Kshatriya Chote Sarkar

Kshatriya Chote Sarkar कहउँ सुभाउ न कुलहि प्रसंसी। कालहु डरहिं न रण रघुवंशी
‼️राम‼️

आज उत्तर प्रदेश के आसमान पर धुआं छाया हुआ है, पता नहीं कितनों के पिछवाड़े जल गए, झुलस गए , सुलग गए,दो क्षत्रियों के एक ह...
21/07/2025

आज उत्तर प्रदेश के आसमान पर धुआं छाया हुआ है,
पता नहीं कितनों के पिछवाड़े जल गए, झुलस गए , सुलग गए,
दो क्षत्रियों के एक होने से, एक शास्त्र , दूसरा ब्रह्मास्त्र
अभी एक से एक बड़ा धनुर्धर आएगा,
उस दिन पूरे भारत का आसमान कुरुक्षेत्र में पांडवों की विजय पताका के स्वरूप में, विपक्षी कौरवों की पराजय और रथों, घोड़ों की टापो से उड़ रही धुंध से भर जाएगा,
#उत्तरप्रदेशकामहाभारत2027

#धर्मकीजयहो

#सिरमौरसंस्कृति #करणीसेना #जयक्षत्रिय #सनातनसंस्कृति #जयहिंदुत्व #रामराज्य #जयसनातन #विश्वगुरु #भारतहिंदूराष्ट्रबनेगा

08/07/2025

मोतिहारी में मुहर्रम जुलूस के दौरान #अजय यादव को मा र दिया गया, 3 दिन पहले भी मोतिहारी में ही #राजयादव को अपना पैसा मांगने के कारण उसका बांह काट लिया शेख बहादुर ने ।

पर मजाल कि कोई यादव समाज का नेता या फिर कोई अहीर रेजीमेंट वो अपने रिस्तेदारो के खिलाफ एक शब्द लिख बोल दे ।
इसलिए नही बोलेंगे क्योकि इनका वोटबैंक खराब हो जायेगा
यादवो को समझना चाहिए इनके ही समाज के नेता इनकी बली दे रहे है और इनके हक हुकूक के लिए आवाज तक नही उठाते चंद वोटो के लिए

अरे हमारा समाज और हमारे समाज के नेता तो मोतिहारी में जमीन पर जाके इंसाफ के लिए लड़ रहे है दोषियों के खिलाफ

प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत क्षत्रिय समाज गौरव बलिया के बाबू साहब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श...
08/07/2025

प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत क्षत्रिय समाज गौरव बलिया के बाबू साहब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

सादगी, सिद्धांत और संघर्ष से समर्पित उनका जीवन भारतीय राजनीति में उत्कृष्ट मूल्यों की मिसाल है।

06/07/2025

जय सियाराम 🙏🚩

गर्व होता है  ीरेन्द्र_सिंह जी राजपूत आप पर बीकानेर में 2 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ और मां ने FIR नहीं करवाई 🙏🙏लेकिन ध...
04/07/2025

गर्व होता है ीरेन्द्र_सिंह जी राजपूत आप पर
बीकानेर में 2 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ और मां ने FIR नहीं करवाई 🙏🙏
लेकिन धीरेन्द्र सिंह ने खुद परिवादी बन कर उससे बच्ची को न्याय दिलाया 😢😢
इसी बीच धीरेन्द्र सिंह का तबादले पर तबादले होते रहे है लेकिन धीरेन्द्र सिंह ने आरोपी का🙏🙏 पीछा नहीं छोड़ा खुद के दम पर केस लड़ा और आरोपी का आजीवन के जेल में डलवा कर माने
😢😢

04/07/2025

ब्राह्मण आदिकाल से पूजनीय था और रहेगा 🙏🚩ब्राह्मणो के पास आना ही पडेगा ' विरोध कितना भी कर लो #इटावा #ब्राह्मण ...

04/07/2025

ब्राह्मण आदिकाल से पूजनीय था और रहेगा 🙏🚩
ब्राह्मणो के पास आना ही पडेगा ' विरोध कितना भी कर लो

#इटावा #ब्राह्मण #कथावाचक
कुँवर वीर प्रताप सिंह

आराम से मटन बनाकर भकोसेगा और इसके वैज्ञानिक शिष्य/शिश्न जेल की रोटी तोड़ रहे होंगे। रावण हर युग में बुद्धिमान रहा हैं। त...
04/07/2025

आराम से मटन बनाकर भकोसेगा और इसके वैज्ञानिक शिष्य/शिश्न जेल की रोटी तोड़ रहे होंगे। रावण हर युग में बुद्धिमान रहा हैं। तभी मिट्टी के घर से शानदार घर तक का सफर कर लिया।
मैं भी जिस दिन डिलीट और बकरी पे लक समाज के लिए लिखने लगूंगा तब महीने में एक हजार फॉलोवर बढ़ने की जगह पांच हजार बढ़ेंगे 🤒

मनुवादी क्षत्रिय छोटे सरकार ✍️


राजे के सपने और लठैतों की हकीकतऐ जवान ठाकुर ज़रा ज़मीन पर आराजपूत यानी क्षत्रिय होना कोई हल्दी की गांठ नहीं जो गरम पानी ...
30/06/2025

राजे के सपने और लठैतों की हकीकत
ऐ जवान ठाकुर ज़रा ज़मीन पर आ

राजपूत यानी क्षत्रिय होना कोई हल्दी की गांठ नहीं जो गरम पानी में डालते ही सोना बन जाए
ये कोई नेटफ्लिक्स का रॉयल ड्रामा नहीं है जहाँ हर ठाकुर साहब के सिर पर मुकुट हो और हाथ में तलवार
सच तो ये है कि नब्बे प्रतिशत ठाकुर इतिहास में हल चलाते दिखते हैं लठ नहीं

अब आप अगर हर दूसरे दिन फेसबुक पर हम राजा थे हैं और रहेंगे जैसी पोस्ट ठोक रहे हो तो माफ करना ये राजनीति की पीएचडी नहीं बल्कि आत्ममुग्धता की उपाधि है
जरा सोचो अगर हर ठाकुर राजा होता तो प्रजा कौन होती
तुम्हारे खेत में हल कौन चलाता
किला बनवाते समय ईंट कौन ढोता
और तुम्हारे दादा के पीछे तलवार लेकर जो बख्तरबंद दौड़ता था वो कौन था

असल में जो तीन चार प्रतिशत क्षत्रिय वंश किसी समय राज करते थे बाकी के ठाकुर तो किसान थे या किसी राजा की सेना के साधारण सिपाही
और हां उसमें भी हर ठाकुर को घोड़ा नहीं मिलता था कुछ को तो केवल नाल टांगने का मौका मिलता था

लेकिन तुम हो कि आज के ज़माने में भी खुद को विक्रम राठौर एंट्री विद तलवार वाला reels वाला राजा समझ बैठे हो
तुम्हारी लठैती और जातिगत गर्व ने तुमसे वो क्षत्रियत्व छीन लिया जो कभी समाज को संतुलन में रखने का काम करता था

इतिहास क्या कहता है?
मेवाड़ के राणा सिर्फ राजपूतों की नहीं भीलों पालीवालों और अन्य कृषक वर्गों की मदद से सत्ता में टिके रहे
सोलंकी और चौहानों की सेनाएं सिर्फ क्षत्रियों से नहीं दलितों ओबीसी वर्गों और अन्य जातियों के सैनिकों से बनी थीं
हर राजपूत राजघराने में दर्जनों जातियों से जुड़ा कुनबा होता था हलवाई बढ़ई लोहार रक्षकों और पुरोहितों से लेकर चमार और धोबी तक

कुनबा सिर्फ जाति नहीं जिम्मेदारी थी!!

पर आज का युवा ठाकुर कुनबा का मतलब सिर्फ खुद की जाति तक सीमित मान बैठा है
और बाकी को या तो हमारे नीचे देखता है या हमारे खिलाफ

क्षत्रिय होने का मतलब क्या था?
तुम्हारी उपस्थिति से लोगों को सुरक्षा का एहसास होना चाहिए डर का नहीं
तुम्हारा उद्देश्य वंचितों का साथ देना था उनका मजाक उड़ाना नहीं
क्षत्रिय वो है जो न्याय के लिए खड़ा हो न कि किसी पार्टी का लठैत बन जाए
क्षत्रिय वो है जो अपने से कमजोर को उठाए न कि खुद को ऊंचा समझ कर औरों को कुचले

आज का सत्य ये है कि
आज का ठाकुर युवा इंस्टाग्राम पर हम ठकुराए हैं ये मिजाज ही अलग है वाली लाइन डालता है
पर सामने कोई प्रशासनिक अधिकारी दलित या ओबीसी निकलता है तो कान में मोबाइल ठूंसकर सर झुका लेता है

यानी ऑनलाइन तुम राणा प्रताप और ऑफलाइन सरकारी कर्मचारी के आगे चुपचाप लाइन में खड़े रिटायर कैप्टन पापा के बेटे

तुमने खुद को इतना राजपूत बनाने में झोंक दिया कि राजधर्म समाजधर्म और युद्धधर्म तीनों को ही भूल बैठे

राजपूत वो नहीं जो तलवार लेकर पैदा होता है
राजपूत वो है जो समाज के हर अंग की रक्षा का भार उठाता है न्याय और मर्यादा के साथ

सवाल ये हऐ है कि
तूम राजे हो या समाज के प्रहरी
या फिर सिर्फ व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी के ठाकुर शेर होते हैं वाले फॉरवर्ड में जिंदा रहने वाला किरदार

उठो इतिहास पढ़ो समझो
तलवार पकड़ना आसान है पर न्याय करना कठिन

और जब तक तुम समाज के संतुलक नहीं बनोगे तुम्हारा ठाकुर होना एक जोक बना रहेगा

शक्ति का मतलब हिंसा नहीं होता
कुनबे का मतलब सिर्फ जाति नहीं होता
राजपूत वो है जो अपने से कमजोर को साथ लेकर चले न कि जाति के अहंकार में सबकुछ तोड़ दे

अगर वाकई क्षत्रिय हो तो अपने आस पास को सुरक्षित और न्यायपूर्ण बनाओ
वरना राजा कहने से कोई राजा नहीं बनता
राजा वही होता है जो राजधर्म निभाए

अत्यंत दुखद: आज अपने वीर बेटे ले. कर्नल राजवीर सिंह जी की तेरहवीं पर ही उनके वीर माता का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया...
29/06/2025

अत्यंत दुखद: आज अपने वीर बेटे ले. कर्नल राजवीर सिंह जी की तेरहवीं पर ही उनके वीर माता का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया है। 😭💔😭

बेटे की मौत माता बर्दाश्त नहीं कर पाए, अत्यंत दुखी थे। 💔

हे भगवान, उनकी आत्मा को शांति देना। 🙏🏼

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kshatriya Chote Sarkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share