Funny Duniya

Funny Duniya FunnyDuniya is one Places for Funny, Viral, Social Media, Fun, Masti, Full Entertainment, Comedy Club, Media, Video, Photos & Stories at Funny Duniya.

Read Latest Indian NewsPapers, Most Popular Stories and News Sites Online out there From each and all States and major Cities on.

04/07/2025

*20 बार नहीं तो कम से कम*
*10 बार तो देखनी पड़ेगी😳🤣*

#वायरलवीडियोシ

सुहागरात पर सहवास करना हर स्त्री के लिए सबसे खूबसूरत पलों में से एक होता है , वह अपने आप को उस आदमी को सौंपना चाहती है ,...
16/01/2025

सुहागरात पर सहवास करना हर स्त्री के लिए सबसे खूबसूरत पलों में से एक होता है , वह अपने आप को उस आदमी को सौंपना चाहती है , जो आजीवन उसकी रक्षा करेगा उसके इज्जत मान सम्मान की रक्षा करेगा , उसे संतान सुख देगा

चाहे स्त्री हो या पुरुष पहला समागम उसके लिए हमेशा खास होता है

जब मैं 28 की हुई तो घर में शादी की बात चलने लगी थी , पापा हर अलग अलग जगह जाते और लड़के देखते

बात आगे बढ़ती , लेकिन कोई बोलता लड़की मोटी है , कोई बोलता आपके पास पर्याप्त दहेज देने को नहीं है इस लिए बात आगे नहीं बढ़ेगी

इसी तरह करते करते उम्र 32 साल हो चुकी थी , शरीर में हार्मोनल बदलाव भी होना शुरू हो गए थे
डॉक्टर ने बोला कि अब इस उम्र में फर्टिलिटी की समस्या का सामना करना पड़ेगा , इस लिए यदि संतान सुख चाहती हो तो जल्दी शादी करो

कुछ समय बात विशाल का रिश्ता आया है , पर अंदर से टूटे होने के बाद मैं जानती थी कि हर बार की तरह मामला रिजेक्ट होगा

पर विशाल का जवाब था कि मुझे अकेले में मिलना है
घर वाले जो उम्मीद छोड़ चुके थे वो अब इस बात पे हामी भर दिए थे कि तुम मिल लो

विशाल से मिलने के बाद मैने पूछा आप को कुछ पूछना है , विशाल ने बोला हां पूछना है

अपने पति से आप की क्या उम्मीदें हैं -

मैने बोला कोई उम्मीद नहीं बस इंसान अच्छा हो

विशाल ने बोला तो देख लिया बताइए मैं कैसा इंसान हूं

मैने तुरंत बोला ' आप तो अच्छे हैं लेकिन आप का अच्छा होना काफी नहीं है मै आप को पसंद आई हूं या नहीं ये ज्यादा इंपॉर्टेंट हैं

इसपर उन्होंने कहा - हां आप तो पसंद है , पर मुझे आपके घर नहीं आना है आपने मेरे साथ चलना है , इस लिए आप का मुझे पसंद करना ज्यादा जरूरी है

इसके बाद हमारी बात नहीं हुए और हम दोनो बाहर चले आए , तभी पापा और मम्मी ने पूछा तो हम दोनो ने। बोल दिया हां पसंद है

लेकिन समय के साथ मुझे अन्दर से ऐसा लगता था कि , जैसे मेरी मजबूरी है वैसे ही इनकी भी कोई मजबूरी हैं जो इन्होंने मुझे पसंद किया

लेकिन शादी के लिए मिले समय के दौरान , हम दिनों एक दूसरे से बात करते करते एक दूसरे के करीब आए
उम्र के इस पड़ाव पर हम दोनो को एहसास होने लगा था कि अब हमें अपने शारीरिक जरूरत पूरी करने की थी

हम दोनो एक दूसरे से मिलन करने के लिए तैयार थे

कुछ समय बाद हमारी शादी हुई , और समय आया जब हम दोनो एक होने वाले थे

मैं कमरे में साझ धज के अपने प्यार का इंतजार कर रही थी , वो कमरे में आते हैं

हम थोड़ी बात करते हैं , बात करते करते हम एक दूसरे के करीब आते हैं
लेकिन शायद थके होने की वजह से मैं नीचे लेट गई

इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं

अगली सुबह जब मैं उठी तो सिर में भारीपन महसूस किया , मुझे लगा थकावट की वजह से मैं सो गई थी

पर मैने देखा मेरे पास मेरे पति बैठे थे ,

मैं झटके से उठी और बोली क्या हुआ उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया

फिर बोला अब कैसा लग रहा मैने बोला क्यों क्या हुआ ?

उन्होंने जवाब दिया कि रात में तुम्हे मिर्गी का दौरा पड़ा था उसके बाद से तुम बेहोश थी

मुझे बहुत आत्म ग्लानि हुई कि एक लड़की जो और एक लड़के के लिए उसकी सुहागरात बहुत जरूरी है
और मेरी वजह से वो खराब हो गई थी

मैने अपने पति से माफी मांगी और बोल की मुझे नहीं पता ऐसे कैसे हो गया ये पहली बार हुआ है

उसके बाद घर वाले तरह तरह की बात बनाएं पर मेरे पति ने बोला कि डॉक्टर से बात हुई है उन्होंने बोला अत्यधिक काम की वजह से blood pressure बहुत ज्यादा हो गया था ,

फिर मैने उनसे माफी मांगी इसपर उन्होंने कहा

आज जो ये तुम्हारे साथ हुआ है क्या मेरे साथ होता तो मुझे तुमसे माफी मांगने की जरूरत होती ??.

मैने बोला नहीं कैसी बात कर रहे हैं ?।

तो फिर तुम कोई माफी मांग के मुझे शर्मिंदा कर रही हो

उस दिन मुझे एहसाह हुआ प्यार क्या होता है, एक पति की वहफदारी क्या होती है ,

जो सिर्फ आप से संभोग बनाने के बारे में ना सोचे बल्कि आप के लिए और आप के सम्मान के लिए सदैव खड़ा रहे

यदि आपके साथ ऐसा होता तो आप क्या करते ?

Plzzz अगर Agree हो तो 1 share मेरे लिए

जब से ट्यूशन करना शुरू किया कमजोर होने लग गया हूँ..___अब कुछ असामाजिक तत्व आयेंगे बोलेंगे __ 😀😜😜
12/12/2024

जब से ट्यूशन करना शुरू किया कमजोर होने लग गया हूँ..___
अब कुछ असामाजिक तत्व आयेंगे बोलेंगे __ 😀😜😜

14/08/2024

जयपुर में बारिश
मोहल्ला पन्नीगरन रामगंज
जयपुर

01/08/2024

*BREAKING NEWS*
जयपुर शहर के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 2 अगस्त को रहेगा अवकाश
भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

शादी फ्री सेक्स का लाइसेंस,पत्नी के शरीर पर पति का हक है, और पति के शरीर पर पत्नी का चाहे मेरी मां हो, बहन हों या दोस्त ...
24/07/2024

शादी फ्री सेक्स का लाइसेंस,पत्नी के शरीर पर पति का हक है, और पति के शरीर पर पत्नी का
चाहे मेरी मां हो, बहन हों या दोस्त हों सभी ने आजीवन यही सलाह दी थी, और शादी के बाद मैने भी इसे बखूबी निभाया है

दीपक जी से ऑनलाइन मुलाकात होने के बाद हम दोनों ने अपनी प्रोफाइल घर पर दिखा दी, सबको सब कुछ अच्छा लगा दीपक जी ने मेरा नंबर लिया, और हमारी बात शुरू हुई पहले तो लगा ये शर्मीले हैं, लेकिन समय के साथ साथ इनकी बातें ऐसी होने लगी कि मुझे शर्म आने लगती थी,

इन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हारे पति से तुम्हारी क्या उम्मीदें हैं तो मैंने लंबी चौड़ी लिस्ट गिना दी, अच्छा दिखने वाला होना चाहिए, पैसे वाला होना चाहिए, कमाई अच्छी हो की किसी चीज के लिए सोचना ना पड़े , मेरा ख्याल रखे,
स्टेबिलिटी हो, मुझे प्यार करे
बदले में मैने पूछा आप को आप की पत्नी से क्या उम्मीदें हैं

जवाब आया, बस हर परिस्थित में मेरा साथ दे, और परिवार की इज्जत करे
जिसे सुन कर थोड़ी देर के लिए मैं शर्मिंदा हो गई, की कहां मैने क्या क्या गिना दिया और ये बस 2 बातें बोला

मैने बोला क्यों आप की पत्नी अच्छी दिखे ये नहीं चाहते आप,
उन्होंने बोला, अच्छी दिखने वाले पत्नी पाकर क्या करूंगा अगर विपरीत परिस्थि में वो मेरा साथ ना दें
ऐसे ही उनकी बातों ने मेरा दिल जीत लिया और अरेंज मैरेज धीरे धीरे लव मैरिज में कन्वर्ट हो गई
हमारी शादी होती है, सब अच्छे से होता है,

और जैसा घर में दोस्तों से सुना था शादी फ्री अनलिमिटेड सेक्स का लाइसेंस है, उसी आधार पर जिंदगी जीना शुरू किया

किसी भी पुरुष को यदि कोई स्त्री भरपूर सेक्स का आनंद दे तो वो पूरी तरह से मुरीद हो जाता है और मैंने भी ऐसा अनुभव किया

लेकिन एक पुरुष हमेशा ऐसा नहीं होता
मेरे पति होटल इंडस्ट्री में नौकरी करते थे,
और 2021 में बहायानक महामारी में मेरे पति की नौकरी चली गई,
घर का माहौल काफी नीरस था, घर खर्च करने के लिए भी किसी चीज पर 10 बार सोचना पड़ता था,
हमारी सेविंग्स के पैसे से घर चल रहा था,
इस वक्त मुझे ये याद आया कि मेरे पति से जो उम्मीदें मेरी थी वो तो समय के साथ पूरी हुई हैं लेकिन क्या मैं उनकी उम्मीद पर कायम हूं?

अंदर से जवाब आया नही, क्यों की पैसे की तंगी होने की वजह से मुझे कुछ समझ नहीं आता कि कैसे क्या खर्च करना है और मैं उन्हें बात बात पर कोसती
जब मैने इस बारे में सोचा तो मुझे और ज्यादा आत्म ग्लानि हुई ,
और रात में पति के पास जाकर बैठी, और उन्हें बताया, कि आप परेशान मत होइए , हम दोनो मिलकर कुछ ना कुछ करेंगे,
मेरा ये रूप देख कर उन्हें काफी अच्छा लगा और अंदर से ऊर्जा मिली
मैने बोला घर में जितने भी पैसे हैं मैं सब कुछ मैनेज कर लूंगी बस आप मेरे ऊपर भरोसा रखिए,
मैने बहुत सारे फिजूल के खर्च खत्म किए, खाने में हरि सब्जी की जगह राजमा चना चावल अनाज इनका उपयोग बढ़ाया, जहां से संभव कटौती हो सकती की
और सबसे जरूरी चीज इन्हें जो चाहिए था, की परिस्थित जैसी भी हो मेरी पत्नी मेरा साथ दे, उस बात का भरोसा कराया

हमारी सेक्स लाइफ वैसे भी पहले जैसी नहीं थी कुछ दिनों से
पर जब उन्हें ये भरोसा हुआ कि दुनिया चाहे जैसी हो उनकी पत्नी उनके साथ हमेशा खड़ी है
तो उस खराब स्थिति में भी हमारी हमारा जीवन आनंद पूर्वक बीत था

महामारी खत्म होने के 2 साल बाद उन्हें फिर से नौकरी मिली, लेकिन अब हमने अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना सीख लिया है, हम पहले पति पत्नी थे, लेकिन अब हम हमसफर हैं एक अच्छे दोस्त हैं जिन्हें एक दूसरे पर ये भरोसा हैं कि दुनिया इधर उधर हो जाए लेकिन ये शक्श सिर्फ मेरा है और साथ रहेगा

आज कल की लड़किया शादी करने जाती हैं तो वो और उनके घर वाले यही देखते हैं कि लड़का कितना कमाता है उनकी बेटियां अच्छी लाइफ जीने और लड़के की मोटी कमाई की खपत करने को तैयार हैं
लेकिन वो विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार नहीं है,
एक पुरुष जितना संवेदनशील है आज की लड़किया नहीं है

पर आपको ये याद रखना चाहिए कि जीवन में परिस्थिया एक जैसी नहीं होती, अच्छी बुरी दोनों परिस्थी के लिए तैयार रहिए

और अपने पति के लिए एक स्तंभ का काम कीजिए
फिर जीती भी बुरी परिस्थिति हो जिंदगी आनंदमई हो जाती है

26/05/2024

👌 क्या कर लेगा नो तपा।😳😳😮😄



जब किस्मत के  #राहु_ल लग जाए 😑
07/05/2024

जब किस्मत के #राहु_ल लग जाए 😑

इसमें 10 के अलावा भी एक नोट है.बताओ वह कौन सा नोट है..!!
05/05/2024

इसमें 10 के अलावा भी एक नोट है.
बताओ वह कौन सा नोट है..!!

25/04/2024

हमेशा तुम्हारा 7 दिया, तुम भी मेरा 7:2. हम 2:9 को 1:7 रहना है, इसलिए मुझे छोड़ने की गलती 02:12 ना करना
👇
🤣😂🤣

एक समय का डीजे __  #साउंड की धमक बढ़ाने  का आसान तरीका था।न साउंड की जरूरत न बड़े बड़े  #स्पीकर की जरूरत होती थी। मन पसन...
26/02/2024

एक समय का डीजे __ #साउंड की धमक बढ़ाने का आसान तरीका था।
न साउंड की जरूरत न बड़े बड़े #स्पीकर की जरूरत होती थी।
मन पसन्द गाना #एम्लिफायर पर बजाओ और स्पीकर को मटके में रख दो फिर आवाज की गमक धमक सुनो आजकल का डीजे फेल हो जाता था।
मजाक तक

😍🤭
03/02/2024

😍🤭

Address

Kota
324001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Funny Duniya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Funny Duniya:

Share