
04/08/2025
बिनीता छेत्री - असम के करबी आंगलोंग की 8 साल की नन्ही बच्ची। न कोई बॉलीवुड कनेक्शन, न कोई फैंसी बैकग्राउंड…बस मेहनत, जूनून और माँ-बाप का सपोर्ट।
👉 पहले Dance Ikon Season 2 जीतकर पूरे भारत को हिला दिया।
👉 फिर Britain’s Got Talent 2025 के फिनाले तक पहुँचकर पूरे विश्व को चौंका दिया।
जहाँ लोग रील्स में व्यस्त हैं,
वहीं ये बेटी दिन-रात पसीना बहाकर वो कर दिखा रही है
जो बड़े-बड़े नाम नहीं कर पाए।
पर क्या दुख की बात नहीं कि…
जब वो विदेश में खड़ी होकर हमारे देश का नाम ऊँचा कर रही थी,
तो उसका अपना देश ही चुप था।
न कोई बड़ा कवरेज,
न कोई ब्रेकिंग न्यूज़,
न कोई वायरल ट्रेंड…
बस कुछ गिने-चुने लोग, जो असल टैलेंट को पहचानते हैं।
👉 क्या टैलेंट की पहचान सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित है?
👉 क्या नॉर्थईस्ट से निकले बच्चों को सपोर्ट नहीं मिलना चाहिए?
बिनीता हम सबकी प्रेरणा है।
उसने साबित कर दिया कि
"पैदा कहाँ हुए हो, ये मायने नहीं रखता…
क्या कर के दिखाया, बस वही इतिहास बनाता है!" 🏆🔥
📢 अगर आपको भी इस बेटी पर गर्व है,
तो इस पोस्ट को इतना फैलाओ कि देश का हर कोना बोले —
"बिनीता, तुम अकेली नहीं हो… भारत तुम्हारे साथ है!"
👇 कमेंट में ❤️ डालो और उसका नाम ट्रेंड करो!
देश के हर बच्चे को पता होना चाहिए कि
"हीरो सिर्फ फिल्मों में नहीं होते… कुछ रियल लाइफ में भी होते हैं।"