बाबा श्याम के दीवाने

बाबा श्याम के दीवाने �बाबा श्याम के दीवाने�

देखे है मैंने तेरे पर्चे बाबा हर घर में बस तेरे चर्चे बाबा,दूर था तुमसे ये मेरी नादानी है जान गया मैं तू ही सचा दानी हैओ...
27/08/2025

देखे है मैंने तेरे पर्चे बाबा हर घर में बस तेरे चर्चे बाबा,
दूर था तुमसे ये मेरी नादानी है जान गया मैं तू ही सचा दानी है
ओ हारे के सहारे श्याम हमारे मेरी भी बिगड़ी को तू ही सवारे
आ गया मैं आ गया मैं ओ संवारे तेरे द्वार पे,

सेवा मुझसे लेते रहना,दर्शन देते रहना🙏♥️
05/08/2025

सेवा मुझसे लेते रहना,दर्शन देते रहना🙏♥️

श्याम पे भरोसा है,फिर काहे घबराते हो,सांवरे के रहते तुम,काहे घबराते हो,तुम्हें छोड़ के जो गया ही नहीं,उसे काहे बुलाते हो...
29/07/2025

श्याम पे भरोसा है,
फिर काहे घबराते हो,
सांवरे के रहते तुम,
काहे घबराते हो,
तुम्हें छोड़ के जो गया ही नहीं,
उसे काहे बुलाते हो,
श्याम पे भरोसा है,
फिर काहे घबराते हो,
सांवरे के रहते तुम,
काहे घबराते हो......

तेरे दर जो रोता आया,आकर वो हँस रहा है,मुझको भी तू हंसा दे,मुझको भी तू हंसा दे,दुनिया ने है रुलाया,ना कोई काम आया,ना कोई ...
02/07/2025

तेरे दर जो रोता आया,
आकर वो हँस रहा है,
मुझको भी तू हंसा दे,
मुझको भी तू हंसा दे,
दुनिया ने है रुलाया,
ना कोई काम आया,
ना कोई काम आया,
बाहें पकड़ ले बाबा,
मैं हार कर हूँ आया


30/06/2025

ध्रुव प्रहलाद सुदामा जैसी, धीर कहा से लाउ,
प्राणी हु कलिकाल का भगवन, हर पल धीर गवाउ
जैसा भी पर सेवक तेरा,काहे इसे लजाता लजाता
में दुखिया नीर बहाता.......🙏🙌

जिंदगी का ठिकाना जब नहीं मिलता है ये दिल रोता रोता तेरे दर पे आ ही जाता है 🙏❤️🙂
27/06/2025

जिंदगी का ठिकाना जब नहीं मिलता है ये दिल रोता रोता तेरे दर पे आ ही जाता है 🙏❤️🙂

26/06/2025

थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे,
सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे।
हनुमान विराजे रे बठे बजरंग विराजे रे॥
Jai shree ram ❤️🙏
Balaji mahraj ki jai ho❤️🙏
Salasar dham ki jai ho 🙏❤️





Jai sita ram 🙏❤️

25/06/2025

दुनिया के मैं अवगुनन क्या देखु,
मेरे अवगुनन काई हज़ार प्रभु,
उन अवगुनन सब धक लोगे,
इतना है मुझे ऐतबार प्रभु,
मेरे अवगुनन से नज़ारो को फेर लो, हा फेर लो,
अपनी बाहों मे प्रभुजी मुझे घेर लो,
ऐसी कृपा करो ना इस दास पे,
रहे पापो का कोई निसान सावरे,
कभी रुठ ना मुझसे तू श्याम सावरे.......
Jai shree shyam



जग वालो को अपना समजा व्यर्थ ही समय गवाया,❤️🙏        Jai shree shyam 🙏
24/06/2025

जग वालो को अपना समजा व्यर्थ ही समय गवाया,❤️🙏




Jai shree shyam 🙏

Address

Kot Kapura

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बाबा श्याम के दीवाने posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share