23/12/2024
राजस्व टीमऔर और पुलिस बल मिलकर किया विवादित जमीन का निस्तारण
हैदरगढ़ बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के मकनपुर ग्राम पंचायत मेें काफी दिनों से चल रहे एक जमीनी विवाद को ग्रामप्रधान मायापति वर्मा व राजकुमार वर्मा की सूझ-बूझ से राजस्व टीम द्वारा निस्तारित कर दिया गया है। तहसीलदार ने स्थल मेमो बनाकर दोनो पक्षों के हस्ताक्षर कराकर अपनी अपनी जगह पर काबिज रहने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार मकनपुर ग्राम पंचायत में स्थित गाटा संख्या 315 रकबा 0.051 बंजर की जमीन है, जिस पर ग्रामसभा निवासी छेदालाल पुत्र छोटी को पूर्व ग्राम प्रधान ने आवसीय पट्टा दिया जिस पर छेदालाल मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया।
शेष पड़ी जमीन पर रामनिधि, संतराम, पितम्बर पुत्रगण हनोमान व अमित, रामकरन, सर्वेश पुत्रगण कल्लू का काफी समय से कब्जा चला आ रहा है। उक्तजन रिक्त पड़ी बंजर जमीन पर घूर, पेड़ और पशु बांधने का कार्य करतें है। ग्रामप्रधान मायापति वर्मा ने बताया कि गाटा संख्या 315 के बंजर जमीन के पीछे गाटा संख्या 421, 408, 405 जिसका बैनामा हफीज अली पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम चौबीसी कोतवाली हैदरगढ़ ने बैनामा लिया था, जो लगभग 18विसवा के करीब थी। शिकायतकर्ता हफीज अली का आरोप था कि बंजर का गाटा संख्या कही और है। जिस जमीन पर ग्रामीणोे का पट्टा व कब्जा था वह हफीज अली की है। यही विवाद बीते कई दिनो से चला आ रहा था। हाल ही में छेदालाल दूसरी मंजिल माकान बनवा रहे थें तभी हफीज ने उपजिलाधिकारी से शिकायत कर निर्माणाधीन दूसरी मंजिल पर रोक दिया था। जिसके बाद ग्रामीण और शिकायतकर्ता आमने सामने आ गए थे, चौकी प्रभारी संजय यादव व दीवान विपिन पाठक की सूझ बूझ से मामला तूल नही पकड़ा। ग्रामीणो का कहना था कि यदि स्थानीय पुलिस इतनी सजग न होती तो शायद मामला अब तक गंभीर हो चुका होता। सोमवार को राजस्व टीम मौके पर पहुंची और सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में राजस्व टीम तहसीलदार की देखरेख में नाप-जोख शुरू कर दिया। घंटो चली नाप के बाद टीम ने विवादित बंजर जमीन का चिन्हांकन कर दिया। शिकायतकर्ता हफीज राजस्व नाप को सही ठहराया, जिसके बाद टीम स्थल मेमो बनाकर दोनों पक्ष व ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवाकर रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौंप दिया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दोमित्रसेन, राजस्व निरीक्षक शिव कुमार, लेखपाल एसकुमार, दया शंकर, कुलदीप वर्मा, रघुनाथ गौतम, गिरीश चंद्र श्रीवास्व, विजय कुमार, सुजीत कुमार, अनीश कुमार बिहारी, पितंबर, पुष्कर जायसवाल, दिनेश पासी, माता प्रसाद सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
Report by : Arvind Verma