Euss life

Euss life our vision is to strengthen india's public health system and provide knowledge to achieve batter health outcome for all.

*एक उम्मीद सेवा संस्थान
सरकार से पंजीकृत संस्था है।
जो लोगो के हितों ओर आम जन की मदद ओर सहायता के लिये काम करती है।
संस्था में रजिस्ट्रेशन करवाने पर बहुत सारे लाभ और कुछ सेवाएं निशुल्क(फ्री) दी जाती है।*

संस्था में निशुल्क रेजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कॉल करें।

एक उम्मीद सेवा संस्थान ने एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के द्वारा विज्ञान नगर कोटा  पार्क में  पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस म...
15/06/2025

एक उम्मीद सेवा संस्थान ने एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के द्वारा विज्ञान नगर कोटा पार्क में पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए। पर्यावरण संरक्षण ये एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह आने वाले समय के लिए एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण की गारंटी देता है। कार्यक्रम के दौरान सोसायटी के सदस्यों ने महत्वपूर्ण और पर्यावरण संरक्षण पर विचार साझा किए। जिससे उनमें प्रकृति के प्रति जागरूकता और प्रेम बना रहे इस अवसर पर सोसायटी के प्रवक्ता मनोज अजमेरा , प्रियांशु बिस्ट , तौफीक अंसारी डॉ रियाज़, अबरार खान , भगत बना ,अयाज खान , अनस रजा आदि मौजूद रहे ।

14/06/2025

परिंदे अभियान न्यूज़ कवरेज
13/06/2025

परिंदे अभियान न्यूज़ कवरेज

एक उम्मीद सेवा संस्थान द्वारा एक छोटा सा प्रयास पक्षियों के लिए परिन्दे  अभियान के तहत गुरुवार  को विज्ञान नगर  राधा कृष...
12/06/2025

एक उम्मीद सेवा संस्थान द्वारा एक छोटा सा प्रयास पक्षियों के लिए परिन्दे अभियान के तहत गुरुवार को विज्ञान नगर राधा कृष्ण मंदिर व आसपास के पार्को में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए है। प्रवक्ता मनोज अजमेरा ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए आज परिंडे बांधने का काम किया गया । इन परिंडों में नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी भी स्थानीय लोगों ने ओर मन्दिर के पुजारी ने ली । इस अभियान के तहत पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए । परिंडे बांधने का कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। इसमें संस्था के प्रियांशु बिष्ठ , मंदिर के पुजारी दीपक कुमार शर्मा , तौफीक अंसारी , संस्था के अध्यक्ष डॉ रियाज़ खान , अबरार खान ,अनस रजा ने परिंडे बाधने में सहयोग किया

 #लू से बचाव के लिए खुद को रखें हाइड्रेट.
10/06/2025

#लू से बचाव के लिए खुद को रखें हाइड्रेट.

ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद।।इस मुबारक मौके पर मैं देश एवं प्रदेश के अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ करता हूँ।।
07/06/2025

ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद।।

इस मुबारक मौके पर मैं देश एवं प्रदेश के अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ करता हूँ।।

🌳🌳         #
05/06/2025

🌳🌳




#

31/05/2025
29/05/2025

कोटा के बच्चों के लिए कोटा sp की नई पहल




हीटवेव से बचाव के लिए सावधानी बरतें।  दिनभर हाइड्रेटेड रहना न भूलें ज्यादा पानी पिएं, नींबू पानी या नारियल पानी ज़रूर ले...
26/05/2025

हीटवेव से बचाव के लिए सावधानी बरतें। दिनभर हाइड्रेटेड रहना न भूलें ज्यादा पानी पिएं, नींबू पानी या नारियल पानी ज़रूर लें।


Address

Kota

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Euss life posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Euss life:

Share