Owl's Eye News

Owl's Eye News News, Stings and Creations.

पिछले 6 वर्षों से इस रास्ते में कोई परिवर्तन नहीं आया, बसहवा ग्रामसभा से लगने वाला यह गांव बगही हैं, जो खुद प्रधान का पै...
28/08/2022

पिछले 6 वर्षों से इस रास्ते में कोई परिवर्तन नहीं आया, बसहवा ग्रामसभा से लगने वाला यह गांव बगही हैं, जो खुद प्रधान का पैतृक गांव है।
और आश्चर्य की बात यह है कि जब प्रधान स्वयं के गांव का विकास नहीं कर पा रहा तो, जिसमे रास्तों की दुर्दशा हो चुकी है तो अन्य जनता को उम्मीद लगानी छोड़ देनी चाहिए।

समाचार साभार : समस्त ग्रामवासी (बगही)

📢अपने गांव शहर की समस्या, विचार को दबने न दें, आवाज़ दें। कमेंट बॉक्स में अपनी राय और अपने इलाके की समस्या को अवश्य लिखें।



Owl's Eye News

ग्रामसभा बसहवां के संदर्भ में ये सूचना और चित्र ग्रामवासियों द्वारा ही भेजा गया है, जिसके चलते जनता पूरी तरह आक्रोश में ...
24/08/2022

ग्रामसभा बसहवां के संदर्भ में ये सूचना और चित्र ग्रामवासियों द्वारा ही भेजा गया है, जिसके चलते जनता पूरी तरह आक्रोश में है।

ये सभी चित्र बसहवां गांव के हैं जहां विकास के नाम पर सिर्फ बजट पास हुआ और उसे पूरी तरह प्रधान जी ने गबन कर लिया।

अगर आप बसहवां गांव में आना चाहते है तो जरा कलेजा थाम लीजिएगा जनाब, जी हां ये गांव अब पूरी तरह श्मशान बन चुका है। न कोई रास्ता बचा है न ही कोई सपाट भूमि जहां उन्नति और विकास के आधार खड़े किए जा सकें।

अगर यहां के रास्तों की बात की जाए तो आधा से ज्यादा रास्ता तो गांव के कुछ आसामाजिक तत्वों के कारण अतिक्रमण में है, अर्थात् कुछ लोग इस पर मेडबंदी कर दिए हैं तो वहीं कुछ लोगों ने उसे छांट कर अपने खेत में मिला लिया है जिससे वह पूरी तरह संकरा हो चुका है।

👉 इस ग्रामसभा के प्रधान का नाम "अजय कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव है" जो लगातार दो बार से प्रधान बने हुए हैं। पर शायद उन्हें अपने पद का इतना गुमान हो गया है कि अपना कर्तव्य भुला बैठे हैं।

ग्रामवासियों के अनुसार जब कोई ग्राम वासी उनके पास गांव के विकास की बात लेकर जाता है तो वे उसे डांटकर भगा देते हैं और कहते हैं कि उन्हें गांव वाले वोट नहीं दिया है।
वे चुनाव में पैसे बांटकर विजयी हुए हैं।
यह गांव माननीय सांसद हरीश द्विवेदी के पैतृक गांव तेलियाजोत के बगल में ही है, परंतु आज तक कभी भी सांसद जी इधर मुंह नहीं घुमाए।

बसहवा गांव के मुख्य रास्तों के किनारे लगे बिजली के पोल गिरने से कई लोगों की दुर्घटना हो चुकी है, और कभी भी कोई भी व्यक्ति इन पोलो की चपेट में आकर मौत का शिकार हो सकता है। पर यह सब यूं ही नजर अंदाज किया जा रहा है।

अवैध उत्तखनन से लगातार गांव की दुर्गति होती जा रही है, गांव के चारो तरफ अनगिनत भट्ठे होने के कारण पूरी तरह जीवन भ्रष्ट होता जा रहा है।
इन सब को देखते हुए भी कभी "पिंटू प्रधान" ने वृक्षारोपण का कदम नहीं उठाया, कि अपने ग्राम सभा में कुछ पेड़ पौधे भी लगवा दिए जाएं।

ग्राम प्रधान स्वयं ही अवैध खनन को बढ़ावा देते हैं, जहां उनके द्वारा कोई भी विकास का कार्य नहीं किया गया वहीं उल्टा वे खुद का JCB चलवाते है और अवैध खनन को बढ़ावा देते हैं।

चकनाली और रोड का बजट लेकर अपना विकास करने में जुटे हुए प्रधान जी को कुछ नही दिखाई दे रहा सिर्फ अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं।

गांव की सभी जनता उनके इस कृत्य पर आक्रोश से भरी हुई है, और इनके खिलाफ मुख्यमंत्री स्तर पर शिकायत दर्ज करा दिया गया है तो वहीं "सूचना का अधिकार" (RTI) भी दायर करा दी गई है। जहां उन्हें सभी खर्चों और विकास कार्यों का ब्यौरा पूरे ग्रामवासियों को देना ही पड़ेगा।

समाचार साभार:- समस्त ग्रामवासी (बसहवां)
Owl's Eye News

दोस्तों अपने आस पर हो रहे भ्रष्टाचारों को अनदेखा न करें, अपने ग्राम शहर के सामाचार को हमसे अवश्य साझा करें।
📰🎥🎤

News, Sting and CreationsOwl's Eye Mediaहर खबर पर नज़र 👀📹
21/07/2022

News, Sting and Creations

Owl's Eye Media

हर खबर पर नज़र 👀📹

अब इसे गांव वालों की जागरुकता का अभाव कहा जाए या प्रधान जी की व्यस्तता का नतीज़ा।ये सारे तस्वीर बसहवां ग्राम सभा जनपद बस...
20/07/2022

अब इसे गांव वालों की जागरुकता का अभाव कहा जाए या प्रधान जी की व्यस्तता का नतीज़ा।

ये सारे तस्वीर बसहवां ग्राम सभा जनपद बस्ती के हैं। जहां के दूभर सड़क देखकर ही आने जाने वाले के पसीने छूट जाए।
दोनो मुख्य रास्तों की दुर्गति हो चुकी है।
१. पहला मुख्य रास्ता तो गांव के कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा अतिक्रमण में चला गया है, जिस पर मेड़बंदी कर दी गई है। और 3 मीटर के चकरोड को 1 मीटर का कर दिया गया है वहीं जल जमाव होने के कारण आवागामन पर विषेश दुष्प्रभाव भी पड़ रहा है।

२. दूसरा मुख्य रास्ता गड्ढों से युक्त तो है ही साथ ही साथ उसके बगल से गुजरने वाले विद्युत पोल की हालत जर्जर हो चुकी है जो कभी भी ट्रांसफार्मर सहित धराशायी हो सकते है। जिस पर 11000 V की उच्चतम धारा की विद्युत प्रवाहित होती है। जिसकी चपेट में आने से किसी की भी मृत्यू हो सकती है।
इसके पूर्व भी एक व्यक्ति पोल गिरने के कारण घायल हो चुका है।
👉 इन सबका मुख्य कारण गांव के वो खेत भी है जो भट्ठों द्वारा अवैध उत्खनन के शिकार हो चुके है। पूरा गांव इसी उत्खनन में अपनी दुर्गति के शोक गीत गुनगुना रहा है।

और इन सबके बावजूद भी गांव के प्रधान जी मौन धरे हुए है, तो वही प्रधान के साथ साथ पूरे ग्रामवासी भी दोषी है जो खुद को धृतराष्ट्र बनाए अंधे बनकर बैठे हुए है।

समाचार साभार : गुप्त व्यक्ति

📢अपने गांव शहर की समस्या, विचार को दबने न दें, आवाज़ दें। कमेंट बॉक्स में अपनी राय और अपने इलाके की समस्या को अवश्य लिखें।



Owl's Eye News

20/07/2022

प्राकृतिक आपदा, अमरनाथ धाम

20/07/2022

धार मध्य प्रदेश में बाढ़ के कारण दूध का ट्रक पलटा।

#धार

20/07/2022

Address

Kora Jahanabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Owl's Eye News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share