News125 National

News125 National news/entertainment

28/05/2025

लिबिया के अमीर अल महदी मंसूर अल गद्दाफी हज यात्रा पर जाने के लिए अपने ग्रुप के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन वहां उनके नाम को लेकर अप्रत्याशित अड़चन आ गई। सुरक्षा अधिकारियों ने उनके नाम के साथ जुड़े 'गद्दाफी' उपनाम को देखते हुए उन्हें चेक-इन काउंटर पर रोक लिया और लंबी पूछताछ शुरू कर दी।

इस दौरान उनका हज जत्था प्लेन में सवार होकर रवाना हो गया। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान को तकनीकी खराबी के चलते वापस त्रिपोली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।

हालांकि, जब अमीर गद्दाफी दोबारा विमान में चढ़ने पहुंचे, तो पायलट ने तकनीकी प्रक्रियाओं का हवाला देते हुए विमान का दरवाज़ा खोलने से इनकार कर दिया, और एक बार फिर वे यात्रा से वंचित रह गए।

मगर इस कहानी में ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं हुआ। कुछ समय बाद विमान ने फिर से उड़ान भरी, लेकिन इस बार भी उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई और उसे तीसरी बार त्रिपोली एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। यात्रियों और चालक दल के अनुसार, लैंडिंग के बाद विमान के कैप्टन ने ऐलान किया:
"मैं कसम खाता हूं, जब तक आमिर गद्दाफी इस विमान में सवार नहीं होंगे, हम उड़ान नहीं भरेंगे।"

इसके बाद अधिकारियों ने सुरक्षा जांच पूरी कर अमीर गद्दाफी को यात्रा की इजाज़त दे दी। तीसरी कोशिश में आखिरकार वे विमान में सवार हो गए और हज यात्रा पर रवाना हो पाए।

अमीर गद्दाफी ने इस पूरे घटनाक्रम को अल्लाह की मर्ज़ी और करिश्मा बताया। उन्होंने कहा, "जिसे अल्लाह बुलाता है, उसके लिए सारी रुकावटें हट जाती हैं।"

13/05/2025

मध्य प्रदेश सरकार में भाजपा मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान, कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया पाकिस्तानियों की बहन।

मुस्लिम छात्र संघ ( MSF) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शफिउल्लाह फलाही ने सभी देशवासियों को दिया ईदु उल फितर की...
31/03/2025

मुस्लिम छात्र संघ ( MSF) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शफिउल्लाह फलाही ने सभी देशवासियों को दिया ईदु उल फितर की मुबारक बाद,और साथ ही कहा कि आज का दिन देशवासियों में प्रेम और भाईचारा को बढ़ाता है।।

28/03/2025

लखनऊ

रोडवेज बस में किन्नरों का तांडव, यात्रियों से जबरन वसूली

बस में सवार यात्रियों से जबरदस्ती पैसे मांग रहे किन्नर
न देने पर महिलाओं से की अभद्र भाषा में बातचीत
आलमबाग और अवध बस अड्डे पर किन्नरों की वसूली जारी
रोडवेज बस चालक और परिचालक भी नहीं लेते कोई एक्शन
परिवहन विभाग मामले से अनजान, वीडियो हुआ वायरल.

UP Police

आगरा थप्पड़बाज दारोगा का सीसीटीवी वायरल दुकानदार को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे दारोगा ने CCTV में दारोगा को दुकानदार को...
28/03/2025

आगरा

थप्पड़बाज दारोगा का सीसीटीवी वायरल
दुकानदार को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे दारोगा ने
CCTV में दारोगा को दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए थाने ले जाते दिखाया
दारोगा के साथ सिपाही भी मौजूद थे सीसीटीवी में
ग्राहक के सामने हुआ थप्पड़ बाज़ी का घटनाक्रम
नोटिस तामील करने पहुंचे थे दारोगा और सिपाही
दुकानदार को दुकान के बाहर न आने पर पीटा गया
थाना लोहामंडी में तैनात है दारोगा राजेश साहू.

UP Police

27/03/2025

ट्रेन में किन्नरों ने ले ली एक युवक की जान ,

ट्रेन में किन्नरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है मध्यप्रदेश के विदिशा में ट्रेन में युवक ने किन्नरों को रुपए देने से इनकार किया तो किन्नरों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई .

मैनपुरी 112 की गाड़ी से कुत्ते को अस्पताल ले जाने का वीडियो वायरल। इंस्पेक्टर के कुत्ते को पुलिसकर्मी ने सरकारी गाड़ी से...
21/03/2025

मैनपुरी

112 की गाड़ी से कुत्ते को अस्पताल ले जाने का वीडियो वायरल। इंस्पेक्टर के कुत्ते को पुलिसकर्मी ने सरकारी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

गाड़ी में एक ड्राइवर के साथ तीन पुलिसकर्मी भी थे मौजूद। मामले में पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर।

21/03/2025

अरब लीग ने सभी देशों से इसराइल के साथ आर्थिक और सैन्य संबंध समाप्त करने की मांग की

21/03/2025

मुस्लिम लीग की इफ्तार पार्टी में सोनिया गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने की शिरकत

इलाहाबाद हईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा नाबालिग लड़की के स्तन को पकड़ना, उसके पायजामे के नाडे को तोड़ना उसे...
20/03/2025

इलाहाबाद हईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा नाबालिग लड़की के स्तन को पकड़ना, उसके पायजामे के नाडे को तोड़ना उसे पुलिया के नीचे खींचना रेप या रेप की कोशिश के तहत अपराध नहीं माना जाएगा. इस पर क्या है आपकी राय?

वाराणसी:बच्चों से खाद्यान्न उठवाने का मामला, प्रिंसिपल निलंबित चिरईगांव कंपोजिट विद्यालय के प्रिंसिपल को निलंबित किया गय...
18/03/2025

वाराणसी:बच्चों से खाद्यान्न उठवाने का मामला, प्रिंसिपल निलंबित

चिरईगांव कंपोजिट विद्यालय के प्रिंसिपल को निलंबित किया गया
बच्चों से 50 किलो की खाद्यान्न बोरी उठवाई थी
घटना का वीडियो हुआ था वायरल, BSA ने जांच के दिए थे आदेश
17 सहायक अध्यापकों की एक वेतन वृद्धि रोकी गई
चिरईगांव, कंपोजिट विद्यालय पचरांव का मामला

मौलाना उबैदुल्लाह का आरोप है कि तरावीह कि नमाज़ के बाद वो जा रहे थे, इस दौरान उनपर हमला हुआ, धर्म सूचक गालियां दी गयीं, ...
16/03/2025

मौलाना उबैदुल्लाह का आरोप है कि तरावीह कि नमाज़ के बाद वो जा रहे थे, इस दौरान उनपर हमला हुआ, धर्म सूचक गालियां दी गयीं, किसी तरह वो वहाँ से बचकर भागे। मामला दिल्ली के लक्ष्मीनगर का बताया जा रहा।

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News125 National posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News125 National:

Share