियो बाहर

मीडिया एवं प्रचार प्रसार विभाग
जैन विश्व भारती

08/07/2025

"मैं पूरे संसद में कहता हूँ — मैं तेरापंथी हूँ।"

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के शुभारंभ के शुभ अवसर पर विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)व संसदीय कार्य राज्य मंत्री(भारत सरकार) श्री अर्जुन राम मेघवाल जी अपनी श्रद्धा भावनाओं के साथ

08/07/2025

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के शुभारंभ के शुभ अवसर पर जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री मनसुख जी सेठिया अपनी श्रद्धा भावनाओं के साथ

08/07/2025

सुगुरु को वन्दन शत-शत बार।
भिक्षु को वन्दन शत-शत बार।।

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के शुभारंभ पर आचार्यश्री महाश्रमणजी द्वारा रचित व स्वरबद्ध गीत

08/07/2025

वीडियो जरूर जरूर देखें
परम पूज्य गुरुदेव के मुखारविंद से आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के शुभारंभ की मंगलकारी घोषणा इस अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव ने धर्मसंघ को एक नया पवित्र घोष
भी प्रदान किया

आज की श्रद्धामय तस्वीरें
08/07/2025

आज की श्रद्धामय तस्वीरें

Address

89/92 3rd Lane
Kolkata
712248

Telephone

8810491691

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अमर रहेगा धर्म हमारा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share