global bastar

global bastar GLOBAL BASTAR TV News

30/07/2025

नई दिल्ली संसद भवन में मानसून सत्र के दौरान सांसद महेश कश्यप ने बस्तर क्षेत्र की आदिवासी बहनों के साथ धर्मांतरण और विवाह के नाम पर हो रहे छल-प्रपंच की पीड़ा को आज संसद में पूरी गंभीरता से उठाया। साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस सामाजिक कुकृत्य पर प्रभावी रोक लगाने हेतु एक सख्त और स्पष्ट कानून लाए जाएं

25/07/2025

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कसहीकला गांव में अचानक बनी एक रहस्यमयी गड्ढे की घटना ने ग्रामीणों को हैरानी में डाल दिया है।
गांव की एक खाली ज़मीन पर दो दिन पहले यह गड्डा बना था, जो अब लगातार गहराता जा रहा है, और इसमें पानी उबालता हुआ नजर आ रहा है। गड्ढे का पानी लगातार हिलोरे ले रहा है, जिसे देख ग्रामीण इसे ज्वालामुखी जैसी गतिविधि या दैवीय संकेत मान रहे हैं।
हालांकि अभी तक कोई वैज्ञानिक जांच या पुष्टि नहीं हुई है कि यह वास्तव में गर्म जलस्रोत है या किसी भूगर्भीय हलचल का परिणाम।
शुरुआत में यह गड्डा 2-3 फीट गहरा था, जो अब बढ़कर लगभग 15 फीट हो चुका है। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र को प्रतिबंधित घोषित कर गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।
#ट्रेंडिंग #ट्रेंडिंग

25/07/2025

कांकेर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत माटवाड़ा लाल के सरपंच भावेश गोटा व उपसरपंच रोशन साहू व पंचगण समेत समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से छत्तीसगढ़ का पहला व पारम्परिक त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य मे गेड़ी प्रतियोगिता समेत अन्य विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया, जिसमे रोशन साहू ने कहा की उद्देश्य सिर्फ एक है - एकता, सौहार्द व हमारा पारम्परिक त्यौहार के पहचान को जीवित रखना व हमारे बुज़ोर्गो के समय के पुरातन धरोहरो को समस्त युवा पीढ़ी को अवगत करना, माटवाड़ा लाल मे गेड़ी प्रतियोगिता समेत, बोरा दौड़, चम्मच दौड़, मुर्गा दौड़, स्लो साइकिल रेस, बिस्किट कूद, मटका फोड़ समेत अन्य कई खेलो का आयोजन किया गया, व सभी के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार वितरण भी किया गया,प्रतियोगिता मे ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ लार हिस्सा लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रमुख रूप से रुपेश्वर कोर्राम,पंच सतयुग कोड़ोपी, शिवदास नेताम, दुर्गेश नेताम,पियूष सलाम,प्रीतम साहू समेत समस्त ग्रामवासी का सहयोग व उपस्थिति रहा। #ट्रेंडिंग

24/07/2025

शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, पीड़िता 6 माह की गर्भवती ,थाना बड़े डोंगर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जनवरी 2025 से एक युवक द्वारा उसे शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। पीड़िता अब 6 माह की गर्भवती है। मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.डी. पटेल एसडीओपी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी अमल साय नेताम (22 वर्ष), निवासी मोहपाल को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया है।🔍 आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर रिमांड पर भेजा जेल 👮‍♂️ इस कार्रवाई में बड़ेडोंगर थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग व टीम के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।📢 कोण्डागांव पुलिस महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों के प्रति पूरी तरह सजग और संवेदनशील है। #ट्रेंडिंग #ब्रेकिंग

24/07/2025

छत्तीसगढ़ में एक वरिष्ठ भाजपा नेता से पद दिलाने के नाम पर ठगी का अनूठा मामला उजागर हुआ है। कोड़ागांव जिले में एक महिला और उसके साथी ने पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष संतोष कटारिया को खनिज निगम का चेयरमैन बनावाने का झांसा देकर 41 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर श्री कटारिया ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित नेता ने शिकायत में बताया कि, कुछ वर्ष पहले काजल जोशी उर्फ कोमल झुंगले और राजीव सोनी नामक आरोपियों ने आरएसएस के पदाधिकारियों से नजदीकी बताकर उनसे संपर्क किया था। इसके बाद धीरे-धीरे बातचीत होने लगी। अब इन्हीं दोनों ने केशकाल निवासी वरिष्ठभाजपा नेता संतोष कटारिया को खनिज निगम का चेयरमैन पद दिला सकते हैं करके 41 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने अलग-अलग तीन किस्तों में रूपए लिए। आरोपियों ने खुद को केंद्रीय मंत्रियों और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों का करीबी बताया था।

न पद मिला ना पैसे वापस मिले, तब की शिकायत

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोई पद नहीं मिला तो वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष कटारिया ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि, सन् 2024 में दिए गए पैसे वापस नहीं मिले। पीड़ित वर्तमान में कोड़ागांव जिले के भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान उत्तर बस्तर के भाजपा जिलाध्यक्ष भी रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

23/06/2025

पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग या हैवानियत?

रायपुर के पावर डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर में युवतियों तक को पट्टे से पीटते दिखे ट्रेनर, वीडियो वायरल

रायपुर | छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ट्रेनर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहीं युवतियों को बेल्ट (पट्टा) से बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी निंदा शुरू कर दी है।

📍 क्या है मामला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पुरुष ट्रेनर लाइन में खड़ी लड़कियों पर बेल्ट से बर्बरता से वार करता है।

यह घटना पावर डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर, रायपुर की बताई जा रही है।

वीडियो में मारते-मारते डंडा तक टूट जाता है, लेकिन ट्रेनर नहीं रुकता।

⚖️ सवालों के घेरे में ट्रेनिंग:

यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह सरकारी अनुमति प्राप्त ट्रेनिंग संस्थान है या निजी।

प्रशिक्षकों के इस व्यवहार ने मानवाधिकार उल्लंघन और शारीरिक शोषण की बहस को जन्म दे दिया है।

🗣️ सोशल मीडिया पर विरोध:

ट्विटर हैंडल IWC Women ने लिखा:

> "What kind of brutal training is this? He too needs such a training. Pawar Defence Academy, Raipur"

🕵️‍♂️ अगला कदम:

पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि वह तत्काल इस वीडियो की सत्यता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे।

अगर यह ट्रेनिंग "डिसिप्लिन" के नाम पर हो रही है, तो यह शोषण का नया रूप है और इसे किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं माना जा सकता।

---

📢 क्या यह युवाओं को मजबूत बनाने की ट्रेनिंग है या मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का अड्डा?
सरकार, प्रशासन और समाज—सभी को इसका जवाब ढूंढ़ना होगा।

23/06/2025

रायपुर | छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक अज्ञात युवक की निर्मम हत्या कर उसका शव सूटकेस में डालकर, सीमेंट से भरकर, टीन की पेटी में बंद किया गया, और फिर उसे एक सुनसान इलाके में खड़े ट्रक में छोड़ दिया गया। #रील्स

📌 प्रमुख बिंदु:

शव को छिपाने के लिए सीमेंट और टीन पेटी का इस्तेमाल — पूर्व नियोजित साजिश का शक।

ट्रक कई दिनों से सुनसान इलाके में खड़ा बताया गया है।

शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

🔎 जांच की स्थिति:

फोरेंसिक टीम, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, और डीडी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

पुलिस हत्या के पीछे की मंशा, पहचान छिपाने की कोशिश, और घटनास्थल के चयन जैसे सभी एंगल से जांच कर रही है।

🕵️‍♂️ संभावित कारण:

पुलिस को शक है कि यह मामला किसी गहरी साजिश या पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है।

📢 अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। जैसे ही जांच में कोई बड़ा खुलासा होता है, हम आपको सबसे पहले अपडेट करेंगे।

छत्तीसगढ़ में पूर्व पोर्न स्टार "सन्नी लियोन"  को मिल रहा है "महतारी वंदन" योजना का पैसा मार्च से अब तक खाते में जा रहा ...
22/12/2024

छत्तीसगढ़ में पूर्व पोर्न स्टार "सन्नी लियोन" को मिल रहा है "महतारी वंदन" योजना का पैसा मार्च से अब तक खाते में जा रहा है पैसा "उठने लगे सवाल"

https://globalbastar12.blogspot.com/2024/12/blog-post_22.html

हमसे जुड़े
https://chat.whatsapp.com/JrMFbpEl82T1jzkSyMxejl

सन्नी लियोन को भी मिल रहा है "महतारी वंदन" योजना का पैसा मार्च से अब तक खाते में जा रहा पैसा उठने लगे सवाल कोंडागांव :- ...

https://globalbastar12.blogspot.com/2024/12/blog-post_20.html बस्तर में भी जैन धर्म की मंदिर और प्रतिमाएं आज शान से विरा...
21/12/2024

https://globalbastar12.blogspot.com/2024/12/blog-post_20.html

बस्तर में भी जैन धर्म की मंदिर और प्रतिमाएं आज शान से विराजमान हैं यहां 11वी सदी छिन्दक राजा महाराजा काल की इतिहास

बस्तर में जैन धर्म......! बस्तर में राजभूषण महाराज सोमेश्वर देव (1069 ई से 1110 ई) ने चक्रकोट राज्य में जैन धर्म को संरक्षण प्.....

अद्भुद बस्तर और अद्भुद यहाँ की परम्पराएं।  विश्व में सर्वाधिक लंबी अवधि तक मनाया जाने वाले महापर्व बस्तर दशहरा की आज से ...
02/10/2024

अद्भुद बस्तर और अद्भुद यहाँ की परम्पराएं।
विश्व में सर्वाधिक लंबी अवधि तक मनाया जाने वाले महापर्व बस्तर दशहरा की आज से विधिवत शुरुआत हो गई है।
नाबालिक कन्या पर "काछन देवी" सवार हुई और उन्हें कांटे के गद्दे वाले झूले पर झूलाया गया।
सैकड़ो वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार राज परिवार के सदस्यों ने "काछन देवी" के मंदिर पहुंचकर उनकी पूजा आराधना की।
देवी ने कांटे के झूले में झूल कर आशीर्वाद प्रदान किया और बस्तर दशहरा बनाने की अनुमति दी।
अब बस्तर दशहरे की सभी महत्वपूर्ण रस्मे निभाई जाएगी।
नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ आने वाले दलों में फूल रथ की परिक्रमा प्रारंभ हो जाएगी।
जाति, समुदाय की भावना से ऊपर बस्तर का दशहरा आम जनमानस का पर्व है जिसमें बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा पूरे मनोयोग से भक्तजन प्रकट करते हैं।
global bastar

08/09/2024

फरसगांव विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेडोंगर के सामुदायिक भवन में बड़ेडोंगर लेम्पस और उरन्दाबेड़ा लेम्पस के 300 से अधिक किसानों ने बड़ेडोंगर में जिला सहकारी बैंक की नवीन शाखा खोलने की मांग को लेकर बैठक आयोजित की गई, बैठक में 34 पंचायत के अंतर्गत आने वाले 40 गांव किसान शामिल हुए बड़ेडोंगर ग्रामीण अंचल के किसानो को 40 किलोमीटर से अधिक दुरी तय कर ज़िला सहकारी बैंक फरसगांव जाना पड़ता है और फरसगांव में खाता धारको की संख्या अधिक होने की वजह से बड़ेडोंगर क्षेत्र के किसान भाई एवं बहनो को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देने 9 सितम्बर को कोंडागांव कलेक्टर कार्यालय जाने की तैयारी में है सभी ग्रामों से 5-5 किसानों ने जाने का निर्णय लिया गया है

Address

Kondagaon
494229

Telephone

+917772905627

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when global bastar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to global bastar:

Share