Lucknow Khabar

Lucknow Khabar Lucknow Khabar is Lucknow's fastest-growing independent news portal, which brings you first.

26/07/2025

“जो करना है कर लो…” मिर्जापुर में पुलिस इंस्पेक्टर की गुंडई, बिना पैसे दिए ही दुकान से लेकर चला गया चश्मा – वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई का शर्मनाक मामला सामने आया है। रमई पट्टी इलाके की 'चश्मा प्वाइंट' नामक दुकान में एक इंस्पेक्टर चश्मा बनवाने आया, लेकिन ग्लास लगवाने के ₹800 चुकाए बिना ही चश्मा लेकर चला गया। जब दुकानदार डॉ. अजीत सिंह ने पैसे मांगे तो इंस्पेक्टर ने न सिर्फ गाली दी, बल्कि धमकी भी दी—"जो करना है कर लो"। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इंस्पेक्टर पर पहले से जमा एडवांस का चश्मा अलग था, लेकिन नए ग्लास का भुगतान उसने नहीं किया। अब लोग पुलिस की इस गुंडई पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वंदे भारत में टीटीई ने बेच डाली VIP सीटें, बिना टिकट कराया सफर, डीआरएम से शिकायतवंदे भारत एक्सप्रेस में भ्रष्टाचार का चौ...
26/07/2025

वंदे भारत में टीटीई ने बेच डाली VIP सीटें, बिना टिकट कराया सफर, डीआरएम से शिकायत

वंदे भारत एक्सप्रेस में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्रेन के टीटीई ने एग्जीक्यूटिव क्लास की तीन सीटें अनाधिकृत यात्रियों को बेच दीं। यह घटना गाड़ी संख्या 22425 अयोध्या कैंट-आनंदविहार वंदे भारत एक्सप्रेस की है, जो दोपहर 1:50 बजे अयोध्या से रवाना होती है। यात्री उत्कर्ष भट्ट ने आरोप लगाया कि टीटीई ने सीट संख्या 2, 4 और 6 को तीन लोगों को ₹1250 प्रति यात्री में बेच दिया, लेकिन उन्हें कोई टिकट नहीं दिया। इस मामले की शिकायत हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में दर्ज कराई गई है। माना जा रहा है कि रेलवे विभाग जल्द ही जांच शुरू करेगा और दोषी पाए जाने पर संबंधित टीटीई पर कड़ी कार्रवाई तय है।

D

चंडीगढ़-लखनऊ ट्रेन में टीटीई की दबंगई! बुजुर्गों संग बदसलूकी, यात्री से मारपीट का वीडियो वायरलभारतीय रेलवे में टीटीई की ...
26/07/2025

चंडीगढ़-लखनऊ ट्रेन में टीटीई की दबंगई! बुजुर्गों संग बदसलूकी, यात्री से मारपीट का वीडियो वायरल

भारतीय रेलवे में टीटीई की मनमानी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन (गाड़ी संख्या 12232) में टिकट को लेकर हुए विवाद में टीटीई ने एक यात्री की कथित तौर पर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11123) में एक अन्य मामला सामने आया जहां टीटीई ने 75 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति के साथ बदसलूकी की। शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना खलीलाबाद स्टेशन के पास हुई और उन्होंने इसकी शिकायत डीआरएम कार्यालय में की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और यात्रियों की गवाही के आधार पर अब रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब सिर्फ उन्हीं इलाकों से उठेंगी गाड़ियां, जहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध – नगर आयुक्त का स्पष्ट निर्देशलखनऊ में 1 अगस्त...
26/07/2025

अब सिर्फ उन्हीं इलाकों से उठेंगी गाड़ियां, जहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध – नगर आयुक्त का स्पष्ट निर्देश

लखनऊ में 1 अगस्त से नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को क्रेन से उठाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी, लेकिन यह कार्रवाई केवल उन्हीं स्थानों पर की जाएगी जहां वैध पार्किंग की सुविधा मौजूद है। नगर निगम ने इसके लिए एक फर्म को ठेका दिया है। शहरवासियों की आपत्ति के बाद नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है, वहां सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को क्रेन से नहीं उठाया जाएगा। पहले चरण में हजरतगंज, लालबाग जैसे स्थानों पर यह व्यवस्था लागू होगी, जहां पार्किंग की सुविधा के बावजूद लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर यातायात बाधित करते हैं। इससे पहले 77 पुराने पार्किंग स्थलों को चार साल पहले निरस्त कर दिया गया था, जिनकी बहाली की मांग भी उठ रही है। नगर निगम अब पहले नए पार्किंग स्पॉट तय करेगा, उसके बाद ही अन्य इलाकों में क्रेन कार्रवाई की जाएगी।

यूपी को मिला देश का पहला एआई-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय, सीएम योगी ने किया उद्घाटनउत्तर प्रदेश को आज एक ऐति...
26/07/2025

यूपी को मिला देश का पहला एआई-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश को आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि मिली जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित देश के पहले एआई-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। यह विश्वविद्यालय प्रतिष्ठित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का उत्तर प्रदेश परिसर है। इसमें सभी पाठ्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीकों की सहायता से संचालित होंगे, जिससे छात्रों को भविष्य की वैश्विक जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि बीते छह वर्षों में सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य में निवेश और शिक्षा के क्षेत्र में नया विश्वास पैदा हुआ है। इस विश्वविद्यालय की शुरुआत से उत्तर प्रदेश पारंपरिक शिक्षा के दायरे से निकलकर तकनीक-सम्मत और वैश्विक शिक्षा केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है।

मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता को हाई कोर्ट से राहत, पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेशलखनऊ में 'मॉडल चाय वाली' के नाम से चर्चित ...
26/07/2025

मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता को हाई कोर्ट से राहत, पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश

लखनऊ में 'मॉडल चाय वाली' के नाम से चर्चित सिमरन गुप्ता को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 8 जून की रात पुलिसकर्मियों द्वारा कथित मारपीट और उत्पीड़न के मामले में कोर्ट ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को छह सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस सिमरन के स्टॉल पर अभद्रता करती नजर आई। सिमरन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस मनीष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश पारित किया। सिमरन इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर चाय का स्टॉल चलाती हैं और घटना के समय दुकान में पेंटिंग का काम चल रहा था।

बेवजह बिजली कटौती, ट्रिपिंग और ओवरबिलिंग पर सख्त सीएम योगी – कहा सुधार ज़रूरीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ऊ...
26/07/2025

बेवजह बिजली कटौती, ट्रिपिंग और ओवरबिलिंग पर सख्त सीएम योगी – कहा सुधार ज़रूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में बिजली व्यवस्था को शासन की संवेदनशीलता और जनता के भरोसे से जोड़ते हुए अफसरों को सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और बिजली कटौती अब किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने हर फीडर की तकनीकी जांच, ट्रांसफॉर्मर क्षमता वृद्धि और समयबद्ध शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली ढांचे को मजबूत करने के लिए रिकॉर्ड बजट दिया है, ऐसे में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। जून 2025 में यूपी में रिकॉर्ड 31,486 मेगावाट बिजली की मांग पूरी की गई और ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में औसतन 18 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई।

कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष? हाईकमान को भेजे गए 6 नामउत्तर प्रदेश बीजेपी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है। ...
26/07/2025

कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष? हाईकमान को भेजे गए 6 नाम

उत्तर प्रदेश बीजेपी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है। वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के उत्तराधिकारी के लिए राज्य इकाई ने छह नेताओं के नाम हाईकमान को भेजे हैं। इनमें दो ब्राह्मण—दिनेश शर्मा और हरीश द्विवेदी, दो ओबीसी—धर्मपाल सिंह और बीएल वर्मा, और दो दलित नेता—रामशंकर कठेरिया और विद्या सागर सोनकर शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व जल्द ही संतुलन साधते हुए किसी एक नाम पर मुहर लगाएगा। नए अध्यक्ष का ऐलान अगले दो हफ्तों में हो सकता है, जिससे लोकसभा चुनाव के बाद संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण, CM योगी का ऐलानउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेना में सेवा दे च...
26/07/2025

अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण, CM योगी का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेना में सेवा दे चुके अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20% आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो युवा देश की सेवा अग्निवीर योजना के तहत पूरी करेंगे, उनके लिए पुलिस बल में विशेष अवसर दिए जाएंगे। सीएम योगी ने भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया और कहा कि देश की सेना हर मोर्चे पर पराक्रम दिखा रही है। इस फैसले से अग्निवीरों को भविष्य में स्थायी रोजगार का मजबूत विकल्प मिलेगा।

विंध्याचल मंदिर में पंडों की लड़ाई, 25 पुलिसकर्मी एक साथ लाइन हाजिरउत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल मंदिर में द...
24/07/2025

विंध्याचल मंदिर में पंडों की लड़ाई, 25 पुलिसकर्मी एक साथ लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल मंदिर में दो पंडों के बीच दक्षिणा को लेकर हुई मारपीट के बाद पुलिस प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। दर्शन-पूजन के दौरान नए जजमान को लेकर दो पंडों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पांडा निवेदित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस घटना से श्रद्धालुओं में भय फैल गया। पुलिस की निष्क्रियता और संवेदनशील स्थान की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर मिर्जापुर के एसपी ने विंध्याचल चौकी प्रभारी समेत 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर और एक को सस्पेंड कर कुल 25 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। घायल पांडा का इलाज अस्पताल में चल रहा है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

"लिफ्ट के बहाने छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार"लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में कोचिंग जा रही 20 वर्षीय छा...
24/07/2025

"लिफ्ट के बहाने छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार"

लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में कोचिंग जा रही 20 वर्षीय छात्रा से एक परिचित ने कार में लिफ्ट देने के बहाने छेड़छाड़ की। आरोपी टीके सिंह, जो कि आजाद नगर कॉलोनी का रहने वाला और प्रॉपर्टी डीलर है, ने छात्रा को कोचिंग छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठाया और रास्ते में अशोभनीय हरकत की। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसे रास्ते में उतार दिया। पहले दोनों पक्षों में बातचीत का प्रयास हुआ, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद छात्रा के पिता, जो सेना से सेवानिवृत्त हैं, ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार को भी जब्त किया गया है।

"भातखंडे संगीत विवि में ₹3.31 करोड़ घोटाला, 2 HOD समेत 7 गिरफ्तार"लखनऊ स्थित भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में ₹3.31 करोड़...
24/07/2025

"भातखंडे संगीत विवि में ₹3.31 करोड़ घोटाला, 2 HOD समेत 7 गिरफ्तार"

लखनऊ स्थित भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में ₹3.31 करोड़ के घोटाले में CID ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नृत्य विभागाध्यक्ष ज्ञानेंद्र दत्त वाजपेई और तालवाद्य विभागाध्यक्ष मनोज मिश्रा समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घोटाला कला मंडपम निर्माण और अन्य कार्यों में अनियमितताओं को लेकर सामने आया था। जांच में पूर्व कुलपति प्रो. श्रुति सडोलिकर समेत 12 से अधिक लोगों को भी आरोपी पाया गया है, जिनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। आरोप है कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने निजी फर्मों के साथ मिलकर साजिश रचकर आर्थिक गड़बड़ी की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर 2021 में दर्ज FIR के बाद अब मामले में तेजी से कार्रवाई हो रही है।

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucknow Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lucknow Khabar:

Share