FAST INDIA NEWS

FAST INDIA NEWS जन जन की आवाज! Twitter:

26/07/2025

हिंदू जागरण समिति ने नगर पालिका मऊ के खिलाफ किया प्रदर्शन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

मामला यूपी के मऊ जिले की नगर पालिका में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का।


A K Sharma Akhilesh Yadav BJP Uttar Pradesh Omprakash Rajbhar MYogiAdityanath Amit Shah Narendra Modi

मौलवी का बेटा नाम बदलकर बन गया मंदिर का पुजारीकृष्ण भक्त कहकर पहले मंदिर मे रहने की जगह मांगीफिर करने लगा मंदिर में पूजा...
24/07/2025

मौलवी का बेटा नाम बदलकर बन गया मंदिर का पुजारी
कृष्ण भक्त कहकर पहले मंदिर मे रहने की जगह मांगी
फिर करने लगा मंदिर में पूजा पाठ

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बिहार के एक मौलवी का बेटा मोहम्मद कासिम खुद को कृष्ण बताकर मंदिर में रह रहा था और पूजा-पाठ कर रहा था. एक साल तक पहचान छिपाकर मंदिर में रह रहे इस युवक का खुलासा उस वक्त हुआ जब मंदिर परिसर में आए कुछ लोगों को उस पर शक हुआ. पूछताछ में उसने सच स्वीकार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जब कुछ ग्रामीणों को उसके व्यवहार पर संदेह हुआ तो उससे पहचान के लिए आधार कार्ड मांगा गया, तो वह पहले तो बहानेबाजी करता रहा. फिर कुछ समय के लिए गांव से गायब हो गया. बाद में अचानक मंदिर में दोबारा आकर रहने लगा. इसी दौरान एक बार फिर उसके व्यवहार पर लोगों को शक हुआ और अंततः उसकी असलियत सामने आ गई.
मंदिर में ऐसे घुसा
दरअसल, मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर लंबे समय से पुजारी नहीं थे. एक साल पहले एक युवक गांव में पहुंचा और खुद को कृष्ण पुत्र संतोष, निवासी दिल्ली बताकर मंदिर में रहने की अनुमति मांगी. ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं हुई, क्योंकि मंदिर की देखरेख करने वाला कोई नहीं था. उन्होंने युवक को अनुमति दे दी. कृष्ण के रूप में पहचाने गए इस युवक ने मंदिर में रहकर न केवल पूजा-पाठ शुरू किया, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों का विश्वास भी धीरे-धीरे हासिल कर लिया. सुबह-शाम पूजा, प्रसाद वितरण, हवन जैसे धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता था. इसके अलावा वह हस्तरेखा और ज्योतिष से जुड़ी बातें भी करने लगा, जिससे ग्रामीण उसे धर्मगुरु की तरह मानने लगे.
पहचान पर उठे सवाल और फिर
कुछ समय बाद गांव के कुछ लोगों को उसकी भाषा, व्यवहार और व्यक्तित्व में कुछ अलग नजर आया. जब उससे उसके पहचान पत्र की मांग की गई, तो वह टालमटोल करने लगा और आधार कार्ड लाने के बहाने 15 दिन के लिए गायब हो गया. इससे ग्रामीणों का शक गहरा गया. कई दिनों बाद वह पुनः मंदिर में आकर रहने लगा. इसके कुछ दिन बाद, जब मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया, वह वहां भी पहुंचा और मंदिर के एक कमरे से कुछ सामान निकालने लगा. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने उसे रोक लिया और पूछताछ शुरू की. बात बढ़ते-बढ़ते इतनी गंभीर हो गई कि कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को बुला लिया.
पुलिस जांच में खुली असलियत.
पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से सख्ती से पूछताछ की. शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद कासिम बताया और स्वीकार किया कि वह मूलतः बिहार का रहने वाला है. यही नहीं, उसने यह भी स्वीकारा कि उसके पिता का नाम अब्बास है जो कि बिहार में मौलवी हैं. पुलिस के मुताबिक, कासिम कई महीनों से मंदिर में रह रहा था और दान-पुण्य की राशि को भी अपने व्यक्तिगत उपयोग में ला रहा था.
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना दौराला क्षेत्र स्थित एक मंदिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्वयं को हिंदू बताकर पुजारी के रूप में रह रहा है. मौके पर पहुंचकर पूछताछ की गई तो व्यक्ति की पहचान मोहम्मद कासिम, निवासी बिहार के रूप में हुई. उसने अपना नाम बदलकर कृष्ण रख लिया था और मंदिर में रहकर पूजा-पाठ के नाम पर दान-दक्षिणा भी एकत्र कर रहा था. पुलिस ने बताया कि मंदिर से दान की गई राशि के गलत इस्तेमाल और धार्मिक पहचान छिपाकर आस्था से खिलवाड़ करने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बिहार से सत्यापन जारी
पुलिस ने आरोपी के दावों की पुष्टि के लिए बिहार पुलिस से संपर्क साधा है और उसके निवास की जांच कराई जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह कोई सुनियोजित साजिश थी या किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए की गई धोखाधड़ी. एसपी सिटी ने स्पष्ट किया है कि यदि इस मामले में कोई और व्यक्ति भी संलिप्त पाया गया या अगर कोई संगठित प्रयास नजर आता है, तो उस दिशा में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगीl

24/07/2025

इस वीडियो से एक बात तो स्पष्ट हो गई कि सभी हो हल्ला ठेका और कमीशनखोरी को लेकर था। जिसमें सभासदों को नहीं मिलने पर बवाल मचाया था। अब सभासदों को भी कुछ हिस्सा मिलेगा। फिर सभी बिंदुओं पर समझौता कर लिया।
जनता के हित की कोई लड़ाई नहीं थी केवल अपना निजी स्वार्थ और कमीशनखोरी की लड़ाई थी।जिसमें अध्यक्ष अरशद जमाल ने सभी सभासदों को हिस्सा दिलाने की बात पर राजी कर लिया।

A K Sharma MYogiAdityanath Akhilesh Yadav BJP Uttar Pradesh Narendra Modi Amit Shah Rajeev Rai Omprakash Rajbhar

14/07/2025

मंत्री Omprakash Rajbhar बहुत बड़े ड्रामेबाज है।फर्जी आरोप लगाकर Z+ सुरक्षा लेना चाहते है। UP Police इसकी जांच कर जो दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही करें :जिलाध्यक्ष करनी सेना बलिया।

#बलिया #करनी #सेना

09/07/2025

शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा देना सरकार की जवाबदेही।
लेकिन जब गांव के स्कूल बंद हो जायेगे तो फिर इस शिक्षा अधिकार अधिनियम ही क्यों बनाया गया इसे रद्द कर देना चाहिए।

मऊ में स्कूलों को बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने चलाया अभियान।

28/06/2025

मऊ: घोसी लोकसभा सासंद राजीव राय ने दिशा की बैठक के बाद कही बड़ी बात,सुनिए...

Rajeev Rai A K Sharma Anil Rajbhar Samajwadi Party Akhilesh Yadav BJP Uttar Pradesh

25/06/2025

मऊ। एक वृद्ध विकलांग महिला पेंशन पाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मऊ में दर दर भटक रही।
जिला प्रशासन से पेंशन दिलाने की लगाई गुहार।

MYogiAdityanath A K Sharma Arvind Rajbhar Anil Rajbhar Amit Shah Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Narendra Modi BJP Uttar Pradesh District Magistrate Mau

14/06/2025

ब्रेकिंग।
ऊर्जा मंत्री ए०के० शर्मा के गृह जिले मऊ में भीटी सब स्टेशन से होने वाली विद्युत आपूर्ति बार बार हो रही बाधित।
आखिर कब तक चलेगा यह खेल?

10/06/2025

मऊ । 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस को लेकर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने जनपदवासियों से किया अपील।

10/06/2025

मऊ। योग एवं प्राणायाम को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जनपदवासियों से किया अपील।

07/06/2025

मऊ ब्रेकिंग

काशीनाथ बाबा की पूजा के दौरान पूर्व प्रधान को मारी गोली

गाँव के ही व्यक्ति ने मारी गोली

ग्रामीणों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

पूर्व प्रधान रमेश राय की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

आपसी रंजिश में व्यक्ति ने मारी गोली

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

कोपागंज थाना क्षेत्र के देवकली बिशुनपुर गाँव का है मामला

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने दी जानकारी

03/06/2025

मऊ में शारदा नारायण के निदेशक डा0 संजय सिंह के नेतृत्व में बड़े हनुमान दिवस पर विशाल भंडारा का हुआ आयोजन।

स्थान नगर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा के गायत्री मंदिर के पास।

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FAST INDIA NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to FAST INDIA NEWS:

Share