25/07/2025
कांकेर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत माटवाड़ा लाल के सरपंच भावेश गोटा व उपसरपंच रोशन साहू व पंचगण समेत समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से छत्तीसगढ़ का पहला व पारम्परिक त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य मे गेड़ी प्रतियोगिता समेत अन्य विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया, जिसमे रोशन साहू ने कहा की उद्देश्य सिर्फ एक है - एकता, सौहार्द व हमारा पारम्परिक त्यौहार के पहचान को जीवित रखना व हमारे बुज़ोर्गो के समय के पुरातन धरोहरो को समस्त युवा पीढ़ी को अवगत करना, माटवाड़ा लाल मे गेड़ी प्रतियोगिता समेत, बोरा दौड़, चम्मच दौड़, मुर्गा दौड़, स्लो साइकिल रेस, बिस्किट कूद, मटका फोड़ समेत अन्य कई खेलो का आयोजन किया गया, व सभी के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार वितरण भी किया गया,प्रतियोगिता मे ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ लार हिस्सा लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रमुख रूप से रुपेश्वर कोर्राम,पंच सतयुग कोड़ोपी, शिवदास नेताम, दुर्गेश नेताम,पियूष सलाम,प्रीतम साहू समेत समस्त ग्रामवासी का सहयोग व उपस्थिति रहा। #ट्रेंडिंग