
20/11/2022
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह जी गोगामेडी आशु सिंह सुरपुरा चेयरमैन गजेंद्र सिंह चिराना Ajit Singh Mamdoli दलपत सिंह गच्छीपुरा रिटायर्ड कर्नल केसरी सिंह जी भीम सिंह जी पीलीबंगा टिंकू बना महिपाल सिंह हरनावा रामसिंह सुद्रासन आनंद सिंह खेड़ी शक्ति सिंह जी मानपुरा पार्षद वीरेंद्र सिंह जी आसलसर पार्षद विकास बारेठ पार्षद सर्व समाज के नेतृत्व में नागौर के आसरवा गाँव के भवानी सिंह जी राठौड़ की जयपुर के करधनी में पंप में निर्मम हत्या के विरोध में आज करधनी पेट्रोल पंप पर राजपूत समाज द्वारा बड़ी संख्या में उग्र प्रदर्शन किया गया और धरना दिया गया उक्त प्रकरण में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष समिति ने सरकार,प्रशासन और पंप मालिक के समाने कुछ माँगे रखी जिसमे से कुछ माँगो को मानते हुए परिवार को आर्थिक संबल देने के लिए अलग अलग योजनाओं व पंप मालिक द्वारा सहयोग से क़रीब 27.5 लाख रुपयों का कुल सहयोग दिया जाएगा और धर्मपत्नी को ताउम्र 11500 रुपये प्रतिमाह पेंशन स्वरूप मिलेगा,परिवार के एक सदस्य को बीपीसीएल में नौकरी दी जाएगी और साथ ही उक्त मामले की जाँच उच्चाधिकारियो से करवाई जाएगी
हम सभी के संयुक्त संघर्ष से पीड़ित परिवार को आर्थिक संबल मिला है जिससे उस गरीब परिवार के बच्चो का भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग मिलेगा
हम सभी की संवेदना परिवार के साथ है और हम सभी हर संघर्ष में परिवार के साथ है.....
Sukhdev Singh Gogamedi
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना