National Darpan

National Darpan इसमें जनता की ? प्रभुसत्ता ? का समावेश एवं सार है ; यह राष्ट्र की आवाज और उसका दर्पण है..
- National Darpan

10/06/2025
02/01/2025

#लखनऊ : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी की मीटिंग बुलाई, जहां आशीष पटेल ने ललकारते हुए कहा-
" तुम्हारा नाम स्पेशल टास्क फोर्स है तो मेरा नाम आशीष पटेल है, तुम पैर में गोली मारते हो ना, औकात हो तो सीने में गोली मार कर दिखाओ"

12 साल पहले लापता बेटा समझ घर ले आया परिवार, जब फोटो वायरल हुई तो सऊदी अरब से आया फोन, खुलासा होने पर पुलिस ने भेजा जेल
30/12/2024

12 साल पहले लापता बेटा समझ घर ले आया परिवार, जब फोटो वायरल हुई तो सऊदी अरब से आया फोन, खुलासा होने पर पुलिस ने भेजा जेल

29/12/2024

मिर्जापुर में एक चोर ने मंदिर में 15 मिनट बैठकर पूजा की और फिर हनुमान जी का चांदी का मुकुट चुराकर ले गया, वीडियो वायरल..

26/12/2024

बिहार के पटना में अटल जयंती समारोह चल रहा था. लोकगायिका भजन गा रही थी. महात्मा गांधी का भजन "रघुपति राघव राज राम" गाना शुरू किया, जिसपर कुछ लोग भड़क गए. हंगामा काट दिया, फिर भजन गायिका को माफी मांगनी पड़ी. जय श्रीराम के नारे लगाने पड़े, तब जाकर मामला शांत हुआ..

मोबाइल उपभोक्ताओं के हित में   ने लिया बड़ा फैसला, टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी होगी समाप्त, अब 10 रुपए के रिचार्ज में एक ...
25/12/2024

मोबाइल उपभोक्ताओं के हित में ने लिया बड़ा फैसला, टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी होगी समाप्त, अब 10 रुपए के रिचार्ज में एक साल हो जाएगी सिम की वैद्यता, उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से करा सकेंगे रिचार्ज, 2 सिम रखने वालों को होगा आराम..

23/12/2024

राजस्व टीमऔर और पुलिस बल मिलकर किया विवादित जमीन का निस्तारण

हैदरगढ़ बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के मकनपुर ग्राम पंचायत मेें काफी दिनों से चल रहे एक जमीनी विवाद को ग्रामप्रधान मायापति वर्मा व राजकुमार वर्मा की सूझ-बूझ से राजस्व टीम द्वारा निस्तारित कर दिया गया है। तहसीलदार ने स्थल मेमो बनाकर दोनो पक्षों के हस्ताक्षर कराकर अपनी अपनी जगह पर काबिज रहने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार मकनपुर ग्राम पंचायत में स्थित गाटा संख्या 315 रकबा 0.051 बंजर की जमीन है, जिस पर ग्रामसभा निवासी छेदालाल पुत्र छोटी को पूर्व ग्राम प्रधान ने आवसीय पट्टा दिया जिस पर छेदालाल मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया।
शेष पड़ी जमीन पर रामनिधि, संतराम, पितम्बर पुत्रगण हनोमान व अमित, रामकरन, सर्वेश पुत्रगण कल्लू का काफी समय से कब्जा चला आ रहा है। उक्तजन रिक्त पड़ी बंजर जमीन पर घूर, पेड़ और पशु बांधने का कार्य करतें है। ग्रामप्रधान मायापति वर्मा ने बताया कि गाटा संख्या 315 के बंजर जमीन के पीछे गाटा संख्या 421, 408, 405 जिसका बैनामा हफीज अली पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम चौबीसी कोतवाली हैदरगढ़ ने बैनामा लिया था, जो लगभग 18विसवा के करीब थी। शिकायतकर्ता हफीज अली का आरोप था कि बंजर का गाटा संख्या कही और है। जिस जमीन पर ग्रामीणोे का पट्टा व कब्जा था वह हफीज अली की है। यही विवाद बीते कई दिनो से चला आ रहा था। हाल ही में छेदालाल दूसरी मंजिल माकान बनवा रहे थें तभी हफीज ने उपजिलाधिकारी से शिकायत कर निर्माणाधीन दूसरी मंजिल पर रोक दिया था। जिसके बाद ग्रामीण और शिकायतकर्ता आमने सामने आ गए थे, चौकी प्रभारी संजय यादव व दीवान विपिन पाठक की सूझ बूझ से मामला तूल नही पकड़ा। ग्रामीणो का कहना था कि यदि स्थानीय पुलिस इतनी सजग न होती तो शायद मामला अब तक गंभीर हो चुका होता। सोमवार को राजस्व टीम मौके पर पहुंची और सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में राजस्व टीम तहसीलदार की देखरेख में नाप-जोख शुरू कर दिया। घंटो चली नाप के बाद टीम ने विवादित बंजर जमीन का चिन्हांकन कर दिया। शिकायतकर्ता हफीज राजस्व नाप को सही ठहराया, जिसके बाद टीम स्थल मेमो बनाकर दोनों पक्ष व ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवाकर रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौंप दिया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दोमित्रसेन, राजस्व निरीक्षक शिव कुमार, लेखपाल एसकुमार, दया शंकर, कुलदीप वर्मा, रघुनाथ गौतम, गिरीश चंद्र श्रीवास्व, विजय कुमार, सुजीत कुमार, अनीश कुमार बिहारी, पितंबर, पुष्कर जायसवाल, दिनेश पासी, माता प्रसाद सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
Report by : Arvind Verma

16/12/2024

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर में DM–SP ने पूजा अर्चना की।

46 साल पहले यहां दंगा होने और मुस्लिम बहुसंख्यक क्षेत्र होने की वजह से हिंदू पक्ष के लोग इस मंदिर पर ताला लगाकर चले गए थे। जिसके बाद अवैध निर्माण करके मंदिर ढक दिया गया था। तब से मंदिर बंद पड़ा था।

15/12/2024

हाफिज अली दबंगप्रॉपर्टी डीलर नहीं बनने दे रहे हैं गरीब का मकान

#त्रिवेदीगंज_बाराबंकी : थाना लोनीकटरा क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी एक गरीब को दूसरी मंजिल पर घर बानने से एक प्रापर्टी डीलर ने रोक लगा दी है। प्रापर्टी डीलर जमीन पर अपना हक जता रहे है वही पीड़ित आवासीय पट्टे की जमीन पर निर्माण करने की बात कह रहा है। प्रार्थना-पत्र मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक लोनीकटरा मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मकनपुर गांव निवासी छेदालाल पुत्र छोटी निहायत गरीब व्यक्ति है। कमजोर असहाय देखते हुए बीते 16 वर्ष पूर्व ग्रामप्रधान ने छेदालाल को गांव के बाहर घर बनाने के लिए आवासीय पट्टा दिया। जिसके बाद से पीड़ित पट्टे की जमीन पर झोपड़ी बना कर रहने लगा। मेहनत मजदूरी करके कुछ दिनो बाद किसी तरह एक छोटा पक्का घर बना लिया, तब से लेकर आज तक अपने परिवार के साथ वही रहता चला आ रहा है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र छेदालाल ने बताया कि परिवार बड़ा होने के चलते अब दूसरी मंजिल पर निर्माण हो रहा है। दीवारे बन चुकी है और छत ढालने के लिए शटरिंग लगाने का कार्य हो रहा है। पीड़ित ने बातया कि कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के अलीपुर मजरे चैबीसी गांव निवासी प्रापर्टी डीलर हाफिज अली जो घर के पीछे बैनामा लिखवाकर जमीन पर चहरदीवारी करवा लिया है। पीड़ित ने आगे बताया कि अब प्रापर्टी डीलर शटरिंग लगाने से मना कर रहे है। उनका कहना है कि यह भी जमीन मेरी है और इसका बतौर बैनामा लिखवाया है। जबकि पीडित की जमीन आवासीय पट्टे की है जिस लगभग 16 वर्षो से घर बनाकर रह रहा है। वही मामले को लेकर ग्रामप्रधान मकनपुर मायापति से बात किया गया तो उनका कहना था कि छेदालाल को गाटा संख्या 315 बंजर भूमि में आवासीय पट्टा मिला था और उसी जमीन पर बीते कई वर्षो से घर भी बना हुआ है। ग्रामप्रधान का यह भी कहना था कि उक्त गाटा पर रामनिधि, संतराम, पितम्बर पुत्रगण हनोमान व अमित रामकरन सर्वेश पुत्रगण कल्लू का भी कब्जा है जिस पर घूर और पेड़ पौधे लगे हुए है। प्रापर्टी डीलर किस वेश पर अपना हक जता रहे यह किसी को नही पता। वही उक्त मामले को लेकर प्राभरी निरीक्षक दोमित्र सेन से बात किया गया तो उनका कहना था कि प्रथम दृष्टया मामला राजस्व विभाग का है थाना समाधान दिवस में शिकायत मिली है कार्रवाई की जा रही है।..
Report by : Arvind Verma

20/11/2024

#लखनऊ : रेलवे की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, प्लाटिंग की जमीन के लिए रेलवे की जमीन पर बना दिया रास्ता, गोसाईगंज के सलेमपुर (भादुवा) गांव के गेट नंबर 178 सी के निकट का मामला..
Report by : Arvind verma

नैनीताल मे 17 साल क़ी लड़की के साथ सेक्स करने वाले 19 युवक HIV एड्स क़ी चपेट में आए
01/11/2024

नैनीताल मे 17 साल क़ी लड़की के साथ सेक्स करने वाले 19 युवक HIV एड्स क़ी चपेट में आए

नेशनल दर्पण टीम की तरफ से आप सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं,यह दीपावली पर्व आप सभी के जीवन को सुख-समृद्धि, धन...
31/10/2024

नेशनल दर्पण टीम की तरफ से आप सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं,
यह दीपावली पर्व आप सभी के जीवन को सुख-समृद्धि, धन-धान्य व उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण करें एवं खुशियां सदैव आपके घर को रोशन करती रहें..

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when National Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to National Darpan:

Share