Mhron Kota Mhron Bundi

Mhron Kota Mhron Bundi कोटा-बूंदी की पहचान, विकास और समृद्धि से जुड़ी न्यूज का एकमात्र स्थान

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री  जी ने जयपुर में आयोजित राजस्थान पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन में सम्...
11/12/2024

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री जी ने जयपुर में आयोजित राजस्थान पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित होकर वरिष्ठजनों को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि "वरिष्ठजनों का सम्मान मेरे लिए हमेशा गौरव का क्षण रहता है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जब संसाधनों का अभाव था, तब इन विभूतियों ने अपने कठिन परिश्रम, त्याग और सेवा से देश व प्रदेश के नव निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया है। आज भी उनमें समाज को अपना योगदान देने का जो उत्साह है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। विकसित भारत और विकसित राजस्थान की संकल्प यात्रा में हमारे पेंशनर्स समाज का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि राजकीय सेवा में कार्यरत युवा पीढ़ी भी आपके अनुभव और ज्ञान से लाभान्वित होती रहेगी। आप सभी स्वस्थ और दीर्घायु हों, भगवान से यही प्रार्थना है।"

कोटा-बून्दी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री  जी ने भगवान श्री विष्णु के अवतार श्री देवनारायण जी महाराज की जन्मस्थली ...
10/12/2024

कोटा-बून्दी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री जी ने भगवान श्री विष्णु के अवतार श्री देवनारायण जी महाराज की जन्मस्थली और माता साडू की अखंड तपोभूमि मालासेरी डूंगरी, आसींद में दर्शन कर सर्व कल्याण की प्रार्थना की।

जय देव घणी की।

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री  जी ने संसदीय क्षेत्र के बून्दी में क्षेत्रवासियों व व्यापारी बंधुओं को द...
06/11/2024

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री जी ने संसदीय क्षेत्र के बून्दी में क्षेत्रवासियों व व्यापारी बंधुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं एवं बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि "दीपावली पर अपनों से आत्मीय भेंट और शुभाशीष का यह सुअवसर जीवन में जीवंतता और उमंग लाता है। एवं प्रभु श्री राम से कोटा-बून्दी के परिवारजनों के जीवन में सुख समृद्धि लाने की प्रार्थना की।

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री जी ने बून्दी चावल उद्योग संघ के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में क्षेत्र ...
05/11/2024

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री
जी ने बून्दी चावल उद्योग संघ के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में क्षेत्र के परिवारजनों से संवाद करते हुए कहा कि "मुझे खुशी है कि बून्दी को लेकर हमने जो सपने देखे थे, वो अब पूरे होने को है। बून्दी पर्यटन के साथ अब एग्रो प्रोडक्शन हब बनने जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और पर्यटन से जुड़े विकास कार्य शीघ्र पूरे होंगे और बून्दी की जनता को इन सुविधाओं की सौगात मिलेगी। हर जन-मन की आशा-आकांक्षाओं के अनुरूप हम बून्दी का विकास करेंगे।"

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री  जी ने कोटा कैम्प कार्यालय पर क्षेत्र के परिवारजनों से मुलाकात कर दीपावली...
02/11/2024

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री जी ने कोटा कैम्प कार्यालय पर क्षेत्र के परिवारजनों से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाऍं दी और कहा कि यह पावन पर्व हमें अपनों से मिलने का आनंद और खुशी देता है। प्रभु श्री राम सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए, यही कामना की।"

#दीपावली #दिवाली

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री  जी ने संसदीय क्षेत्र कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर वहां भर्ती मरीजों...
01/11/2024

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री जी ने संसदीय क्षेत्र कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर वहां भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानकार उन्हें दीपावली की शुभकामनाऍं दी और ईश्वर से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा।

अपनों के संग दीपावली की खुशियां..  कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री  जी ने संसदीय क्षेत्र कोटा में जरूरतमं...
01/11/2024

अपनों के संग दीपावली की खुशियां..

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री जी ने संसदीय क्षेत्र कोटा में जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को नए कपड़े और उपहार भेंट किए।

इस दौरान उन्होंने युवा साथियों से भी आह्वान किया कि "दीपावली संकल्प का पर्व है। हमारे छोटे-छोटे प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। अगर हम उत्सव की खुशियों को समाज के वंचित वर्ग के साथ साझा करेंगे, तो यह न केवल उनके चेहरे पर मुस्कान लाएगा, बल्कि हमें भी संतोष और आनन्द का अनुभव होगा।"


कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री जी ने संसदीय क्षेत्र कोटा-बून्दी में प्रवास के दौरान कोटा स्थित कैम्प कार...
23/10/2024

कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री
जी ने संसदीय क्षेत्र कोटा-बून्दी में प्रवास के दौरान कोटा स्थित कैम्प कार्यालय पर परिवारजनों के अभाव-अभियोग सुने और निराकरण के प्रयास किए। इस दौरान उन्होंने युवा खेल प्रतिभाओं से भी मुलाकात कर कहा कि जब भी आपसे मिलता हूॅं, आपका जोश-जुनून देख मन आनंदित हो उठता है।

लोकसभा अध्यक्ष श्री  जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पराक्रमी वीरांगना कित्तूर की रानी चेन्नम्मा जी की जयंती के अवसर पर...
23/10/2024

लोकसभा अध्यक्ष श्री जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पराक्रमी वीरांगना कित्तूर की रानी चेन्नम्मा जी की जयंती के अवसर पर संसद भवन के प्रेरणा स्थल स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शीश नवाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

At the 149th IPU Assembly, Hon'ble Shri  , Speaker of .of.india , upholding India's commitment to global unity and parli...
18/10/2024

At the 149th IPU Assembly, Hon'ble Shri , Speaker of .of.india , upholding India's commitment to global unity and parliamentary diplomacy.

Address

Kota
Kota
324006

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mhron Kota Mhron Bundi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share