drayushsinghrajput

drayushsinghrajput Ignore me, Poke me, like me, restrict me. The option is yours. Welcome to Facebook, where no one else

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगीरिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने...
27/04/2023

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓

कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगी

रिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने या मंगवाने में जुटे जायेगा परिवार,

कुछ पुरुष सोने से पहले चाय की दुकान पर टहलने निकल जाएंगे।

कोई रिश्तेदार आपके बेटे या बेटी से फोन पर बात करेगा कि आपात स्थिति के कारण वह व्यक्तिगत रूप से नहीं आ पा रहा है।

और तो और इधर आपका मृत शरीर चिता पर जल रहा होगा, उधर आपको अंतिम विदाई देने आए लोगों में से कोई फोन पर किसी से बतिया रहा होगा, कोई वाट्स एप, फेसबुक पर व्यस्त होगा तो दूर झुंड बनाकर बैठे कुछ लोग घर परिवार, व्यवसाय, खेल आदि अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे होंगे।

अगले दिन रात के खाने के बाद, कुछ रिश्तेदार कम हो जाएंगे, और कुछ लोग सब्जी में पर्याप्त नमक नहीं होने की शिकायत करते होंगे।

भीड़ धीरे धीरे छंटने लगेगी ,

आपका कार्यालय या आपकी दुकान आपकी जगह लेने के लिए किसी ओर को ढूंढने में जल्दबाजी करेगा।

महीने के अंत तक आपका जीवनसाथी कोई कॉमेडी शो देख कर हंसने लगेगा।

सबका जीवन सामान्य हो जाएगा। आपको इस दुनिया में आश्चर्यजनक गति से भुला दिया जाएगा। इस बीच आपकी प्रथम वर्ष पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाई जाएगी। पलक झपकते ही साल बीत गए और आपके बारे में बात करने वाला कोई नहीं है।

एक दिन बस पुरानी तस्वीरों को देखकर आपका कोई बेहद करीबी आपको याद कर सकता है।

लोग आपको आसानी से भूलने का इंतजार कर रहे हैं, फिर आप किसके लिए दौड़ रहे हो? और आप किसके लिए चिंतित हैं?

क्या आप अपने घर, परिवार, रिश्तेदार को संतुष्ट करने के लिए जीवन जी रहे हैं?

जिंदगी एक बार ही होती है, बस इसे जी भर के जी लो… और जितना हो सके इसके परम उद्देश्य के जितना निकट पहुंच सको, पहुंचने का यत्न करें.!

महादेव 🙏🚩

आप सबको राम नवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान श्री राम हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।
30/03/2023

आप सबको राम नवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान श्री राम हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।

18/03/2023

जब तक आपको चलना नहीं आता, चलना सिखाने वाले आते हैं.
जब आप चलने लगते हैं, तो गिराने वाले आ जाते हैं.

Happy holi 🤩🥰👍
08/03/2023

Happy holi 🤩🥰👍

jogi ji dhire 🤩😍 #बेबी

आप सभी को होलिका दहन के पावन पर्व की शुभकामनाएँ।🙏🏼
07/03/2023

आप सभी को होलिका दहन के पावन पर्व की शुभकामनाएँ।🙏🏼

26/02/2023

समय, परिस्थितियाँ और मौसम कैसे भी हों, उनसे लड़ना और आगे बढ़ना आना चाहिए”
जय श्री राम🙏

24/02/2023

I've received 500 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
21/02/2023

I've received 500 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

माँ तेरा वैभव अमर रहे,हम दिन चार रहे ना रहे.जिक्र अगर हीरो का होगा,तो नाम भारत के वीरो का होगा.पुलवामा आतंकी हमले में शह...
14/02/2023

माँ तेरा वैभव अमर रहे,
हम दिन चार रहे ना रहे.
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम भारत के वीरो का होगा.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए,
हिन्दुस्तान के वीर सपूतों को कोटि-कोटि
नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित 🇮🇳🙏

05/02/2023

“ऐसा जीवन जिएँ कि, यदि कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे”
जय श्री राम🙏

28/01/2023

Kashi vishwanath mandir darshan 🕉🚩🙏💕 #सनातन drayushsinghrajput

Address

Kora Jahanabad

Telephone

+919451667484

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when drayushsinghrajput posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to drayushsinghrajput:

Share