ST Ki Aawaj

ST Ki Aawaj उत्तरप्रदेश की हर खबरें अब आपके साथ क्यूंकि ये है आपकी खबरों का मंच 🙏 आप ही हमारी ताकत हैं कृपया लाइक शेयर और हमें फालो करें धन्यवाद

*ज्वाइनिंग लेटर वितरण और विदाई में UP पुलिस के नए-नवेले रील पुत्र-पुत्रियों ने जो भसड़ इंस्टाग्राम पर मचाई है, वो लखनऊ म...
21/06/2025

*ज्वाइनिंग लेटर वितरण और विदाई में UP पुलिस के नए-नवेले रील पुत्र-पुत्रियों ने जो भसड़ इंस्टाग्राम पर मचाई है, वो लखनऊ में आला-अफसरों तक पहुंच गई है...*

*आदेश जारी हुआ है कि नवनियुक्त आरक्षी सोशल मीडिया का प्रयोग करते वक्त विभाग के नियमों और अनुशासन का उल्लंघन न करें। इन सबकी सोशल मीडिया ट्रेनिंग भी होगी..*

09/06/2025

पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से मॉडलिंग की दुनिया छोड़कर चाय की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली सिमरन गुप्ता से आधी रात को पुलिस ने अभद्र व्यवहार व मारपीट की। सिमरन गोरखपुर की रहने वाली है सबसे पहले उसने गोरखपुर के हरिओम नगर तिराहे पर मॉडल चाय वाली के नाम से दुकान खोली फिर यहां से वह लखनऊ चली गई और वहां पर अभी वह पैर जमा रही थी कि सिमरन का आरोप है कि पुलिस वाले उसे अवैध वसूली की मांग कर रहे थे नहीं देने पर आधी रात को उसके दुकान पर पहुंचकर भद्दी भद्दी गलियां दी और मारपीट की गई।

08/06/2025

देवभूमि हरिद्वार गए थे। बैग्स में शराब/बीयर भरकर ले गए। पुलिस चेकिंग में पकड़े गए। पुलिस ने बोतलें नष्ट की। इन लोगों से माफी मंगवाते हुए संकल्प दिलाया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।

03/06/2025

उत्तर प्रदेश : जिला अमेठी में रिफाइंड से भरा टैंकर पलट गया, लोग कीचड़ से भी रिफाइंड छान–छानकर भरकर ले गए !!
ST Ki Aawaj

आयकर विभाग का बड़ा अधिकारी CBI के हत्थे चढ़ा, नोटों का पहाड़, सोने की सिल्लियां, हीरे-जवाहरात जब्तIRS अमित कुमार सिंघल औ...
02/06/2025

आयकर विभाग का बड़ा अधिकारी CBI के हत्थे चढ़ा, नोटों का पहाड़, सोने की सिल्लियां, हीरे-जवाहरात जब्त
IRS अमित कुमार सिंघल और निजी व्यक्ति घूस लेते पकड़े गए, 25 बैंक खातों में करोड़ों की लेनदेन का सुराग
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में CBI ने इनकम टैक्स के वरिष्ठ अधिकारी IRS अमित कुमार सिंघल को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ एक निजी व्यक्ति को भी पकड़ा गया है। आरोप है कि दोनों ने ₹45 लाख की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से ₹25 लाख की पहली किश्त लेते वक्त गिरफ्तार किया गया।
CBI की छापेमारी में इतना खजाना बरामद हुआ कि अफसर तक हैरान रह गए।
CBI की छापेमारी में क्या-क्या मिला?
• ₹1 करोड़ नकद
• 3.5 किलो सोना
• 2 किलो चांदी
• हीरे, मोती और बेशकीमती जवाहरात
• देशभर में फैली प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज
• 25 बैंक खातों का ब्योरा
CBI सूत्रों के मुताबिक, IRS सिंघल के पास देश के कई शहरों में करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।
CBI ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब पूरे रैकेट की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों का दावा है कि जांच में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

लखनऊ➡️ मड़ियांव पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता➡️ 4 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया➡️ बंद घर में चोरी की घटना को अंजा...
28/05/2025

लखनऊ
➡️ मड़ियांव पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
➡️ 4 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
➡️ बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम देते थे
➡️ चोरी का सामान और 71 हजार रुपये बरामद

24/05/2025

कमर में पिस्टल, हाथ में बीयर
मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं. कमर में पिस्टल स्कॉर्पियो की बोनट पर बियर, खुला आसमान। ओहो ऐसा आनंद फिर कहाँ मिलेगा! शहर छोड़िए, कुछ राज्य तरस रहे! मड़ियांव थाना क्षेत्र पुरानिया पुल, देखें यूपी पुलिस क्या कार्रवाई करती है..?
ST Ki Aawaj

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आज राजस्थान के देशनोक में स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजन एवं दर्शन...
22/05/2025

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आज राजस्थान के देशनोक में स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजन एवं दर्शन किए।

🔰Lucknow : ZYDUS की शिकायत पर दवाओ फर्मों पर छापा 🔰फर्जी बिलिंग से बेची जा रही थी नकली दवाएं 🔰प्रदेश में नकली दवाओं का न...
17/05/2025

🔰Lucknow : ZYDUS की शिकायत पर दवाओ फर्मों पर छापा
🔰फर्जी बिलिंग से बेची जा रही थी नकली दवाएं
🔰प्रदेश में नकली दवाओं का नेटवर्क हो रहा बेनकाब
🔰फर्म से बिल कटे लेकिन स्टॉक कहीं मिला ही नहीं

12/05/2025

लखनऊ में बड़े मंगल के भंडारों को लेकर नगर निगम काफी सतर्क है। इस बार ज्येष्ठ माह में पांच बड़े मंगलवार होंगे, जो 13 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगे। नगर निगम की टीम ने तैयारियों का निरीक्षण किया है और साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं। भंडारा आयोजित करने के लिए नगर निगम में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अब तक 224 आयोजकों ने पंजीकरण करवाया है, हालांकि आपकी जानकारी के अनुसार 348 भंडारे रजिस्टर हो चुके हैं। नगर निगम का दावा है कि पंजीकरण से जलकल विभाग को पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने में मदद मिलेगी और भंडारे के बाद सफाई और कचरा प्रबंधन के लिए भी व्यवस्था की जा सकेगी।
भंडारा पंजीकरण के लिए - कॉल करें: 1533
ऑनलाइन पंजीकरण: वन ऐप के जरिए
नगर निगम ने आयोजकों से अपील की है कि भंडारे की सूचना कम से कम 24 घंटे पहले नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर जरूर दें। इससे नगर निगम की टीम समय रहते पहुंचकर भंडारे से पहले और बाद में सफाई की व्यवस्था कर सकेगी।

लखनऊ: यूपी में 11 IPS अधिकारियों का तबादला। जोगेंद्र कुमार प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर बने।तरुण गाबा को लखनऊ रेंज का I...
11/05/2025

लखनऊ: यूपी में 11 IPS अधिकारियों का तबादला।
जोगेंद्र कुमार प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर बने।
तरुण गाबा को लखनऊ रेंज का IG बनाया गया है।

10/05/2025

लखनऊ: भारत पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच यूपी में रेड अलर्ट है। वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की तैयारी भी हो रही है। यूपी पुलिस की SOP के अनुपालन में लखनऊ के पांचों जोन में मोर्चाबंदी की गई है, मौरंग की बोरियों से मोर्चा यानी अस्थायी बंकर बनाये गए हैं। जहाँ अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात दिख रहे हैं। लखनऊ में पॉलिटेक्निक चौराहा, नई हाई कोर्ट बिल्डिंग गेट नंबर चार समेत प्रमुख चौराहों के पास ऐसे मोर्चा बनाये गए हैं।
ST Ki Aawaj

Address

Kora Jahanabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ST Ki Aawaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ST Ki Aawaj:

Share