जागो जनमत

जागो जनमत Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from जागो जनमत, Media Agency, Kota.

Jago Janmat is a journalism service and organization based on a new thinking of Rajasthan, which completely imparts information about all villages and cities of Rajasthan to the general public.

महर्षि नवल साहेब के 242 वें जन्मोत्सव पर वाल्मिकी महासभा ने महर्षि नवल प्रतिमा पर किया माल्यार्पणआयोजन में नवनियुक्त जिल...
05/02/2025

महर्षि नवल साहेब के 242 वें जन्मोत्सव पर वाल्मिकी महासभा ने महर्षि नवल प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

आयोजन में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश सरसिया का किया सम्मान

वाल्मिकी समाज के आराध्य देव कुलगुरु महर्षि नवल साहेब जी का 242 वां जन्मोत्सव अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा (रजि.) जिला कोटा के तत्वावधान में बढ़ी धूमधाम से मनाया गया।
महासभा के नवनियुक्त शहर जिलाध्यक्ष दिनेश सरसिया ने बताया कि महासभा के जिला,प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महर्षि नवल सर्किल नयापुरा पर एकत्रित हुए जहां पर सभी ने आसमान को गुंजायमान करने वाले जोरदार जयघोष के साथ महर्षि नवल को माल्यार्पण किया।
नवल सर्किल पर महासभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सीताराम विषनारिया,राष्ट्रीय सचिव(संघटन) शैलेन्द्र महाराजा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश खजोतिया, प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन सुरेश वाल्मिकी द्वारा नवनियुक्त शहर जिलाध्यक्ष दिनेश सरसिया का पुष्पहार एवं नवल स्वामी के जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामरतन सनगत,सीताराम बारवासिया,खेमराज कलोसिया,रामगोपाल खजोतिया,अशोक माचल,गोविंद खजोतिया,ओम प्रकाश टोपिया,रमेश सरसिया,हनुमन्त डागर,राजू चण्डालिया,भारत नकवाल,प्रवीण माचल,महेश चौहान,दीपक टोपिया,कन्हैया नरवाल,दीपक तमोली,कुलदीप मेवाती, शुभम मेवाती,अमित माचल,विक्रम टोपिया, सूरज डागर, अरुण खजोतिया सहित अनेक महर्षि नवल स्वामी जी के अनुयायी उपस्थित रहे।

श्रीराम मंदिर धर्मार्थ चिकित्सालय कोटा जंक्शन का 30 वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न26 जनवरी को श्री राममंदिर धर्मार्थ चिकित्साल...
28/01/2025

श्रीराम मंदिर धर्मार्थ चिकित्सालय कोटा जंक्शन का 30 वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

26 जनवरी को श्री राममंदिर धर्मार्थ चिकित्सालय का 30 वां वाषिर्क उत्सव के उपलक्ष्य मे मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा व पंचायत राज मंत्री मदन दिलावरजी को लगभग 20 लाख की सैंपल दवाईयों से दवा प्रतिनिधियों व चिकित्सों द्वारा तौला गया ।इन दवाईयों का वितरण चिकित्सालय मे जरूरतमंद रोगियों को निशुल्क किया जायेगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथी ने कहा कि समाज मे अन्न, शिक्षा,व स्वास्थ्य से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए इसमे राममंदिर पिछले 30 वर्षो से जो प्रयास कर रहा वह अनूठा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने गाय के संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन, व वृक्ष लगा कर पर्यावरण को ठीक रखकर स्वस्थ रहने का सबको संकल्प लेने की प्रेरणा दी । बड़े समारोह के लिए स्टील के बर्तनों का गांव से लेकर शहर तक बर्तन बैंक सामाजिक संस्थाऔ द्वारा बनाने की उपयोगी सलाह दी । प्रति उत्तर मे महामन्त्री परमानन्द शर्मा ने प्रबंध समिती के द्वारा बर्तन बैंक राममंदिर मे शुरुआत करने का प्रयास व गऊ शाला पालन के लिए पूर्व संकल्प को दोहराया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक माननीय संदीप शर्माजी ने राममंदिर मे चलाये जा रहे विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों की प्रशंसा की व सरकार द्वारा अपने स्तर से सहयोग कि आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संगीता सक्सेनाजी ने इतनी मात्रा मे सैंपल दवाइयों को देखकर आश्चर्य के साथ प्रशंसा की व मेडिकल कॉलेज द्वारा चिकित्सक व दवाइयाँ राममंदिर चिकित्सालय के लिए उपलब्ध समय समय पर कराने का आश्वासन दिया ।विशिष्ट अतिथि शहर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन व विशिष्ट अतिथी खादी ग्रामोद्योग राजस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज मेहताजी ने भी उपने उद्भभोदन मे चिकित्सालय की प्रशंसा की वह हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया । आचार्य भरत लालजी ने कह कि शुभ कार्य भगवान का ही कार्य हे इसकी निरन्तरता बनी रहे इसका आशीर्वाद दिया ।संस्था की जानकारी मंत्री अर्जुन सिंह चंदेल ने दी ।सभापति डॉक्टर सुधीर उपाध्याय ने चिकित्सालय के 30 वर्ष पूर्व तत्कालीन मंत्री ललितजी के द्वारा उद्घाटन व सहयोग से लेकर अभी तक चिकित्सालय के चलाने व समाज व विभिन्न व्यक्तियों द्वारा सहयोग का विवरण सुनाया । कार्यक्रम की शुरुआत मे अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल,महा मंत्री प्रताप भान सिंह , उपाध्यक्ष राजेंद्र चावला कोषाध्यक्ष हरि अग्रवाल, हरिनारायण शुक्ला, सुधीर संरोजा,कन्हैयालाल मेवाड़ा,रघुनन्दन विजय,देवकी नदंन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया ।सम्मानित होने मे मुख्यतः डॉक्टर जी पी माथुर,डाक्टर समीर टण्डन, डाक्टर समर्थ उपाध्याय, गौरव जैन, जतिन,नेमी चंद शर्मा, महेश शर्मा, अतुल उपाध्याय रहे

04/12/2024

आपके मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत और शक्षम बनाये रखने के लिए - आपकी सेवा मै हमेशा तत्पर - डॉक्टर विनायक पाठक

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की चुनावी महासभा का आयोजनकोटा 29 नवम्बर। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की चु...
30/11/2024

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की चुनावी महासभा का आयोजन

कोटा 29 नवम्बर। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की चुनावी महासभा का आयोजन आज दिनांक 29 नवम्बर 2024 को कोटा वैगन रिपेयर शॉप कारखाना में आयोजित किया गया।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि आगामी 04,05 व 06 दिसम्बर को भारतीय रेल में ट्रेड यूनियन की मान्यता के चुनाव होना है और इस चुनावी दौर में महासभा को संबोधित करते हुये यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने बताया कि एनपीएस की जगह ओपीएस के लिए जो संघर्ष एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू ने शुरू किया था उसके परिणामस्वरूप यूपीएस के रूप में सफलता मिली है, लेकिन लाभ ओपीएस की तरह मिलने से बचा है जिसमें ओपीएस में पीएफ की राशि जो कर्मचारी के मासिक वेतन से सेवानिवृति तक काट कर पीएफ खाते में कराया जाता था जिसका भुगतान कर्मचारी को सेवानिवृति पर प्रभावी ब्याज सहित भुगतान कर दिया जाता था परन्तु यह प्रावधान वर्तमान यूपीएस में नहीं है। जिसके लिये डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ यूपीएस में जमा राशि को कर्मचारी की सेवानिवृति के समय ब्याज सहित भुगतान करवाने के लिये संघर्ष कर रही है। जिसको निश्चित रूप से सरकार से लड़ाई लड़ कर प्राप्त कर लिया जायेगा। तब तक डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ का संघर्ष यूपीएस को ओपीएस से भी बेहतर बनाने तक जारी रहेगा।
इसी प्रकार आठवे वेतन आयोग का गठन करवाने के लिये डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ पूरजोर तरीके से सरकार पर दबाव बनाये हुये है। डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ सही समय पर रेलकर्मचारियों को आठवां वेतन आयोग दिलवाने के लिये पूरजोर प्रयास कर रही है जिससे रेलकर्मचारियों के वेतन व पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि होगी। साथ ही रेलवे में हो निजीकरण के विरूद्ध भी डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ भरपूर विरोध कर रही है। किसी भी सूरत में रेलवे में निजीकरण नहीं होने दिया जायेगा।

कॉमरेड मुकेश गालव ने कहा कि रेल कर्मचारियों की लंबित मांगों जैसे ओ पी एस में मिलने वाली सभी सुविधाएं दिलवाना , रेल का निजीकरण रोकना , 18 माह का बकाया डी ए का भुगतान , 8 वा वेतन आयोग , ट्रैक पर काम करने वाली सभी कैटेगरी को हार्ड शिप एवं रिस्क एलाउंस , एलडीसीई ओपन टू ऑल, सभी कर्मचारियों के लिये 4600 ग्रेड पे तक पदोन्नति के अवसर खोलना, एमएसीपीएस 10,20,30 के स्थान पर 8,16,24,32 करवाना, एमएसीपीएस की पदोन्नति गुड एपीएआर के आधार पर करवाना,महिला ओं को मिलने वाले 20 प्रतिशत काटी गई चाईल्ड केयर लीव पुनः बहाल करवाना, वर्कशॉप में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिये बढ़ाये गये लॉट के आधार पर इंसेंटिव दर बढ़वाना, सभी ग्रुप् सी एवं डी कर्मचारियों को बिना सिलिंग लिमिट के नाईट डयूटी एवं एनएच का भुगतान करवाना, पोस्ट सरेण्डर बन्द करवाया तथा क्रियेशन से बैन हटवाना, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग कमेटी की सिफारिशों को अन्तिम रूप देकर लागू करवाना आदि मांगो की पूर्ति तक यूनियन और फेडरेशन का संघर्ष जारी रहेगा ।

उन्होंने कहा कि 100 साल के उपलब्धि भरे इतिहास के कारण रेल कर्मचारियों का विश्वास सबसे ज्यादा लाल झण्डे की यूनियन पर है और यही विश्वास यूनियन की सबसे बड़ी ताकत है जो देश की इस एकमात्र गैर राजनीतिक यूनियन को रेल कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने का लगातार अवसर प्रदान कर रही है ।

महासभा को कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जोनल सेक्रेट्री चम्पा वर्मा, उपाध्यक्ष अजय शर्मा, वर्कशॉप शखा अध्यक्ष घनश्याम मीणा, सचिव मनोज गुप्ता ने भी संबोधित किया ।

27/11/2024

ओपीएस की भांति यूपीएस को बेहतर बनाने तक चैन से नहीं बैठेंगे-मुकेश गालव

यूनियन महामंत्री का. मुकेश गालव ने कहा कि एनपीएस की जगह ओपीएस के लिए जो संघर्ष एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू ने शुरू किया था, उसके परिणामस्वरूप 80 प्रतिशत सफलता यूपीएस के रूप में मिली है, लेकिन जो 20 प्रतिशत लाभ ओपीएस की तरह मिलने से बचा है जिसमें ओपीएस में पीएफ की राशि जो कर्मचारी के मासिक वेतन से सेवानिवृति तक काट कर पीएफ खाते में कराया जाता था जिसका भुगतान कर्मचारी को सेवानिवृति पर प्रभावी ब्याज सहित भुगतान कर दिया जाता था परन्तु यह प्रावधान वर्तमान यूपीएस में नहीं है। जिसके लिये डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ यूपीएस में जमा राशि को कर्मचारी की सेवानिवृति के समय ब्याज सहित भुगतान करवाने के लिये संघर्ष कर रही है। जिसको निश्चित रूप से सरकार से लड़ाई लड़ कर प्राप्त कर लिया जायेगा। तब तक डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ का संघर्ष यूपीएस को ओपीएस से भी बेहतर बनाने तक जारी रहेगा।

27/11/2024

WCRMS ने 4,5 दिसम्बर को होने वाले रेलवे कर्मचारी मान्यता प्राप्त संगठन के चुनाव हेतु प्रेस कांफ्रेंस में संकल्प किये सांझा

लाल झंड़े की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल ?
UPS पर सहमति से रेल कर्मचारियों सहित चालीस लाख केंद्रीय कर्मचारियों पर थोपा

NPS, UPS नही,केवल OPS चाहिए

LDCE ओपन टू ऑल की जाए

आठवें वेतन आयोग का गठन शीघ्र हो

सभी नई भर्तियां केवल ट्रेक मेन्टेनर्स में हो

हार्डशिप अलाउंस सभी केटेगरी को मिले

सहित दो दर्जन संकल्प पत्र के साथ वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ 4,5 दिसम्बर को मान्यता प्राप्त संगठन के चुनाव मैदान में

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सी.एम.उपाध्याय अध्यक्ष, अशोक शर्मा महामंत्री, अब्दुल खालिक मण्डल सचिव कोटा,अनुज तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष, कमलेश परिहार कोषाध्यक्ष ने WCRMS की रेल कर्मचारियों के प्रति वचनबधत्ता दोहराते हुए चुनाव परिणाम में प्रथम मान्यता प्राप्त संघठन होने का विश्वास जताया।

01/11/2024

E riksha bole to sarthak e riksha

20/10/2024

नई दिल्ली
दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार
सुबह हुए धमाके की प्रारंभिक जांच में इसे डायरेक्शनल ब्लास्ट माना जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, विस्फोटक सामग्री को इस प्रकार से लगाया गया था कि उसके रिफ्लेक्टिव प्रेशर (Reflective Pressure) से शॉकवेव (Shockwave) उत्पन्न हो, जिससे आसपास के इलाके में नुकसान पहुंचा.

13/10/2024

क्या बोला जाता था इससे।
किसी को याद है तो बताओ।

जोधपुर का रावण आज शर्मिंदा है।Dashera
12/10/2024

जोधपुर का रावण आज शर्मिंदा है।
Dashera

12/10/2024

कोटा
कोटा में उठने से पहले ही गिरा रावण।

12/09/2024

कोटा।
जी ए डी सर्किल, फिर बना अखाड़ा, कुछ दिनों से विवादित चल रहे गणेश महोत्सव, जी ए डी सर्किल, श्री नाथ पुरम थाना क्षेत्र आर के पुरम में फिर से बीती रात को झगड़ा हो गया !
बताया जा रहा है कि दुकानदार आपस मे जगह को लेकर लड़ गए !

Address

Kota
324010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जागो जनमत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जागो जनमत:

Share

Category