13/07/2025
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने की मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात
लखनऊ: भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद ने आज लखनऊ में प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना सज्जाद नोमानी के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। मौलाना नोमानी की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है, जिसकी जानकारी मिलते ही चंद्रशेखर आज़ाद उनसे मुलाकात करने पहुँचे।
चंद्रशेखर आज़ाद ने न केवल मौलाना नोमानी से मुलाकात की, बल्कि उनके परिजनों से भी स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की और जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।
बताते चलें कि मौलाना सज्जाद नोमानी देश के जाने-माने इस्लामी स्कॉलर हैं, जिनकी सेहत को लेकर इन दिनों उनके अनुयायियों में चिंता का माहौल है।
यह मुलाक़ात लखनऊ स्थित मौलाना के निवास पर हुई और इसे सामाजिक सौहार्द एवं एकता का प्रतीक माना जा रहा है।