Akshay shastri

Akshay shastri जिसका जीवन स्वयं एक जीवंत इतिहास
#अक्षय_राष्ट्रवादी
ex.प्रचारकRSS/ex. precident ABVP/ex.VHP बजरंगल

हम-सफ़र चाहिए हुजूम नहीं, इक मुसाफ़िर भी क़ाफ़िला है मुझे  #अक्षय_राष्ट्रवादी
28/12/2024

हम-सफ़र चाहिए हुजूम नहीं, इक मुसाफ़िर भी क़ाफ़िला है मुझे
#अक्षय_राष्ट्रवादी

नमस्ते फ्रांस🇮🇳🇫🇷 #अक्षय_राष्ट्रवादी
27/12/2024

नमस्ते फ्रांस🇮🇳🇫🇷
#अक्षय_राष्ट्रवादी

जानकार आत्मा प्रसन्न हो जाएगी, और आपका हृदय भी ऐसा करने के लिए आपको ऊर्जा देगा ।बीच में खड़े दोनों सज्जन जो की एक राजस्थ...
26/12/2024

जानकार आत्मा प्रसन्न हो जाएगी, और आपका हृदय भी ऐसा करने के लिए आपको ऊर्जा देगा ।
बीच में खड़े दोनों सज्जन जो की एक राजस्थान से श्रीमान इंद्रराज जी हैं दूसरे महाराष्ट्र से श्रीमान संतोष कदम जी हैं ।
मथुरा वृंदावन दर्शन हेतु आए इंद्राज जी और संतोष कदम जी ने एक अनोखी पहल समर्पण के रूप में धार्मिक दिशा के लिए दोनों सज्जनों ने 101 और 101 सनातन धर्म की धार्मिक ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता को स्वयं के जेब खर्च से वितरित करने का निश्चय किया।
निश्चय में एक नियम बनाया कि, जो श्रीमद् भागवत गीता प्रतिदिन पढ़ने के इच्छुक होगा ऐसे हर सनातनी परिवार को एक श्रीमद् भागवत गीता निशुल्क भेंट करेंगे, और फिर इन्होंने तथा अगले सुबह से ही, मथुरा स्थित वृंदावन प्रेम मंदिर के बाहर खड़े होकर वितरण करना शुरू किया ।
जब यह दोनों सज्जन पास में जाते श्रीमद् भागवत गीता हाथ में लेकर कुछ बताते दिखाई तो लोगों को लगता कि यह कुछ मांगेंगे या कोई पुस्तक बेंच रहे हैं !
ऐसा ही हमें भी कुछ लगा किंतु जब इन्होंने स्पष्ट रूप से कहा मेरी बात तो सुनिए मैं यह श्रीमद् भागवत गीता निशुल्क भेंट कर रहा हूं ।
और मेरा केवल यही विचार है कि मथुरा वृंदावन में न जाने अनगिनत संख्या कितने सनातनी आते हैं, अलग-अलग भाषा, प्रांत, ग्रामीण क्षेत्रों से होते हैं उन सभी परिवारों क्षेत्र तक सनातन धर्म की यह श्रीमद् भागवत गीता पहुंच जाए ऐसे विचार के साथ हम गिलहरी की भांति प्रयास कर रहे हैं ।
जैसे ही हमने यह जाना उनके प्रति आत्मानतशीश हो उठी ऐसे लगा जैसे कोई पुण्य आत्मा के दर्शन हो गए बस फिर क्या था एक दूसरे से परिचय हुआ और स्मृति फोटो हुई जो कि आपके साथ हमने साझा किया ।
#अक्षय_राष्ट्रवादी

शिवशंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र गाजियाबाद द्वारा आयोजित 20वां वृहद राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार 21व2...
26/12/2024

शिवशंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र गाजियाबाद द्वारा आयोजित
20वां वृहद राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार 21व22दिसंबर 2024 को हुए, कार्यक्रम का सम्मान पत्र व सम्मान चिन्ह ज्योतिषरत्न से सम्मानित ज्योतिषाचार्य प० शिवकुमार शर्मा जी (अध्यक्ष आयोजन समिति) द्वारा प्राप्त हुआ, साधुवाद💐
#अक्षय_राष्ट्रवादी

ध्यान रखें, मख्खन लगाने वालें हाथों में हमेशा चाकू होता है। #अक्षय_राष्ट्रवादी
26/12/2024

ध्यान रखें, मख्खन लगाने वालें हाथों में हमेशा चाकू होता है।
#अक्षय_राष्ट्रवादी

जहर की आदत हो जाए तो सांप भी प्यारे लगने लगते हैं  #अक्षय_राष्ट्रवादी
25/12/2024

जहर की आदत हो जाए तो सांप भी प्यारे लगने लगते हैं
#अक्षय_राष्ट्रवादी

प्रेम मंदिर वृन्दावन धाम 🙏🚩 #अक्षय_राष्ट्रवादी
25/12/2024

प्रेम मंदिर वृन्दावन धाम 🙏🚩
#अक्षय_राष्ट्रवादी

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akshay shastri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Akshay shastri:

Share