
11/12/2024
कोटा-बूंदी के लाडले जनसेवक लोकसभा अध्यक्ष श्री जी ने जयपुर में आयोजित राजस्थान पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित होकर वरिष्ठजनों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि "वरिष्ठजनों का सम्मान मेरे लिए हमेशा गौरव का क्षण रहता है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जब संसाधनों का अभाव था, तब इन विभूतियों ने अपने कठिन परिश्रम, त्याग और सेवा से देश व प्रदेश के नव निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया है। आज भी उनमें समाज को अपना योगदान देने का जो उत्साह है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। विकसित भारत और विकसित राजस्थान की संकल्प यात्रा में हमारे पेंशनर्स समाज का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि राजकीय सेवा में कार्यरत युवा पीढ़ी भी आपके अनुभव और ज्ञान से लाभान्वित होती रहेगी। आप सभी स्वस्थ और दीर्घायु हों, भगवान से यही प्रार्थना है।"