06/02/2024
ना तो मेरे पास कोई NGO है, ना ऐसे लोग जो जीवों की मदद के लिए आगे आएं, मुझसे जितना भी उनके लिए हो सकता है उतना तो में खुद कर देता हूं, और उम्मीद करता हूं की आप लोग भी करें, बिना ये सोचे की नहीं भी करूंगा तो क्या हुआ कोई और कर देगा, नहीं, आप भी करो, अच्छा लगेगा, और आप ही भगवान के हाथ हो, जिनमे अच्छे और बुरे दोनों कर्म करने की शक्ति है, तो चाहे इनके बैठने, ओढ़ने, बिछाने के लिए फटे पुराने कपड़े हों, या बचा हुआ खाना, या रहने को कहीं थोड़ी सी जगह, तो आपकी ये छोटी छोटी सी मदद इनकी जिंदगी में खुशियां भर देती हैं, में ये नहीं कह रहा की आप किसी जानवर को पालो या उसे अपना कहो, बस जो कर सकते हो उसके लिए अच्छा वो कर दो, आपके ये छोटे छोटे कर्म भी गंगा जी नहाने के बराबर ही हैं! बस और कुछ नहीं लिखना चाहता अभी 🌸🙏🏻
तो क्या आप पशुओं की मदद के लिए आगे आयेंगे?