Fast News Bharat

Fast News Bharat फास्ट न्यूज भारत निष्पक्ष व सटीक खबरे न्यूज़ मीडिया चैनल

26/06/2025

रानीगंज के आमरासोता इलाके में दाग नंबर 1222 पर स्थित एक ऐतिहासिक तालाब को भरकर कई मकान बना दिए गए हैं।

26/06/2025

विश्व नशा विरोधी दिवस मौके पर अंडाल थाने की तरफ से चलाया गया अभियान जिसमें शामिल थे स्कूली बच्चे नासा के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को क्या जागरूक
इस कार्यक्रम में उपस्थित थे अंडाल थाना अधिकारी मेघनाथ मंडल अभिजीत सिंह राय एवं तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे

26/06/2025

अंडाल थाना के उखड़ा आउटपोस्ट अंतर्गत उखड़ा बंकोला रोड के शनि मंदिर के पीछे स्थित बृजनंदन बरनवाल नामक व्यवसाय के बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखा 15 भरी सोना समेत 25000 रुपया नगर चोरी कर फरार हो गया इसकी शिकायत उखड़ा आउट पोस्ट पुलिस में कराई गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है

अंडाल से उज्जवल सिंह की रिपोर्ट

24/06/2025

रानीगंज: अ #ज्ञात #ट्रेन की च #पेट में आने से #रानीगंज निवासी 55व #र्षीय म #हिला की मौ #त

23/06/2025

पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती एवं TMC पार्टी पर लगायें कई आरोप।

23/06/2025

अंडाल प्रखंड के उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत बाजपायी मोड के निकट स्थित नवाभारती क्लब प्रांगण में खानी आंचल बैडमिंटन अकादमी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट तृतीय वर्ष समर समापन दिवस मनाया गया

22/06/2025

कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सिदुली का चुनाव तृणमूल कांग्रेस के कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस श्रमिक संगठन संबंधित इंटक श्रमिक संगठन के समर्थकों ने निर्विरोध जीत हासिल की

22/06/2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर झांझरा कोलियरी में कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया योग

धनबाद में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार।धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर बैंकमोड़ थाना क्षे...
22/06/2025

धनबाद में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार।

धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित इस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रंगाटाँड़ स्थित रॉकी गद्दी मोटरसाइकिल दुकान में चोरी की मोटरसाइकिलें बेची जा रही हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम ने दुकान पर छापा मारा और उसके संचालक छोटू गद्दी उर्फ शहनवाज गद्दी (उम्र 25 वर्ष, पिता मो० सकील गद्दी, निवासी गद्दी मोहल्ला, थाना बैंकमोड़, जिला धनबाद) को चोरी की होंडा ड्रीम नियो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में हुआ खुलासा

गिरफ्तारी के बाद अपने स्वीकारात्मक बयान में छोटू गद्दी उर्फ शहनवाज गद्दी ने बताया कि वह अपने सहयोगी राकेश सिंह (पिता अनील सिंह, निवासी बैंक कॉलोनी, मनईटाँड़) के साथ मिलकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे. वे चोरी की मोटरसाइकिलों को ग्राहक मिलने पर बेच देते थे और प्राप्त रकम को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे.

दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी

छोटू गद्दी के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके दोस्त राकेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत बैंकमोड़ थाना कांड संख्या 145/25 दिनांक 20.06.2025 दर्ज कर ली गई है. पुलिस इस नेक्सस में शामिल अन्य अपराधियों के विरुद्ध भी साक्ष्य संकलित कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बरामद सामान और गिरफ्तार अपराधी

छापामारी में जब्त सामानों का विवरण:

* होंडा ड्रीम नीयो मोटरसाइकिल
* चेचिस नंबर: ME4JC781BJ8041753
* इंजन नंबर: JC7SE-8-0045416
कांड में गिरफ्तार अपराधियों का नाम-पता:
* छोटू गद्दी उर्फ शाहनवाज गद्दी (उम्र-26 वर्ष, पिता-मो० शकिल गद्दी, पता-तनवीर गद्दी के मकान में, गद्दी मोहल्ला, नया बाजार, थाना बैंकमोड़, जिला-धनबाद)
* राकेश सिंह (उम्र 27 वर्ष, पिता- अनिल सिंह, पता- बैंक कॉलोनी, मनईटॉड, थाना- धनसार, जिला- धनबाद)

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

इस सफल छापेमारी अभियान में निम्नलिखित पुलिस पदाधिकारी शामिल थे:
* प्रवीण कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, बैंकमोड़ थाना
* शहबाज अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक, बैंकमोड़ थाना
* सुमन सौरभ, पुलिस अवर निरीक्षक, बैंकमोड़ थाना
* गुड्डू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक, बैंकमोड़ थाना एवं थाना सशस्त्र बल।
Dhanbad Police Jharkhand Police

आसनसोल मंडल में 23 जून 2025 से चार स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का ठहराव समाप्त किया जाएगाआसनसोल।समय की पाबंदी में सुधार और प...
22/06/2025

आसनसोल मंडल में 23 जून 2025 से चार स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का ठहराव समाप्त किया जाएगा

आसनसोल।समय की पाबंदी में सुधार और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए 23 जून 2025 (सोमवार) से आसनसोल मंडल के तहत चार स्टेशनों पर 12 मेमू ट्रेन सेवाओं का ठहराव समाप्त किया जाएगा। इस कारण प्रभावित ट्रेनों और स्टेशनों का विवरण इस प्रकार है:

*दुर्गापुर कोक ओवन प्लांट:*
ट्रेन नंबर 13503 मेमू एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 63519 मेमू पैसेंजर

*पिंजरापोल:*
ट्रेन नंबर 63505 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63524 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63528 मेमू पैसेंजर

*बख्तारनगर:*
ट्रेन नंबर 13503 मेमू एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 63505 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63519 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63514 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63524 मेमू पैसेंजर

*निमचा:*

ट्रेन नंबर 63514 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63524 मेमू पैसेंजर

इन बदलावों को ट्रेन परिचालन सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए लागू किया जा रहा है इससे पूरे मंडल में ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा और विलंब कम होगी। इन स्टेशनों का अक्सर उपयोग करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे संशोधित ठहराव पैटर्न पर ध्यान दें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।

फोटो।

झारखंड में झमाझम बारिश से भारी तबाही, देखिये PHOTOS
20/06/2025

झारखंड में झमाझम बारिश से भारी तबाही, देखिये PHOTOS

20/06/2025

रानीगंज : मिशन शिक्षा के तहत रानीगंज मिशन उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को रानीगंज कॉलेजपाड़ा स्थित बालकृष्ण स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Address

Kolkata
713362

Telephone

+919454193853

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast News Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fast News Bharat:

Share