
24/08/2025
पेड़ ही जीवन की असली छाँव हैं"
"ज़रा सोचिए, जब भेड़ों का झुंड भी विंड टरबाइन की छाँव ढूँढने लगे, तो इंसानों का क्या होगा?
पेड़ सिर्फ़ ऑक्सीजन नहीं देते, बल्कि हर प्राणी को आश्रय और जीवन का सहारा देते हैं।
👉 अगर आज पेड़ नहीं बचेंगे, तो आने वाली पीढ़ियाँ छाँव के लिए तरस जाएँगी।
एक पेड़ लगाना केवल पर्यावरण नहीं बचाता, बल्कि सौ ज़िंदगियों को बचाने जैसा है।
🌿 आइए संकल्प लें —
‘हर घर, हर आँगन, हर गली में एक पेड़ ज़रूर लगाएंगे।’