Trains and Travel

Trains and Travel Hello To All The Rail Fans Of Indian Railways. Enjoy Different Moods & Shades Of IR Through My Page

26/07/2025

*कार्यक्रम सूचना*

आदरणीय सभी मीडिया बंधुजन,

आप सभी को अवगत कराना है कि कल दिनांक 27.07.2025 ( दिन रविवार) से गाड़ी संख्या 22490 मेरठ सिटी - लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।
गाड़ी के हापुड़ स्टेशन पर प्रथम दिन ठहराव पर नगर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं मंडल रेल प्रबंधक तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों की उपस्थित में एक कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 6:30 बजे से गाड़ी के प्रस्थान समय 07:10 बजे तक हापुड़ रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर किया जाएगा।
गाड़ी का हापुड़ स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान समय प्रातः 07:08 -07:10 रहेगा।
इसलिए आदरणीय सभी मीडिया बंधुगण कार्यक्रम की कवरेज एवं अतिथियों की वाईट, वर्जन हेतु हापुड़ रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 2 कार्यक्रम स्थल पर सादर आमंत्रित हैं।


जनसंपर्क कार्यालय
उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल

25/07/2025

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02

गोरखपुर, 25 जुलाई, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 16093/16094 चेन्नई सेण्ट्रल-लखनऊ-चेन्नई सेण्ट्रल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी को कन्वेंशनल कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एल.एच.बी. कोच के रेक से निम्नवत चलाया जायेगा।
अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक से चलाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार 16093/16094 चेन्नई सेण्ट्रल-लखनऊ-चेन्नई सेण्ट्रल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस में 26 जुलाई,2025 से चेन्नई सेण्ट्रल से तथा 28 जुलाई,2025 से लखनऊ जं0 से वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा पार्सल यान के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे तथा इस गाड़ी में 04 अक्टूबर,2025 से चेन्नई सेण्ट्रल से तथा 06 अक्टूबर,2025 से लखनऊ जं0 से वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा पार्सल यान के 01 कोच सहित कुल 18 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

25/07/2025

Nakaha Jungle Gorakhpur Jn Doubling Work Update। नकहा जंगल से गोरखपुर तक डबल ट्रैक कार्य लगभग पूरा। जल्दी ही होगा ब्लॉक प्री NI और NI कार्यों के लिए। फिर CRS निरीक्षण बाद डबल ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेन

24/07/2025

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02

गोरखपुर, 24 जुलाई, 2025ः उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउंडेशन के निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-
- देहरादून से 31 जुलाई से 24 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-उतरेटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आलमनगर-ट्राँसपोर्ट नगर-उतरेटिया के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ आलमबाग़ पश्चिम केबिन एवं लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव आलमनगर एवं उतरेटिया स्टेशनों पर दिया जायेगा।
- नई दिल्ली से 01 अगस्त से 25 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-उतरेटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आलमनगर-ट्राँसपोर्ट नगर-उतरेटिया के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव आलमनगर एवं उतरेटिया स्टेशनों पर दिया जायेगा।
- बान्द्रा टर्मिनस से 03, 10, 17, 24 एवं 31 अगस्त तथा 07, 14 एवं 21 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा।
- ग्वालियर से 31 जुलाई से 24 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा।
- गोरखपुर से 01 अगस्त से 25 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन 21.25 बजे पहुँचकर 21.35 बजे प्रस्थान करेगी।
- पुणे से 02, 09, 16, 23 एवं 30 अगस्त तथा 06, 13 एवं 20 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा।

(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

22/07/2025

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति

गोरखपुर 22 जुलाई, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05062/05061 टनकपुर-
अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 04 अगस्त से 31 अक्टूबर,2025 तक किया जायेगा। अवधि विस्तार के फलस्वरूप
यह गाड़ी टनकपुर एवं अछनेरा से 31 अक्टूबर,2025 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को
(सप्ताह में पांच दिन) चलायी जायेगी। इस गाड़ी का मार्ग, ठहराव एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा ।
05062 टनकपुर-अछनेरा विशेष गाड़ी टनकपुर से 04.35 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 05.00 बजे, पीलीभीत से 05.32 बजे,
भोजीपुरा से 06.05 बजे, इज्जतनगर से 06.22 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, बरेली जं0 से 06.57 बजे, बदायूँ से 07.40 बजे,
ऊझानी से 07.53 बजे, सोरांे शूकर क्षेत्र से 08.20 बजे, कासगंज से 09.00 बजे, सिकन्दराबाद राव से 09.24 बजे, हाथरस सिटी
से 10.05 बजे, मथुरा कैण्ट से 11.12 बजे तथा मथुरा जं0 से 11.40 बजे छूटकर अछनेरा 12.30 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05061 अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी अछनेरा से 15.50 बजे प्रस्थान कर मथुरा जं0 से 16.45 बजे, मथुरा कैण्ट से
16.57 बजे, हाथरस सिटी से 17.28 बजे, सिकन्दरा राव 17.55 बजे, कासगंज से 18.40 बजे, सोरांे शूकर क्षेत्र से 18.55 बजे,

ऊझानी से 19.22 बजे, बदायूँ से 19.35 बजे, बरेली जं0 से 20.37 बजे, बरेली सिटी से 21.00 बजे, इज्जतनगर से 21.20 बजे,
भोजीपुरा से 21.38 बजे, पीलीभीत से 22.15 बजे तथा खटीमा से 22.50 बजे छूटकर टनकपुर 23.35 बजे पहुंचेगी।

(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

22/07/2025

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 03

जयपुर-टुंडला-प्रयागराज-डीडीयू-गया-किउल के रास्ते
*अजमेर से भागलपुर के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन*

हाजीपुर: 22.07.2025

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयपुर-टुंडला-प्रयागराज-डीडीयू-गया-नवादा -किउल-सुलतानगंज के रास्ते दिनांक 23.07.2025 को अजमेर से भागलपुर के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जायेगा ।

गाड़ी सं. 09605 अजमेर-भागलपुर वन-वे स्पेशल दिनांक 23.07.2025 को अजमेर से 16.15 बजे खुलकर 17.50 बजे जयपुर, 23.30 बजे टुंडला तथा *अगले दिन 24.07.2025* को *07.35 बजे डीडीयू*, 8.15 बजे भभुआ रोड, 08.53 बजे सासाराम, 09.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.23 बजे अनुग्रह नारायण रोड, *10.40 बजे गया,* 11.31 बजे वजीरगंज, 11.53 बजे तिलैया, 12.18 बजे नवादा, *14.45 बजे किउल,* 15.11 बजे अभयपुर, 15.38 बजे जमालपुर एवं 16.18 बजे सुलतानगंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते *18.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।*

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03-03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच होंगे ।


(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

21/07/2025

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01

गोरखपुर, 21 जुलाई, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 16093/16094 पुरट्चि तलैवर डा.एम.जी.रामचन्द्रन सेण्ट्रल (चेन्नई)-लखनऊ जं0-पुरट्चि तलैवर डा.एम.जी.रामचन्द्रन सेण्ट्रल (चेन्नई) द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ियों के आई.सी.एफ. रेक को आधुनिक एल.एच.बी. रेक से बदला जायेगा। ये गाड़ियाँ आधुनिक एल.एच.बी. रेक से चलाई जायेंगी।

फलस्वरूप 16093/16094 पुरट्चि तलैवर डा.एम.जी.रामचन्द्रन सेण्ट्रल (चेन्नई)-लखनऊ जं0- पुरट्चि तलैवर डा.एम.जी.रामचन्द्रन सेण्ट्रल (चेन्नई) द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ियों में 26 जुलाई,2025 से पुरट्चि तलैवर डा.एम.जी.रामचन्द्रन सेण्ट्रल (चेन्नई) से तथा 28 जुलाई,2025 से लखनऊ जं0 से संशोधित रेक संरचना के अनुसार वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा पार्सल यान के 01 कोच सहित कुल 19 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।


(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊप्रेस विज्ञप्ति        लखनऊ 21 जुलाई, 2025। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्र...
21/07/2025

पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ
प्रेस विज्ञप्ति

लखनऊ 21 जुलाई, 2025। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल ने आज मण्डल कार्यालय सभागार में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 श्री मनीष गंगवार, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/इएनएचएम/फ्रेट/आपदा प्रबन्धन, श्री महेन्द्र सिंह तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री अनिल श्रीवास्तव, की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुडे़ मण्डल के परिचालन, विद्युत परिचालन, सिगनल एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग तथा यॉत्रिक विभाग के 13 रेलवे कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित टेªन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों मंे भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और बल प्रदान करने की दिशा में उनके योगदान को आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, सतर्कता, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी।
इस अवसर पर अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

(महेश गुप्ता)
जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ

20/07/2025

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01

गोरखपुर, 20 जुलाई, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा 05579/05580 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष गाड़ी के फेरे बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी 05577/05578 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ विशेष गाड़ी के मार्ग, ठहराव एवं समय पर चलाई जायेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से 05577/05578 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है।

05579 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी अब 21 से 30 जुलाई, 2025 तक सप्ताह में पाँच दिन (बृहस्पतिवार एवं शनिवार को छोड़कर) चलाई जायेगी। 05580 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी अब 23 जुलाई से 01 अगस्त, 2025 तक सप्ताह में पाँच दिन (शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर) चलाई जायेगी।

इस गाड़ी में जेनरेटर सह लगेज यान के 02 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।

Please note the time table of Pilibhit Shahjahanpur pass train
20/07/2025

Please note the time table of Pilibhit Shahjahanpur pass train

19/07/2025

गोमती नगर स्टेशन पर एक साथ 2 अमृत भारत ट्रेंस खड़े दिखाई दीं। तारीख 19 जुलाई दिन शनिवार।

Gomti Nagar (Malda Town) Bhagalpur one way spl view from another angle
19/07/2025

Gomti Nagar (Malda Town) Bhagalpur one way spl view from another angle

Address

Kora Jahanabad

Telephone

+918417020320

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Trains and Travel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Trains and Travel:

Share