State News Haryana

State News Haryana All Haryana State News.

04/05/2025

Viral ho g*i ....

गाँव राम होता है। #नरसी के भात के बाद,  #मीरा की पुकार सुनी है,नेठराना,भादरा के ग्रामवासियों ने सब का मन जीत लिया व एक न...
19/03/2025

गाँव राम होता है।
#नरसी के भात के बाद, #मीरा की पुकार सुनी है,
नेठराना,भादरा के ग्रामवासियों ने सब का मन जीत लिया व एक नई प्रेरणा,नया आदर्श प्रस्तुत कर दिया।

गाँव की बेटी मीरा हरियाणा में शादीशुदा है । मीरा के पति भी गुजर चुके हैं सिर्फ 2 बेटियां ही है, उनके ना भाई है ना पिता है, अब उसी बेटी की बेटी यानी नेठराना की भांजी की शादी में आज सैंकड़ो ग्रामीणों ने भात भरा।

मीरा के पिता श्री जोराराम बहुत पहले ही गुजर चुके हैं,मीरा भात का न्यौता देने नेठराना पहुंची और अपने स्वर्गीय भाई की छोटी सी कुटिया को तिलक निकालकर कुटिया को भात का न्योता देकर अपने ससुराल चली गई।

यह बात ग्रामवासियों के मन को छू गई फिर क्या था सबने इकट्ठे होकर निर्णय लिया कि गाँव की बेटी हमारी बेटी है,ग्रामीणों ने सैंकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर लगभग 7 लाख रुपए का नगद भात , अन्य बान कन्या दान कपड़े समेत लगभग 10 लाख रुपए का भात भरा है जिसकी चर्चा हर ओर है इस भात ने नरसी भात को चरितार्थ किया है

08/02/2025

दूसरी वीडियो जनता क्या कहती है गलत या सही ?

08/02/2025

नारनौल का मामला बताया जा रहा है ...

27/08/2024

जमीन धांधली की चरम सीमा

 #सियाचीन ग्लेशियर के एक बंकर में 19 जुलाई 2023 को अचानक आग लग गई।  #कैप्टन_डॉ_अंशुमान_सिंह जवानों को बचाने जलते बंकर मे...
08/07/2024

#सियाचीन ग्लेशियर के एक बंकर में 19 जुलाई 2023 को अचानक आग लग गई।

#कैप्टन_डॉ_अंशुमान_सिंह जवानों को बचाने जलते बंकर में घुस गए और कुछ जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन खुद वहीं फंस गए।

मरणोपरांत आज उनकी पत्नी स्मृति अंशुमन को #कीर्ति_चक्र दिया गया…। इनकी शादी को पाँच महीने ही हुए थे

अंशुमान सिंह पूर्वांचल के #देवरिया जिले के रहनेवाले थे...👏
वीर डॉ शहीद #अंशुमन को मेरा नमन 🙏🙏

🇮🇳जय हिन्द 🇮🇳

PUBG खेलते-खेलते हुई दोस्ती 🥰: बॉयफ्रेंड से मिलने अमेरिका से 12,000 KM दूर इटावा चली आई गर्लफ्रेंड 😳अमेरिका में रहने वाल...
26/06/2024

PUBG खेलते-खेलते हुई दोस्ती 🥰: बॉयफ्रेंड से मिलने अमेरिका से 12,000 KM दूर इटावा चली आई गर्लफ्रेंड 😳

अमेरिका में रहने वाली 21 वर्षीय एना और इटावा के 23 वर्षीय रोहित की मुलाकात PUBG खेलते-खेलते हुई। ऑनलाइन गेमिंग के दौरान दोनों की दोस्ती गहरी होती गई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। गेम के दौरान हुई बातचीत ने उन्हें एक-दूसरे के करीब ला दिया। एना और रोहित ने वीडियो कॉल के माध्यम से एक-दूसरे से बात करनी शुरू की और उनके रिश्ते की मजबूती बढ़ती गई।

अपने प्यार को हकीकत में बदलने के लिए एना ने एक बड़ा फैसला लिया और 12,000 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके इटावा पहुंच गई। एना ने बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड रोहित से मिलने और उसके साथ अपना भविष्य बनाने का निर्णय लिया है। एना की इस साहसिक यात्रा ने न केवल उसके प्यार को दर्शाया, बल्कि यह भी साबित किया कि सच्चे प्यार के लिए कोई भी दूरी मायने नहीं रखती।

रोहित और एना की इस अनोखी प्रेम कहानी ने इटावा में सबका ध्यान आकर्षित किया है। रोहित के परिवार ने एना का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके रिश्ते को स्वीकार किया। सोशल मीडिया पर इस कहानी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोग एना और रोहित की हिम्मत और उनके सच्चे प्यार की तारीफ कर रहे हैं। इस कहानी ने यह साबित कर दिया है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और सच्चा प्यार हर चुनौती को पार कर सकता है।

29/12/2023

सर्दी में बर्फ पर सोता है ये आदमी haryana का ये आदमी बना चुका है world record

पाकिस्तान की जानी-मानी खेल एंकर जैनब अब्बास वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने भारत आई थी। लेकिन इसे आते ही भारत से बाहर निकाल द...
14/10/2023

पाकिस्तान की जानी-मानी खेल एंकर जैनब अब्बास वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने भारत आई थी। लेकिन इसे आते ही भारत से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि कुछ साल पहले इसने सचिन तेंदुलकर और हिन्दू धर्म पर बहुत ही अभद्र और घटिया टिप्पणियां की थी। अब यह दोबारा भारत आना चाहती है क्योंकि मैडम को पैसे भी कमाने है इसलिए इसने ट्विटर पर भारतवासियों से माफी मांगी है। क्या इसे भारत में आने देना चाहिए? आपकी क्या राय है।

*विपिन यादव माजरा को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने पर युवाओ ने केक कटवाकर दी बधाई* खोल / प्रदेश जेजेपी के युवा उपाध्यक्ष व...
04/10/2023

*विपिन यादव माजरा को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने पर युवाओ ने केक कटवाकर दी बधाई*

खोल / प्रदेश जेजेपी के युवा उपाध्यक्ष विपिन यादव माजरा के नेतृत्व में आज कुंड खोल क्षेत्र के अनेको गणमान्य लोग कई राजनीतिक दलों को छोड़कर जेजेपी में शामिल हो गए / इनकी अगुवाई जेजेपी जिला उपाध्यक्ष नीरज यादव ढाणी शोभा ने की / आज शामिल होने वालों में प्राचार्य रविन्द्र यादव निननिया, रमेशचंद्र,तरुण यादव,राहुल अहरोद,प्रवीण मास्टर बोहका,सजंय खोल,विकाश,काकू,भूपेंद्र आदि शामिल है / इन सभी को विपिन यादव ने जेजेपी का पटका पहनाया ओर विधिवत रूप से शामिल किया / विपिन यादव ने कहा कि सभी को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा / उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाला समय जेजेपी का है /

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया।एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीता ❤️🇮🇳❤️🇮🇳
04/10/2023

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया।
एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीता ❤️🇮🇳❤️🇮🇳

श्री कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ❤🙏
07/09/2023

श्री कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ❤🙏

Address

Sadat Nagar
Kosli
123302

Telephone

+918448443128

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when State News Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share