ठोस कदम न्यूज़ नेटवर्क

ठोस कदम न्यूज़ नेटवर्क ठोस कदम News Network provide all india news on our newspaper, news agency, web news port

 #हरदोई
10/03/2025

#हरदोई

09/03/2025

पुलिस करती रही चेकिंग तभी चोरों ने बाइक चोरी कर किया चैलेंज।

#हरदोई: वैसे तो चोर सिपाही के किस्से सभी ने सुने होंगे लेकिन वह किस्से हकीकत में बदलते नजर आ रहे हैं।जब चोर सिपाही के सामने से ही चोरी कर फरार हो रहे हों तो सवाल दरोगा जी से जरूर होंगे..आज की ताजा खबर है की टड़ियावा चौराहे से एक पत्रकार की बाइक चोरी हो गई। चोरी जब हुई तब पुलिस वहां चौराहे पर बिना हेलमेट व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 30 पी 6963 को दो चोर ले उड़े। पहले एक व्यक्ति ने वहीं दुकान पर सिगरेट खरीदी और सिगरेट के धुएं को खूब वहीं पर उड़ाया उसके बाद एक साथी आया बाइक पर बिठाया और धुएं से भी ज्यादा रफ्तार में बाइक को ले उड़ा, घटना चौराहे के दुकानदारों के सीसीटीवी में कैद हुई है। बाइक स्थानीय पत्रकार विनय गुप्ता की है उन्होंने बताया शाम करीब सवा 07 हमेशा की तरह बाइक चौराहे पर खड़ी कर घर की जरूरी सामग्री खरीद रहे थे। हालांकि जानकारी होने पर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
UP Police Hardoi Police

पत्रकार की हत्या पर पिहानी के पत्रकारों में रोष #हरदोई पिहानी महोली के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या किए...
09/03/2025

पत्रकार की हत्या पर पिहानी के पत्रकारों में रोष

#हरदोई पिहानी महोली के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या किए जाने पर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के स्थानीय कार्यालय पर शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति की कामना गई।
बैठक में घटना की निंदा व कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नगर अध्यक्ष जुबैर जफर ने कहा कि एक करोड़ रुपये का मुआवजा व परिजनों में किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए। दैनिक जागरण के पिहानी संवाददाता नवनीत बाजपेई ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जाए। भ्रष्टाचार पर प्रहार करने वाले पत्रकारों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। हिंदुस्तान संवाददाता रामलखन सविता ने कहा कि घटना अंजाम देने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं का दोहराव न हो। UP Police BJP Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath

सीतापुर में पत्रकार की हत्या के बाद भाजपा विधायक ने कहा इसी डर से मै भी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं उठा रहा आवाज। #हरदोई। अ...
09/03/2025

सीतापुर में पत्रकार की हत्या के बाद भाजपा विधायक ने कहा इसी डर से मै भी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं उठा रहा आवाज।

#हरदोई। अपनी बेबाकी से बयान बाजी के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाले भाजपा के 157 गोपामऊ विधानसभा के विधायक श्याम प्रकाश ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सीतापुर में हुए पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में सोशल मीडिया पर लिखा की इसी डर से अनेकों विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार की आवाज़ उठाने में वह खुद भी संकोच कर रहे है, क्योंकि जो भ्रष्टाचार और भृष्टाचारियों के खिलाफ आवाज़ उठाएगा उसका अब यही हश्र संभावी है ? हलाकि सरकार भ्रष्टाचार और भृष्टाचारियों पर नियंत्रण का पूरा प्रयास कर रही है किन्तु पूरी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। लोग विधायक के द्वारा की गई इस टिप्पणी का समर्थन कर रहे हैं। UP Police Hardoi Police BJP Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath

09/03/2025

साइबर क्राइम के बारे में टोल फ्री नम्बर 1930 पर करें कॉल: जिलाधिकारी

#हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने साइबर क्राइम को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इन सुझावों का पालन करके, हम अपने ऑनलाइन अकाउंट्स और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रख सकते उन्होंने बताया कि अपने ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करें। पासवर्ड को समय-समय पर बदलें और दो-कारक प्रमाणीकरण का उपयोग करें। अपने कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस पर फायरवॉल और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर स्थापित करें। यह आपके डिवाइस को मैलवेयर और अन्य ऑनलाइन खतरों से बचाएगा। केवल सुरक्षित वेबसाइट्स पर जाएं जिनके यूआरएल में "https" होता है। अज्ञात लिंक्स पर क्लिक न करें और अज्ञात स्रोतों से डाउनलोड न करें।ऑनलाइन लेनदेन करते समय सुनिश्चित करें कि वेबसाइट सुरक्षित है और आपके व्यक्तिगत विवरण की सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए गए हैं। सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत विवरण को साझा न करें और अज्ञात लोगों को अपने दोस्तों की सूची में न जोड़ें। साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों के बारे में जानकारी रखें और अपने परिवार और दोस्तों को भी इसके बारे में बताएं। यदि आपके साथ साइबर क्राइम होता है, तो बिना संकोच तुरंत पुलिस को शिकायत करें और अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को भी सूचित करें। साइबरक्राइम की शिकायत टोल फ्री नम्बर 1930 पर भी की जा सकती है।

जिले के पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शनजिलेभर के पत्रकारों ने पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री...
09/03/2025

जिले के पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

जिलेभर के पत्रकारों ने पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा

#शाहजहांपुर।सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाहजहांपुर के पत्रकारों ने पैदल मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में शाहजहांपुर के पत्रकारों ने सरकार से मांग की है कि सच लिखने वाले पत्रकार को गोली मारकर हत्या करने बालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सभी हत्यारों का इनकाउंटर किया जाए और उनके मकानों पर बुल्डोजर चलाया जाए। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने सरकार को बताया कि सीतापुर में ही पत्रकार की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष है। शाहजहांपुर के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर योगी सरकार से मांग की है कि मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए और उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। शहीद उद्यान से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन देने सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष शिषांत शुक्ला,व महामंत्री दीपक दीक्षित के नेतृत्व में तमाम पत्रकार साथ थे शिव कुमार,आनंद शर्मा,रोहित पांडे,अनिल मिश्रा, विशेष कुमार,विनायक मिश्रा,गोविंद अवस्थी,मनोज मिश्रा,राहुल अवस्थी, राम मिश्रा , अजय यादव,सोनू राठौर,अंकित गुप्ता , मोअज्जम खान,प्रेमशंकर गंगवार, अमित सक्सेना,तबस्सुम हसन,अमरदीप रस्तोगी, आकाश मिश्रा भारतीय,अभिनय गुप्ता,बलराम शर्मा,राधेश्याम शर्मा,रोचक अग्निहोत्री,कुलदीप दीपक,राजीव रंजन,शशांक सोमवंशी,महेंद्र चावला,नीरज बाजपेई,राहुल वर्मा,संजय श्रीवास्तव , विनय पांडे,विपुल प्रसाद सिंह,शुभम श्रीवास्तव,उदित शर्मा,आसिफ अली,पवन पाठक,गोपाल गुप्ता,विवेक मिश्रा,नवनीत कुमार,शिवओम दुबे,दिव्यांक बाजपेई,अंकित शुक्ला, बीडी शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,पंकज द्विवेदी,राजेश श्रीवास्तव,शिवकुमार,आकाशदीप , जगदीश सिंह,आदर्श मिश्र,शुभम पांडे,नवी सलमान,अमित सिंह आदि सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे। UP Police CM Yogi Adityanath

09/03/2025

सड़क के गड्ढे दे रहे दर्द, गिरकर चोटिल हो रहे बाइक सवार।

#हरदोई इटौली से टड़ियावां जाने वाला मार्ग क्षतिग्रसत होने लगा है यहां लहराई मोड़ से इटौली पुल तक गड्ढों की भरमार हो गई है। इन गड्ढों में बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं। यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने बताया इस सड़क का कार्य सांसद निधि से बीते 2023 में एफडीआर तकनीक से करोड़ों की लागत से कराया गया था। पांच वर्ष तक ठेकेदार ने 5 वर्ष तक रोड खराब न होने की गारंटी भी ली थी। लोगों का कहना है फिर भी यह सड़क इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त होने लगी है। जिस से लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने लगे हैं। राहगीरों ने जल्द सड़क की पुनः मरम्मत कराने की मांग की है। BJP Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath

विधायक ने डिप्टी सीएम को पत्र भेज कर कार्यक्रम निरस्त करने की मांग। #हरदोई 157 गोपामऊ विधान सभा क्षेत्र में हरियावां ब्ल...
09/03/2025

विधायक ने डिप्टी सीएम को पत्र भेज कर कार्यक्रम निरस्त करने की मांग।

#हरदोई 157 गोपामऊ विधान सभा क्षेत्र में हरियावां ब्लॉक के मुरादपुर गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के होने वाले कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग करते हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने उन्हें पत्र भेजा है।
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने डिप्टी सीएम श्री मौर्य को लिखे पत्र में कहा है कि आयोजक पुनीत कुशवाहा निवासी मुरादपुर की ओर से डिप्टी सीएम श्री मौर्य को उनके लेटर पैड पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। विधायक श्री प्रकाश ने डिप्टी सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि कार्यक्रम आयोजक पुनीत कुशवाहा पार्टी विरोधी होने के साथ समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है, और विधान सभा व लोक सभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। ऐसे में विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता असंतुष्ट है। विधायक ने डिप्टी सीएम से उक्त कार्यक्रम को निरस्त किए जाने की मांग उठाई है। BJP Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Keshav Prasad Maurya

08/03/2025

#हरदोई

5 वर्षीय मासूम लड़की घर से हुई थी लापता

अभी तक नहीं लग सका मासूम लड़की का सुराग

मासूम लड़की के गांव पहुंचे एसपी नीरज जादौन

एसपी ने परिजनों से की मुलाकात

एसपी जादौन ने परिजनों को आश्वासन दिया लड़की को जल्द से जल्द बरामद किया जाएगा

पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनगपुर गांव की घटना Hardoi Police

08/03/2025

जिलाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण

#हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई में बोर्ड परीक्षा हेतु बनाये गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर जनपद के विभिन्न परीक्षा केदो पर चल रही परीक्षा को देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी उप जिलाधिकारी राकेश सिंह को निर्देश दिए की परीक्षा के दौरान सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की लोकेशन ली जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट के परीक्षा केंद्र भ्रमण का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए। कुछ भी संदिग्ध दिखने पर कॉल संबंधित अधिकारी से बात की जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

08/03/2025

विवेकानंद सभागार में हुई पीस कमेटी की बैठक

#हरदोई आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी मगला प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी लोग मिल जुल कर त्यौहार मनाएं। अफवाहों से सावधान रहें। होली मिलन स्थल व ईदगाह से जुड़ी सड़कों की मरम्मत का कार्य कराया जाये। नालियों की सफाई कराई जाये। बिजली आपूर्ति निर्बाध रखा जाये। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जाये।बिजली के जर्ज़र पोल व तारों को बदला जाये। जुलूस व होलिका दहन के मार्गो पर सफाई व पेयजल का विशेष ध्यान रखा जाये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि लाउडस्पीकर के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। रात्रि में लाउडस्पीकर न बजाया जाये। धार्मिक स्थलों के आस पास अराजक तत्वों का जमावड़ा न लगने दिया जाये। डीजे पर कोई आपत्तिजनक गाना न बजाया जाये।संवेदनशील स्थानों पर पुलिस लगातार मुस्तैद रहे। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, सम्बंधित अधिकारी व धार्मिक प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

08/03/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

हरदोई-एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो परीक्षा केंद्रों पर की छापेमारी, प्रधानाचार्य के घर पर लिखी जा रही थी हाईस्कूल की अंग्रेजी परीक्षा की कॉपियां, पांच लोगों हिरासत में, सालवरों के पास से उत्तर पुस्तिका भी बरामद, दो युवतियों समेत तीन लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा, कुछ भागने में रहे कामयाब,जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज पर की छापेमारी, कछौना थाना इलाके के कटियामऊ गांव का मामला। UP Police Hardoi Police

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ठोस कदम न्यूज़ नेटवर्क posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ठोस कदम न्यूज़ नेटवर्क:

Share