26/07/2025
“जो करना है कर लो…” मिर्जापुर में पुलिस इंस्पेक्टर की गुंडई, बिना पैसे दिए ही दुकान से लेकर चला गया चश्मा – वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई का शर्मनाक मामला सामने आया है। रमई पट्टी इलाके की 'चश्मा प्वाइंट' नामक दुकान में एक इंस्पेक्टर चश्मा बनवाने आया, लेकिन ग्लास लगवाने के ₹800 चुकाए बिना ही चश्मा लेकर चला गया। जब दुकानदार डॉ. अजीत सिंह ने पैसे मांगे तो इंस्पेक्टर ने न सिर्फ गाली दी, बल्कि धमकी भी दी—"जो करना है कर लो"। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इंस्पेक्टर पर पहले से जमा एडवांस का चश्मा अलग था, लेकिन नए ग्लास का भुगतान उसने नहीं किया। अब लोग पुलिस की इस गुंडई पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।