Youth Express

Youth Express ख़बर भारत की।

ट्रम्प को करारा जवाब, क्या कहेंगे आप?
18/06/2025

ट्रम्प को करारा जवाब, क्या कहेंगे आप?

15/06/2025

ईरान ने इजराइल के Haifa मे भयंकर तबाही मचाई,दहशत का माहौल है।

ईरान को मिली बड़ी मदद ! ईरान ने एक और खेल खेला है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेहरान में चीनी कार्गो प्लेन की लैंडिंग की...
15/06/2025

ईरान को मिली बड़ी मदद !

ईरान ने एक और खेल खेला है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेहरान में चीनी कार्गो प्लेन की लैंडिंग की खबर सामने आ रही है

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस प्लेन ने अपने ट्रांसपॉन्डर बंद कर रखे थे जिससे यह रडार की पकड़ में ना आ सके.

माना जा रहा है कि इसके जरिये चीन ने ईरान को भारी मात्रा में हथियार सप्लाई किए है।

ईरान ने इज़राइल की राजधानी तेल अवीव पर 150 से अधिक बैलेस्टिक मिसाईल दागी, तेल अवीव की इमारतों से इस वक़्त धुंआ ही धुंआ न...
13/06/2025

ईरान ने इज़राइल की राजधानी तेल अवीव पर 150 से अधिक बैलेस्टिक मिसाईल दागी, तेल अवीव की इमारतों से इस वक़्त धुंआ ही धुंआ निकलते हुए देखता जा सकता है!

ग्रेटा थंबर्ग जो फिलस्तीन की 25 लाख आबादी जिनमे लगभग 93% बच्चे, महिलाएं और अन्य लोग भुखमरी का शिकार हैँ उनके लिये राहत स...
09/06/2025

ग्रेटा थंबर्ग जो फिलस्तीन की 25 लाख आबादी जिनमे लगभग 93% बच्चे, महिलाएं और अन्य लोग भुखमरी का शिकार हैँ उनके लिये राहत सामग्री लेकर जा रही थीं उनके जहाज़ को घर कर इजराइल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और तमाम राहत सामग्री जब्त कर ली।

ध्यान रहे ग्रेटा मुसलमान नहीं हैँ बल्कि वो सिर्फ मानवता की पक्षधर और अन्याय के खिलाफ हैँ, मानवता के लिये जो खुद को जोखिम मे डाले उससे महान कोई नहीं हो सकता।

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी से मछलीशहर (जौनपुर) की सांसद प्रिया सरोज की हुई सगाई, देश भर के दिग्गज हुए...
08/06/2025

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी से मछलीशहर (जौनपुर) की सांसद प्रिया सरोज की हुई सगाई, देश भर के दिग्गज हुए शामिल।

Breaking इलाहाबाद.....संभल से सपा सांसद पर बिजली चोरी का मामला।इलाहाबाद हाईकोर्ट से जिया उर्र रहमान को बड़ी राहत।जिया उर...
06/06/2025

Breaking इलाहाबाद.....

संभल से सपा सांसद पर बिजली चोरी का मामला।

इलाहाबाद हाईकोर्ट से जिया उर्र रहमान को बड़ी राहत।जिया उर्र रहमान बर्क पर 1.91 करोड़ जुर्माने का मामला।कोर्ट ने बिजली विभाग की कार्रवाई को बताया गलत।12 साल पीछे का बिजली चोरी का मूल्यांकन गलत- कोर्ट
1 करोड़ 91 लाख जुर्माना मांगना मनमानी - कोर्ट
सांसद के बिजली कनेक्शन को बहाल करने के आदेश।
बिजली विभाग को 3 सप्ताह में जवाब दाखिल करना होगा।

06/06/2025

अब्बास अंसारी की सदस्यता रद्द किये जाने पर भड़के अखिलेश यादव, सरकार और जज पर दागे गंभीर सवाल...

05/06/2025

हरिद्वार : BJP नेत्री ने अपनी 13 साल की सगी बेटी का अपने प्रेमी और उसके दोस्त से हरिद्वार, आगरा, वृंदावन के होटलों में कई बार रेप करवाया।

बेटी ने बताया– जनवरी में हरिद्वार में कार के अंदर ही मां के बॉयफ्रेंड सुमित और उसके दोस्त शुभम ने मेरे साथ गैंगरेप किया।

मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है !!

पीड़िता की मां और बॉयफ्रेंड सुमित जेल जा चुके हैं। शुभम की तलाश जारी है। पता किया जा रहा है कि बेटी की अस्मत लुटवाने के पीछे मां का मकसद क्या था?

हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी का अपने बॉयफ्रेंड से रेप करवाया।पिता ...
05/06/2025

हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी का अपने बॉयफ्रेंड से रेप करवाया।

पिता ने बेटी को कुछ शांत शांत सा देखा तो उससे उससे बातचीत की। बेटी ने शर्मनाक सच बताया उससे पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई।

बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड सुमित पटवाल सहित अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण कराया है।

बेटी ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां कई बार घूमने के बहाने उसे सुमित पटवाल के साथ वृंदावन समेत अन्य जगहों पर लेकर गई।

वहां भी सुमित पटवाल व अन्य लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

हमारी भारतीय सेना द्वारा आधी रात को पाकिस्तान पर धुंआधार हमला करते ही कर्नल सोफ़िया कुरैशी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैँ,म...
07/05/2025

हमारी भारतीय सेना द्वारा आधी रात को पाकिस्तान पर धुंआधार हमला करते ही कर्नल सोफ़िया कुरैशी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैँ,मुहम्मद ज़ुबैर पाकिस्तानियों की फ़ेक ख़बरों वाली वीडियो एक्सपोज़ कर रहे हैं और तो और ओवैसी पाकिस्तान की बखिया उधेड़ रहे।

जय हिंद की सेना 🇮🇳

उत्तर प्रदेश स्थित मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को अपनी जान का खतरा है.उन्होंने दावा किया है कि वह एनकाउंटर में मार दिए जा...
01/02/2025

उत्तर प्रदेश स्थित मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को अपनी जान का खतरा है.उन्होंने दावा किया है कि वह एनकाउंटर में मार दिए जाएंगे.उनके वकील कपिल सिब्बल ने कहा 'कृपया मुझे अदालती कार्यवाही में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होने की अनुमति दें. आजकल जेल से अदालत के रास्ते में बहुत सी चीजें होती हैं. जेल से अदालत ले जाते समय लोगों की हत्या कर दी जाती है.' पिछले साल बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने के बाद पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

Address

Kora Jahanabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Youth Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category