
13/09/2025
आज ख्यावड़ा गाँव, ज़िला बूंदी में Ek Ummeed Seva Sansthan की टीम द्वारा ज़रूरतमंद परिवारों तक राशन किट, बच्चों को किताबें और अन्य आवश्यक सामान पहुँचाया गया।
साथ ही, बाढ़ से हुए भारी नुकसान को देखते हुए बूंदी ज़िला कलेक्टर व प्रशासन से अपील की गई है कि जिन लोगों के घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं, उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
बहुत जल्द ख्यावड़ा गाँव में एक फ्री मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा, जहाँ बाढ़ प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य जाँच कर मुफ़्त दवाइयाँ दी जाएँगी।
हम ईश्वर से दुआ करते हैं कि वह हमें और आपको इंसानियत व समाज की सेवा करने की हिम्मत दे।
हमारी आप सबसे गुज़ारिश है कि Ek Ummeed Seva Sansthan से जुड़कर मेंबर बनें और अपनी ज़िन्दगी में एक छोटा-सा कदम समाज की भलाई के लिए भी उठाएँ।
*✨ “असली ताक़त तब है जब हम सब मिलकर एक-दूसरे का सहारा बनें, क्योंकि शक्ति अकेले में नहीं, बल्कि एकता में छिपा है।
Euss life Bundi Patrika Khabar Bundi City l बूंदी सिटी