13/07/2025
जल, जंगल, ज़मीन पर पहला हक़ हमारा है..उमरैण अलवर महापंचायत॥
🗓️ 14 जुलाई 2025
🕙 सुबह 10 बजे
📍देव डूँगरी उमरैण
देव डूंगरी उमरैण (अलवर) में भगवान श्री देवनारायण जी के प्राचीन देवरा को गुरु पूर्णिमा जैसे पवित्र दिन पर राजस्थान सरकार द्वारा तोड़ा जाना न केवल हमारी आस्था पर हमला है, बल्कि यह हमारे स्थलों पर सीधा हमला है, जिसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।
भाजपा और आरएसएस का चाल चरित्र और चेहरा ऐसा ही है..गुर्जर समुदाय के अराध्य लोक देवता भगवान श्री देवनारायण जी के प्राचीन देवरा को भी नहीं छोड़ा..राजस्थान में भाजपा सरकार ने किया गुर्जर समुदाय की आस्था पर सबसे बड़ा हमला।
हम सभी के हृदय को विचलित किया है।राजस्थान में भाजपा सरकार गुर्जर समुदाय पर बर्बरता और अत्याचार करने का पुराना नाता रहा है..इस सन्दर्भ में सर्व समाज की मीटिंग 14 जुलाई सोमवार को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का कष्ट करें एवं आप सभी से अनुरोध है कि इस महापंचायत को सफल बनाएं देवनारायण देवरा को बनवाने में सहयोग करें।
अब समय है एकजुट होने का।
अब समय है आवाज़ उठाने का।...
Dainik Bhaskar