
09/10/2024
बहुजन समाज को जीवन समर्पित करने वाले मान्यवर दीनाभाना साहेब, मान्यवर डी.के. खापर्डे साहब, प्रेरणा श्रोत बनाकर Dr. बाबा साहेब आंबेडकर जी के मिशन को जन जन तक सामाजिक एकता और राजनैतिक यानि शासक बनने बाबा साहेब जी के नक्शे कदम पर चल भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अलख जगा कर चार चार बार सत्ता का नियंत्रण बहुजनो को शासक वर्ग में जमात बनाने में अहम योगदान भूमिका निभाने वाले मान्यवर कांशीराम साहेब दलितों, वंचितों एवं शोषितों के प्रखर वक्ता, बामसेफ - DS4 वा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहेब जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन एवं विनम्र पुष्पांजलि.....!!
🌷🌹🌸🌹🌺🌹🌺🌹🌷🌺🌹🌺🌹🌷
जय जोहार जय भीम जय संविधान
जय लोकतन्त्र जय समाजवाद जय भारत
Nilesh Bauddh Bamcef ,
नीलेश भारती बुन्देलखण्ड ,
मूलनिवासी-जागरूकता मिशन ,