भारत मंजरी दैनिक अखबार Reporter sandeep nishad jahanabad

  • Home
  • India
  • Kora Jahanabad
  • भारत मंजरी दैनिक अखबार Reporter sandeep nishad jahanabad

भारत मंजरी दैनिक अखबार Reporter sandeep nishad jahanabad media

01/04/2024

बिंदकी फतेहपुर के कोड़ा जहानाबाद अमौली मार्ग में स्थित एक्सपर्ट जोन बना ट्रेंडिंग सेंटर

जनपद फतेहपुर क्षेत्र के तहसील बिंदकी ग्राम रोशनपुर किशनपुर कपिल में आज ग्राम प्रधान चंद्रशेखर निषाद के कर कमलों द्वारा प...
22/07/2023

जनपद फतेहपुर क्षेत्र के तहसील बिंदकी ग्राम रोशनपुर किशनपुर कपिल में आज ग्राम प्रधान चंद्रशेखर निषाद के कर कमलों द्वारा पानी की टंकी के लिए बोर की खुदाई के लिए शुभारंभ हुआ। मौके पर पहुंचने पर चंद्रशेखर प्रधान ने बताया कि हमारे गांव पानी की असुविधा होने के कारण लोगों को इधर-उधर पानी भरने जाना पड़ता है जिसके कारण अगर पानी टंकी अगर गांव में हो जाएगी तो घर-घर पानी की सुविधा हो जाएगी।।

29/04/2023

बिंदकी फतेहपुर क्षेत्र के कस्बा कोरा जहानाबाद वार्ड नंबर 13 पूर्व सभासद प्रत्याशी प्रयाग सिंह ने अपने कार्यकाल में प्रमुख कार्यों में से लाइटिंग कार मुख्य रहा पूरे वार्ड में हर एक कोने में लाइट की व्यवस्था और समय-समय पर खराब लाइट दो की नवीनीकरण करा कर पूरे वार्ड को रोशनी से जगमग किया इसी तरीके अपने वार्ड 13 की प्रगतिशील कार्यों के लिए जनता से अपील किया ज्यादा से ज्यादा वोट कुर्सी को करें।

29/04/2023

बिंदकी फतेहपुर के कस्बा कोड़ा जहानाबाद के वार्ड नंबर 13 लाला गली चंदागली के सदस्य प्रत्याशी प्रयाग सिंह अपने कार्यकाल में कड़ाके की ठंड में अलाव हर चौराहे और घरों में जलवा या साथ ही जरूरतमंदों की कंबल देकर मदद की। प्रगतिशील कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए जनता से अपील किया है ज्यादा से ज्यादा कुर्सी को वोट देकर भारी बहुमत से जिताए।
वार्ड नंबर 13 लालागली चंदगली सदस्य प्रत्याशी प्रयाग सिंह यादव चुनाव चिन्ह कुर्सी

बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर गांव का जीआरपी ब्रिक फील्ड ब्रिक दबंग भाई के साथ पीड़ित किसान विश्राम सिंह यादव के...
28/04/2023

बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर गांव का जीआरपी ब्रिक फील्ड ब्रिक दबंग भाई के साथ पीड़ित किसान विश्राम सिंह यादव के पिता के साथ मिट्टी पथाई बधाई के लिए एग्रीमेंट हुआ था 50000 प्रति वर्ष प्रति बीघा जिसके तहत grp ब्रिक फील्ड वाले को इस वर्ष पैसा देना था और पथई करवाना था
ना तो पथाई ही करवाया है ना ही पैसा दिया है ना ही खेत बराबर किया है
जिससे पीड़ित बहुत परेशान है उसके जानवर और परिवार दोनों के पेट पालन नही हों पा रहा है
पीड़ित ने SDM साहब को तहरीर देकर अपनी शिकायत दिया श्री मान एसडीएम जी ने न्याय का अस्वशन दिया है

जोकि एग्रीमेंट में खेत बराबर करने की बात है

बिंदकी फतेहपुर थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर गांव में स्थित जीआरपी ब्रिक फील्ड ब्रिक दबंग भाई के साथ पीड़ित किसा...
21/04/2023

बिंदकी फतेहपुर थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर गांव में स्थित जीआरपी ब्रिक फील्ड ब्रिक दबंग भाई के साथ पीड़ित किसान विश्राम सिंह यादव के पिता के साथ मिट्टी पथाई बधाई के लिए एग्रीमेंट हुआ था 50000 प्रति वर्ष प्रति बीघा जिसके तहत grp ब्रिक फील्ड वाले को इस वर्ष पैसा देना था और पथई करवाना था।
ना तो पथाई करवाया है ना ही पैसा दिया ना ही खेत बराबर किया।
जिससे पीड़ित बहुत परेशान है उसके जानवर और परिवार दोनों के पेट पालन नही हों पा रहा है।
पीड़ित ने SDM साहब को तहरीर देकर अपनी शिकायत दिया श्री मान एसडीएम जी ने न्याय का अस्वशन दिया है

जोकि एग्रीमेंट में खेत बराबर करने की बात है

07/04/2023

आग की चिंगारी से 4 बीघा गेहूं की फसल हुई राख

फतेहपुर जनपद के अंतर्गत कस्बा जहानाबाद के अमौली रोड गरिमा कोल्ड स्टोर के समीप शुक्रवार को दोपहर एक खेत से अचानक आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई ।किसानों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। नगर पंचायत कर्मी बने देवदूत कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला सानीगढवा निवासी रामप्रसाद यादव की गेहूं की खड़ी फसल ढाई बीघा तथा पोजेपुर निवासिनी रूपरानी की दो बीघा खेतों पर लगी आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया जिसके चलते आग की लपटें देखकर वहां से गुजर रहे लोग तथा किसान आग बुझाने का प्रयास करने लगे ग्रामीणों द्वारा नगर पंचायत को सूचना दी गई नगर पंचायत में मौजूद मनीष कुमार तथा विख्यात शर्मा टैंकर चालक को लेकर खेतों की तरफ पहुंच गए जिससे आग पर काबू पाया जा सका आग लगने से 4 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई।फायर बिग्रेड नहीं पहुंच पाई किसानों के दिलों में फायर ब्रिगेड स्टेशन ना होने की कशक देखी गई। सूचना पाकर राजस्व कर्मी सुनील कुमार तथा थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली वहीं राजस्व कर्मी ने कहा किसान को शासन द्वारा हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।

07/04/2023

*धूमधाम से मनाई गई गुह्यराज निषाद की जयंती*

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के मलवां ब्लॉक के बोधीखेडा गांव में निषादराज गुह्य की जयंती धूमधाम से मनाई गई।शृंगवेरपुर महाराजा निषादराज गुह्य ने भगवान श्री राम के वनगमन के समय मित्रता की अद्धभुत मिशाल प्रस्तुत की थी । रामायण सहित अन्य ग्रंथों में गौरवमयी इतिहास होने के बावजूद निषाद समाज पिछड़ गया,जिसे जागरूक व शिक्षित होने की जरूरत है। निषाद समुदाय के लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़ा कर के उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।भजन गायको ने अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का संचालन आयोजक पूर्व प्रधान भाऊपुर मनीराम
निषाद ने किया। कार्यक्रम में रामनारायण निषाद, विजयपाल निषाद(प्रधान मदोकीपुर),रामबाबू निषाद,आलोक गौड़(प्रवक्ता युवा विकास समिति) सूर्यबली निषाद,सुरेश निषाद,श्रीराम निषाद,सुशील निषाद
,सुनील निषाद रहे।

07/04/2023

पत्नी वियोग में युवक ने लगाई कुएं में छलांग

फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम दौपसरा निवासी श्री कृष्ण रैदास उम्र 26 वर्ष अचानक कुएं में छलांग लगा दी आसपास के लोगों ने उसे कुएं में छलांग लगाते देखा तो वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए जिसे कड़ी मशक्कत के बाद से कुआ से निकाला गया जिसकी हालत गंभीर देख उस एंबुलेंस द्वारा हमीरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया परिजनों के मुताबिक श्री कृष्ण की पत्नी मुन्नी देवी बीमारी के चलते 3 दिन पूर्व मौत हो गई थी, जिससे मानसिक रूप से अस्वस्थ हालत पर रह रहा था।

*सरकारी तालाबी नंबर की भूमि के सामने दुकान रखने वालों से भू-माफिया व उसका भाई करता है महीनवारी वसूली**पूर्व में तैनात रह...
07/04/2023

*सरकारी तालाबी नंबर की भूमि के सामने दुकान रखने वालों से भू-माफिया व उसका भाई करता है महीनवारी वसूली*

*पूर्व में तैनात रहे जिला अधिकारी ने लखनऊ बाईपास की गाटा संख्या 163 की भूमि को घोषित किया था तालाबी नंबर*

*फतेहपुर* जनपद में पूर्व में रहे जिला अधिकारी अंजनय कुमार सिंह ने जनपद फतेहपुर में अतिक्रमण युक्त जगहों पर एक विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए जनपद को अतिक्रमण मुक्त करवाया था उन्होंने और बड़ा काम किया था कि लखनऊ बाईपास स्थित गाटा संख्या 193 की भूमि को नगर पालिका के तालाबी नंबर पर दर्ज होने की वजह से उस भूमि में कब्जा करने वाले मुस्लिम भू माफिया के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया था और उन्होंने कहा था कि इस तालाबी नंबर को पुनः तालाब के रूप में तब्दील किया जाए परंतु उक्त मुस्लिम भू माफिया के विरुद्ध इस मामले में आज तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई भू माफिया इतना शातिर है कि जमीन तो उसने वैसी ही छोड़ रखी परंतु जमीन के आसपास दुकान लगाने वाले लोगों ने बताया कि उक्त भू माफिया तालाबी नंबर जमीन के सामने दुकान लगाने वालों से दुकानदारों से 2 हजार से 3 हजार रुपए की वसूली करता है वही दुकानदारों ने तो यह भी बताया कि यदि किसी महीने किराया देने में देर हो जाती है तो उसके दबंग भाई आकर के वहां पर गाली गलौज भी करते हैं और जब तक किराया नहीं मिल जाता तब तक वह दुकानदारों को प्रताड़ित करते हैं हालांकि यह कोई नई बात नहीं लखनऊ बाईपास की इस तालाबी नंबर भूमि के पास लगने वाले दुकानदारों की पीड़ा कौन समझे किससे अपना दुख दर्द बताएं एक दुकानदार ने तो बताया कि यदि जनपद में पूर्व में रहे जिला अधिकारी आज फतेहपुर जनपद में तैनात होते तो उन लोगों को इस तालाब नंबर जमीन के सामने दुकान रखने की कोई कीमत नहीं देनी पड़ती और उनका रोजी रोजगार बहुत ही अच्छा चलता परंतु सरकारी तालाबी नंबर भूमि होने के बावजूद भी दबंग इस तरीके परेशान करते हैं जैसे मानो वह उनके बाप दादाओं की जमीन है कहीं ना कहीं इस मामले को राजस्व विभाग को पुनः अपनी निगाह डालनी चाहिए ताकि सरकारी तालाबी नंबर की भूमि सुरक्षित रह सके और उसके सामने रोजी रोजगार करने वाले भी सुकून से रह सके बरहाल मामला कुछ भी हो अब जल्द ही वहां के दुकानदार एकत्र होकर जिला अधिकारी से इस मामले की शिकायत करेंगे

क्षेत्र में चार गौशाला,  सड़क पर टैग लगे अन्ना गोवंशउत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद केऔंग क्षेत्र में चार गौशाला संचालित है...
07/04/2023

क्षेत्र में चार गौशाला, सड़क पर टैग लगे अन्ना गोवंश

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के
औंग क्षेत्र में चार गौशाला संचालित हैं। इसके बाद भी हाईवे पर टैग लगाए अन्ना गोवंश घूम रहे हैं। शिवराजपुर गांव में गिरधर गोपाल नंदी गौशाला संचालित है। गौशाला में 500 के सापेक्ष 610 गोवंश हैं। जय शीतला मां गौशाला रावतपुर में 450 के सापेक्ष 416 गोवंश हैं। कृष्णा गौशाला बनियन खेड़ा में 300 के सापेक्ष 367 गोवंश मौके पर हैं। कामधेनु गौशाला कौड़िया में 160 गोवंश की क्षमता से इतर 192 गोवंश मौके पर हैं। जय शीतला मां रावतपुर गौशाला को छोड़कर सभी गौशालाओं में क्षमता से अधिक गोवंश हैं। हाईवे पर घूम रहे गोवंशों के कान में टैग लगा हुआ है। मतलब साफ है गौशालाओं से गोवंश निकल रहे हैं।

-नोडल अधिकारी ने गौशालाओं का किया निरीक्षण-समुचित साफ सफाई, गोवंशों को पानी दाना चारा देने को निर्देशउत्तर प्रदेश के फते...
07/04/2023

-नोडल अधिकारी ने गौशालाओं का किया निरीक्षण

-समुचित साफ सफाई, गोवंशों को पानी दाना चारा देने को निर्देश

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के मलवां ब्लॉक के शिवराजपुर गांव स्थित गिरधर गोपाल नंदी गौशाला तथा जय शीतला मां गौशाला रावतपुर का नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। फतेहपुर के लिए आनंद कुमार सिंह द्वितीय विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश शासन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शिवराजपुर नंदी गौशाला की चाक-चौबंद व्यवस्था को देखकर नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान बंदना यादव तथा सेक्रेटरी विक्रम की प्रशंसा किया। बताते चलें गौशाला में छाया के लिए समुचित सेड निर्मित हैं। पानी के लिए नलकूप, तालाब हरा चारा व दाना व्यवस्थित है। शिवराजपुर नंदी गौशाला में वर्तमान में 500 गोवंश की क्षमता है। इसके इतर 610 गोवंश मौके पर हैं। निरीक्षण में राकेश पुष्कर एडीओ पंचायत, वीरेंद्र प्रताप वर्मा विकास अधिकारी मलवां, आर के वर्मा संयुक्त विकास अधिकारी, पशु चिकित्सक शिव स्वरूप ,पूर्व ग्राम प्रधान सूरजपाल यादव आदि मौजूद रहे।
जय शीतला मां रावतपुर गौशाला में भी साफ सफाई चारा दाना भूसा की व्यवस्था थी। लेकिन छाया के लिए सेड और पानी को लेकर पंचायत सेक्रेटरी राजेश तथा ग्राम प्रधान सुंदरी देवी को निर्देशित किया। हलांकि जय मां शीतला गौशाला में 450 गोवंश रखने की क्षमता है। मौके पर 416 गोवंश ही है। बनियन खेड़ा कृष्णा गौशाला व कौड़िया ग्राम पंचायत की छिवली स्थित कामधेनु गौशाला निरीक्षण से वंचित रह गई है। अगर नोडल अधिकारी इन गौशालाओं का निरीक्षण करते तो खामियां नजर आती।

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत मंजरी दैनिक अखबार Reporter sandeep nishad jahanabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भारत मंजरी दैनिक अखबार Reporter sandeep nishad jahanabad:

Share