Priya Rathore 10

Priya Rathore 10 Instagram and Facebook reels Creater

31/07/2025

"खो देने के बाद ख्याल आता है
कितना कीमती था,
*समय, व्यक्ति और रिश्ता..!!"*

ज़िन्दगी वही हैजो जी रहे हैंये करेंगे वो करेंगेवो तो बस ख़्वाब है..
31/07/2025

ज़िन्दगी वही है
जो जी रहे हैं
ये करेंगे वो करेंगे
वो तो बस ख़्वाब है..

30/07/2025

ज़िन्दगी तभी सफल मानी जाती है!
जब खुद का परिचय
ख़ुद न देना पड़े.!

30/07/2025

29/07/2025

*बातों की मिठास*
*अंदर का भेद नहीं खोलती,*
*मोर को देख के कौन कह सकता है कि*
*ये साँप खाता होगा..*

29/07/2025

*अभिमान*
कहता है कि किसी की
ज़रूरत नहीं।

*पर अनुभव*
कहता है कि धूल की भी
ज़रूरत पड़ेगी।

Good morning everyone🌸🌸जिंदगी के दो पड़ावअभी उम्र नहीं है,अब" उम्र नहीं है!
29/07/2025

Good morning everyone🌸🌸
जिंदगी के दो पड़ाव
अभी उम्र नहीं है,
अब" उम्र नहीं है!

28/07/2025

गिराने के लिए लोग
धक्का ही नहीं "सहारा"
भी देते हैं...

28/07/2025

🍊 ज़्यादा सब्र करने से
फल मीठा नहीं होता.....
सड़ जाता है

28/07/2025

*पैसा*
*सिर्फ बोलता नहीं*
*बोलती भी बंद कर*
*देता है*

28/07/2025

कोई व्यक्ति कितना भी खास क्यों ना हो,
उसे एक पल में त्यागने की क्षमता तुम में
अवश्य होनी चाहिए...!!

Baa baa Bholenath ki kavad yatra mein jaate hue
28/07/2025

Baa baa Bholenath ki kavad yatra mein jaate hue




Address

Kota
Kota
000004

Telephone

+918956987725

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Priya Rathore 10 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Priya Rathore 10:

Share