UJALA TODAY

UJALA TODAY News Channel

26/07/2025

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव कारगिल विजय दिवस: कोंडागांव में पूर्व सैनिकों ने मनाया शौर्य का पर्व उजाला टुडे कोंडागांव, छत्तीसगढ़: 26 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, कोंडागांव द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद किया गया और उनके शौर्य को सलाम किया गया।...

26/07/2025

कोंडागांव में कलेक्टर ने बच्चों को बांटे आंगनवाड़ी गणवेश उजाला टुडे कोंडागांव, 26 जुलाई 2025/ – कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज बंधापारा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों को आंगनवाड़ी गणवेश वितरित किए। इस दौरान उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने भी महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 1 के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से मुलाकात की और उन्हें गणवेश के साथ फल, बिस्किट और खिलौने भी वितरित किए। इसी तरह, जिले भर के अन्य अधिकारियों ने भी अपने नोडल आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर बच्चों को गणवेश बांटे। उन्होंने मध्यम कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी भी ली और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व पालकों से सुधार हेतु चर्चा की।...

26/07/2025

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा कल, 4620 अभ्यर्थी होंगे शामिल उजाला टुडे कोंडागांव -छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन कल, 27 जुलाई 2025, रविवार को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। कोण्डागांव जिले में इस परीक्षा के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ कुल 4620 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।...

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव कोण्डागांव, 25 जुलाई 2025 – अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव, रूपेश कुमा...
25/07/2025

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव कोण्डागांव, 25 जुलाई 2025 – अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव, रूपेश कुमार ने आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को थाना माकड़ी का द्वितीय अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पूर्व से प्रस्तावित था और इसका उद्देश्य थाना के कामकाज की समीक्षा करना और पुलिसिंग को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। निरीक्षण के दौरान, रुपेश कुमार ने थाना के विभिन्न पहलुओं का गहनता से जायजा लिया। इसमें थाना भवन, सीसीटीवी फुटेज, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस (अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और प्रणाली) रिकॉर्ड और अन्य सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का रख-रखाव शामिल था। उन्होंने रिकॉर्ड के उचित रखरखाव और अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।...

 संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव

कोंडागांव जिले में मानसून 2025 के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित उजाला टुडे कोंडागांव :-छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशों के ...
25/07/2025

कोंडागांव जिले में मानसून 2025 के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित उजाला टुडे कोंडागांव :-छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशों के तहत, कोंडागांव जिले में आगामी मानसून 2025 के दौरान बाढ़, अत्यधिक बारिश और ऐसी अन्य प्राकृतिक आपदाओं से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने और नागरिकों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए जिला कार्यालय में एक समर्पित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।...

कोंडागांव जिले में मानसून 2025 के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित उजाला टुडे कोंडागांव :-छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशो....

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव  जिला पंचायत कोंडागांव में बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन उजाला टुडे...
25/07/2025

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव जिला पंचायत कोंडागांव में बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन उजाला टुडे कोंडागांव, 25 जुलाई 2025: जिला पंचायत कोंडागांव के सभाकक्ष में आज, 25 जुलाई 2025 को, बैंकर्स के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई की अध्यक्षता में संपन्न हुई।...

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव व्यापम परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु कोंडागांव कलेक्टर के सख्त...
25/07/2025

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव व्यापम परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु कोंडागांव कलेक्टर के सख्त निर्देश: सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम उजाला टुडे कोंडागांव, 25 जुलाई 2025 – आगामी व्यापम (VYAPAM) परीक्षाओं को लेकर कोंडागांव जिले में प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारियों और सख्त निर्देशों का दौर जारी है। कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता या नकल की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने परीक्षाओं के सफल, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन पर जोर दिया।...

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए रेड ...
25/07/2025

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम की मौजूदा स्थिति और चेतावनी: उजाला टुडे कोंडागांव- आज (25 जुलाई) और कल (26 जुलाई): छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने रायपुर-बिलासपुर समेत कुल 33 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें दक्षिणी और उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों को विशेष रूप से सावधान रहने को कहा गया है। इन दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने की संभावना है।...

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव छत्तीसगढ़: इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित! रायपुर, छत्तीस...
24/07/2025

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव छत्तीसगढ़: इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित! रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक विशेष कोचिंग कार्यक्रम की घोषणा की है। इस योजना के तहत, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के कुल 100 मेधावी छात्रों (64 अनुसूचित जनजाति, 36 अनुसूचित जाति) को प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।...

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव छत्तीसगढ़ में धान रोपाई पर सियासी 'युद्ध': फूलों देवी नेताम जमीन पर, मंत्री र...
24/07/2025

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव छत्तीसगढ़ में धान रोपाई पर सियासी 'युद्ध': फूलों देवी नेताम जमीन पर, मंत्री रजवाड़े कुर्सी पर रायपुर, छत्तीसगढ़, 24 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ में धान रोपाई का मौसम आते ही सियासी गलियारों में भी 'खेती' की चर्चा गरम हो गई है. एक तरफ कांग्रेस की राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम खेत में उतरकर पारंपरिक तरीके से धान का रोपा लगा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास मंत्री और भाजपा नेत्री लक्ष्मी रजवाड़े की कुर्सी पर बैठकर रोपा लगाते हुए तस्वीर वायरल हो गई है....

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव कोंडागांव में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा: संभागीय संयुक्त संचालक राके...
24/07/2025

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव कोंडागांव में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा: संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडे ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश उजाला टुडे कोंडागांव, 24 जुलाई 2025: संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग, राकेश पांडे ने आज गुरुवार को जिला कार्यालय में जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यों और सभी शासकीय योजनाओं की गहन समीक्षा की....

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव कोंडागांव में पूर्व सैनिकों की पहल: युवाओं को मिल रहा निःशुल्क कोचिंग और सैन्...
24/07/2025

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव कोंडागांव में पूर्व सैनिकों की पहल: युवाओं को मिल रहा निःशुल्क कोचिंग और सैन्य प्रशिक्षण कोंडागांव, छत्तीसगढ़: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, कोंडागांव, जिले के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक सराहनीय पहल कर रहा है. परिषद के संरक्षक और बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा के मार्गदर्शन और जिलाध्यक्ष सूरज यादव की देखरेख में, पूर्व सैनिक राकेश धीवर आबकारी आरक्षक और जिला बल की लिखित परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवक-युवतियों को...

संजय सोनपिपरे संपादक, उजाला टुडे कोंडागांव

Address

Kondagaon

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UJALA TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share