13/01/2025
#एनएसडी एल्युमीनाई अभिनेत्री नीलू डोगरा बनी कोंच फ़िल्म फेस्टिवल की सरंक्षक सदस्य
#कुमकुम_भाग्य, #डायन, #मधुबाला, और #भाग्यलक्ष्मी आदि में किया अभिनय
कोंच -- जालौन - राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एन एस डी) की एल्युमीनाई प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलू डोगरा कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की संरक्षक सदस्य बनाया गया है।
गौरतलब हो कि कोविड जैसे नकारात्मक माहौल में सृजित हुए एवं सिनेमा पटल पर विशेष पहचान देने तथा शहर सिनेमा गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य के साथ निरंतर पल्लवित होकर सकारात्मक परिणाम दे रहा है।
फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि अभिनेत्री नीलू डोगरा को कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सरंक्षक सदस्य बनाया गया है। उन्होंने टीवी शो भाग्य लक्ष्मी, डायन कुमकुम भाग्य वेबसीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर, ग्रहण मूवीज 2 बैंड रेडियो आदि प्रोजेक्ट्स में अभिनय कर लोगों के दिलों पर राज किया है। उन्होंने मनोरंजन उद्योग में एक विविध और सफल कैरियर बनाया है जिसमें उन्होंने एक अभिनेत्री, प्रशिक्षक और थिरएटर निर्देशक के रूप में अपनी प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही उन्होंने सिंगापुर में अभिनेता #अनुपम_खेर द्वारा संचालित "द एक्टर प्रिपेयर्स सेंटर में एक ट्यूटर भी रही।
उन्होंने बताया कि अभिनेत्री #नीलू_डोगरा द्वारा फेस्टिवल सरंक्षक सदस्य बनने के लिए सहमति देने से फेस्टिवल को और भी मजबूती मिलेगी और यह सिनेमा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगा पारस ने बताया कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का मकसद सिनेमा के क्षेत्र में नए और उभरते हुए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है। यह फेस्टिवल शहरी और ग्रामीण प्रतिभाओं को एक साथ लाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Konch Film Festival