Baster sandesh news

Baster sandesh news vidio cretor

07/01/2025

छत्तीसगढ में बौखलाए नक्सलियों का भीषण हमला विस्फोट में 8 जवान सहित 9 शहीद #बीजापुर #कुटरू #नक्सली #विस्फोट #जवान #शहीद

आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं इस नव वर्ष में हर ओ खुशी मिले जो आपको भी वर्ष नहीं मिला। #नूतन वर...
01/01/2025

आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं
इस नव वर्ष में हर ओ खुशी मिले जो आपको भी वर्ष नहीं मिला।
#नूतन वर्ष 2025 #नया साल

14/11/2024

किसानों का सम्मान कर धान खरीदी कार्य का हुआ शुभारंभ।
समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसानों में उत्साह।
कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य का लिया जायजा।
#धानखरीदी #बफना #शुभारंभ #कलेक्टर #धानखरीदी2024

https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?type=Share&nid=349629
13/11/2024

https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?type=Share&nid=349629

अवैध परिवहन व बिक्री पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही 364 क्विंटल के 789 बोरा धान एवं मक्का जप्त

30/10/2024

कोंडागांव। फरसगांव पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास से 500-500 रुपये के कुल 210 नकली नोट बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत एक लाख पांच हजार रुपये है। Baster sandesh news

29/10/2024

तिरुवनंतपुरम केरल CM के काफिले की 5 गाड़ियां आपस में टकराईं:काफिले के सामने अचानक महिला स्कूटी लेकर आई, कोई नुकसान नहीं

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का सोमवार शाम को एक्सीडेंट हो गया। विजयन कोट्टायम से तिरुवनंतपुरम लौट रहे थे। शाम करीब 5.45 बजे वमनपुरम पार्क जंक्शन पर CM के काफिले के आगे चल रही कार के सामने अचनाक एक स्कूटी सवार महिला आ गई।
#केरल #पिनरैविजयन #तिरुअनंतपुरम #काफिला

29/10/2024

नारायणपुर:-मानसून के बाद नारायणपुर जिले एवं बस्तर का दूसरा ‘‘जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प’’ ग्राम गारपा में स्थापित किया गया ।
क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के क्रियान्वयन के साथ विकास कार्यो में भी इससे मदद मिलेगी।

26/10/2024

कोंडागांव: वार्ड बॉय के फ़रोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलना।पूरा मामला ग्राम पंचायत सलना विकासखंड बड़ेराजपुर का है।जहा ग्रामीणों द्वारा निरीक्षण के दौरान 11 में से 10 स्टॉफ नदारत मिले। Baster sandesh news chhattisgarh

25/10/2024

कोंडागांव/विश्रामपुरी:-ग्राम पंचायत सलना में लाखो रूपये का गबन , ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है लीपापोती करने का आरोप
पूरा मामला ग्राम पंचायत सलना विकासखंड बड़े राजपुर जिला कोंडागांव का है जहां पर ग्राम पंचायत सलना में गुरुवार को लाखो रूपये का हेराफेरी के सम्बन्ध में बैठक रखा गया था जिसमे ग्राम पंचायत सलना के सचिव व् सरपंच द्वारा
लाखो रुपये का गबन करने का आरोप लगा रहे है श्री जगदीश प्रसाद नेताम द्वारा जन सूचना अधिनियम 2005 के तहत ग्राम पंचायत सलना में मुलभुत एवं अन्य कार्य सहित आय व्वयय का ब्यौरा की जानकारी चाही गई थी किन्तु एक माह के जगह जानकारी देने में 3 माह दे बाद जानकारी दिया गया श्री श्री जगदीश प्रसाद नेताम ने बताया की मुझे 70 लाख के आस पास का आय ग्राम पंचायत सलना दिखाया गया है । #ग्रामपंचायत Baster sandesh news @केशकालविधायक

20/10/2024

Karwa Chauth 2024: करवाचौथ में चांद को छलनी से क्यों देखते हैं? जानें इसका रहस्य। #करवाचौथ #करवाचौथपूजा #करवा #करवाचौथविद्यि

14/10/2024

जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते खोजते हुए फरार; अब उनकी तलाश कर रही पुलिस
हरिद्वार जिला जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रामलीला के दौरान दोनों कैदी जेल की दीवार कूदकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
हरिद्वार: जिले की कारागार से रामलीला के दौरान दो कैदी फरार हो गए जो चर्चा की विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि दोनों कैदी रामलीला में वानर सेना के बंदर बने हुए थे। दोनों माता सीता को खोजने निकले थे, लेकिन इसी बीच खुद ही फरार हो गए। जब दोनों की तलाश शुरू की गई तो पता चला कि दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए हैं।

11/10/2024

कोंडागांव - संगीतमय दीप महोत्सव के साथ अष्टमी पूजा संपन्न।हजारों की तादात में श्रदालुओ का रही भीड़।
Baster sandesh news

Address

Mulmula Kondagaon
Kondagaon
MARARPARAमुलमुला

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Baster sandesh news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share