Sachin Pilot Fan Club

Sachin Pilot Fan Club समाजसेवी

अब इसकी ना जाँच होगी, न ही कोई मीडिया बहस होगी, ना ही किसी को कोई कंपनसेशन मिलेगा, ऊपर से वापस इसका टेंडर निकलेगा, अंदर ...
13/07/2025

अब इसकी ना जाँच होगी, न ही कोई मीडिया बहस होगी, ना ही किसी को कोई कंपनसेशन मिलेगा, ऊपर से वापस इसका टेंडर निकलेगा, अंदर अंदर इलेक्टोरल बॉन्ड्स वाले किसी भ्रष्ट को वापस पुनर्निर्माण का ठेका दे दिया जाएगा ??
पूरे देश में केशव कुंज और बीजेपी के हेड ऑफिस जैसा 5 स्टार ऑफिस ऐसे ही नहीं बन गए हैं।।...

जल, जंगल, ज़मीन पर पहला हक़ हमारा है..उमरैण अलवर महापंचायत॥🗓️ 14 जुलाई 2025🕙 सुबह 10 बजे 📍देव डूँगरी उमरैण देव डूंगरी उम...
13/07/2025

जल, जंगल, ज़मीन पर पहला हक़ हमारा है..उमरैण अलवर महापंचायत॥
🗓️ 14 जुलाई 2025
🕙 सुबह 10 बजे
📍देव डूँगरी उमरैण

देव डूंगरी उमरैण (अलवर) में भगवान श्री देवनारायण जी के प्राचीन देवरा को गुरु पूर्णिमा जैसे पवित्र दिन पर राजस्थान सरकार द्वारा तोड़ा जाना न केवल हमारी आस्था पर हमला है, बल्कि यह हमारे स्थलों पर सीधा हमला है, जिसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।

भाजपा और आरएसएस का चाल चरित्र और चेहरा ऐसा ही है..गुर्जर समुदाय के अराध्य लोक देवता भगवान श्री देवनारायण जी के प्राचीन देवरा को भी नहीं छोड़ा..राजस्थान में भाजपा सरकार ने किया गुर्जर समुदाय की आस्था पर सबसे बड़ा हमला।

हम सभी के हृदय को विचलित किया है।राजस्थान में भाजपा सरकार गुर्जर समुदाय पर बर्बरता और अत्याचार करने का पुराना नाता रहा है..इस सन्दर्भ में सर्व समाज की मीटिंग 14 जुलाई सोमवार को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का कष्ट करें एवं आप सभी से अनुरोध है कि इस महापंचायत को सफल बनाएं देवनारायण देवरा को बनवाने में सहयोग करें।

अब समय है एकजुट होने का।
अब समय है आवाज़ उठाने का।...

Dainik Bhaskar

11/07/2025

हर व्यापारी ख़तरे में हैं
हर बिहारी ख़तरे में हैं

Z+ सिक्योरिटी में सिर्फ़ अपराधी हैं!...

11/07/2025

पहले वोटर लिस्ट से नाम हटेगा तभी तो राशन लिस्ट और पेंशन लिस्ट से उड़ेगा

प्रथम चरण की हार्दिक शुभकामनाएं ...

15/03/2024

दिखावे की मोहब्बत का बाज़ार चलता है यहाँ...
≿━━━━༺s༻━━━━≾
सच्चे एहसास रोज खुदखुशी करते है...

14/03/2024

"खुद को सबसे बेहतर समझ लेना..ये एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान को किसी काबिल नहीं छोड़ती"!!!

चंद्रयान 3 मिशन का सॉफ्ट लैंडिंग सफल 🚀 भारत ने इतिहास रच दिया 🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳Narendra Modi  ...
23/08/2023

चंद्रयान 3 मिशन का सॉफ्ट लैंडिंग सफल 🚀
भारत ने इतिहास रच दिया 🇮🇳
जय हिंद 🇮🇳
Narendra Modi ...

तुमसे रखी नही जाती पानी की कुछ बूंदे, कोई बेजुबान मर गया देखो प्यास से...❤️🌻Rakesh Badiyawal Khajurna
22/06/2023

तुमसे रखी नही जाती पानी की कुछ बूंदे,

कोई बेजुबान मर गया देखो प्यास से...❤️🌻
Rakesh Badiyawal Khajurna

21/06/2023

कर्म पर विश्वास रखिए राशियों पर नहीं...
क्योंकि राशियां तो श्री राम और रावण की भी एक ही थी लेकिन नियत ने फल उनके कर्म के अनुसार ही दिया,,,!!

13/06/2023

विजय बैंसला को पायलट साहब की बराबरी
माफ़ करना इस जन्म में तो मुश्किल है
दिमाग में कचरा गुस्सा हो तो बाहर निकाल दें
🙏...

13/06/2023

वादा ऐसा करो किसी से की 4 लोग पूछते रह जाएं
मेरे 15लाख कब आयेंगे साहब

😂...

11/06/2023

सारे सूत्र फड़फड़ा कर रह गए

Address

Baniyani Road
Kota
325001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sachin Pilot Fan Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sachin Pilot Fan Club:

Share