22/06/2025
धनबाद में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार।
धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित इस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रंगाटाँड़ स्थित रॉकी गद्दी मोटरसाइकिल दुकान में चोरी की मोटरसाइकिलें बेची जा रही हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम ने दुकान पर छापा मारा और उसके संचालक छोटू गद्दी उर्फ शहनवाज गद्दी (उम्र 25 वर्ष, पिता मो० सकील गद्दी, निवासी गद्दी मोहल्ला, थाना बैंकमोड़, जिला धनबाद) को चोरी की होंडा ड्रीम नियो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तारी के बाद अपने स्वीकारात्मक बयान में छोटू गद्दी उर्फ शहनवाज गद्दी ने बताया कि वह अपने सहयोगी राकेश सिंह (पिता अनील सिंह, निवासी बैंक कॉलोनी, मनईटाँड़) के साथ मिलकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे. वे चोरी की मोटरसाइकिलों को ग्राहक मिलने पर बेच देते थे और प्राप्त रकम को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे.
दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी
छोटू गद्दी के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके दोस्त राकेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत बैंकमोड़ थाना कांड संख्या 145/25 दिनांक 20.06.2025 दर्ज कर ली गई है. पुलिस इस नेक्सस में शामिल अन्य अपराधियों के विरुद्ध भी साक्ष्य संकलित कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बरामद सामान और गिरफ्तार अपराधी
छापामारी में जब्त सामानों का विवरण:
* होंडा ड्रीम नीयो मोटरसाइकिल
* चेचिस नंबर: ME4JC781BJ8041753
* इंजन नंबर: JC7SE-8-0045416
कांड में गिरफ्तार अपराधियों का नाम-पता:
* छोटू गद्दी उर्फ शाहनवाज गद्दी (उम्र-26 वर्ष, पिता-मो० शकिल गद्दी, पता-तनवीर गद्दी के मकान में, गद्दी मोहल्ला, नया बाजार, थाना बैंकमोड़, जिला-धनबाद)
* राकेश सिंह (उम्र 27 वर्ष, पिता- अनिल सिंह, पता- बैंक कॉलोनी, मनईटॉड, थाना- धनसार, जिला- धनबाद)
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
इस सफल छापेमारी अभियान में निम्नलिखित पुलिस पदाधिकारी शामिल थे:
* प्रवीण कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, बैंकमोड़ थाना
* शहबाज अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक, बैंकमोड़ थाना
* सुमन सौरभ, पुलिस अवर निरीक्षक, बैंकमोड़ थाना
* गुड्डू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक, बैंकमोड़ थाना एवं थाना सशस्त्र बल।
Dhanbad Police Jharkhand Police