Fashion Heaven

Fashion Heaven Fh news Is a News Media Company that provide media services in both print and electronic med

09/07/2025

F.h.news का हुआ असर राजीव भारती महापौर नगर निगम दक्षिण कोटा राजस्थान में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर होने लगा विरोध
बीजेपी सरकार भी देगी अब संज्ञान?

28/06/2025

कोटा: शहर के कैथूनीपोल इलाके में सड़क से बाइक हटाने की बात पर हुए विवाद में थानाधिकारी ने युवक से मारपीट कर दी. पीड़ित युवक ने अदालत में वाद दायर कर दिया. अदालत ने मामले की जांच के आदेश दिए. पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने पुलिस उपाधीक्षक राजेश टेलर को जांच सौंपी है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी वायरल भी हो रहा है.

23/06/2025

आंध्र के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की SUV के नीचे कुचले गए 70 वर्षीय बुजुर्ग को बाहर निकालकर सड़क किनारे फेंक दिया गया, उन्हें अस्पताल भी नहीं ले जाया गया, जबकि जगन के काफिले में एक एंबुलेंस भी थी।

बेशर्मी से जगन ने अपना रोड शो जारी रखा। बुजुर्ग व्यक्ति भयंकर दर्द से तड़पता रहा, कुछ देर मदद का इंतजार करने के बाद उसकी मौत हो गई, यहां तक कि वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाए, लेकिन कुछ नहीं किया।

देवनारायण पशुबाड़ा योजना तृतीय फेस में के डी ए द्वारा  लॉटरी निकालने के 2 वर्ष बाद भी आवंटन पत्र जारी नहीं किए गए है जिस...
23/06/2025

देवनारायण पशुबाड़ा योजना तृतीय फेस में के डी ए द्वारा लॉटरी निकालने के 2 वर्ष बाद भी आवंटन पत्र जारी नहीं किए गए है जिससे कि पशुपालकों को खासी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। जबकि योजना में सभी पशु बाड़े बन कर तैयार हो चुके है। शहर में पशुपालक अपने मवेशी सड़कों पर बांधने को मजबूर हो रहे है।
साथ ही योजना में सुविधाओं का भी अभाव हे ।
पार्कों के गेट टूटे हुए हे और पशु चिकित्सक भी उपस्थित नहीं है।
जैसा कि पीड़ित नागरिक आसिफ अली ने बताया

21/06/2025

आप भी बने पत्रकार निभाए अपनी जिम्मेदारी अपने आस पास की खबर तुरंत भेजे हम दिखाएंगे आपकी खबर
निष्पक्ष समाचार आपका अधिकार fh news

16/06/2025

नगर निगम के अवैध कार्य के खिलाफ परिवाद दर्ज राजीव भारती दुवारा अपने पद का दुरपयोग कर किशोरीपूरा में खसरा संख्या 21 पर माननीय न्यायालय के स्टे के आदेशो की अवमाना करने पर परिवाद हुआ दर्ज ऐसे में राजीव भारती महापौर नगर निगम दक्षिण से इस्तीफा लिया जाना चाहिए ताकि जाँच निष्पक्ष हो वादी ने लोकसभा स्पीकर श्रीमान ओम बिरला जी पर पूर्ण भरोसा जताया है की जाँच होने तक राजीव भारती को पद से हटाया जाये ताकि राजीव भारती के खिलाफ जाँच हो पद पर बने रहे तो जाँच निष्पक्ष नहीं हो पायेगी उनके खिलाफ सम्पूर्ण जाँच हो उनके अवैध कार्यों की उनकी संपत्ति की कांग्रेस राज में किये गए कार्यों की भी समीक्षा की जाये बीजेपी सुशान सरकार के तहत माननीय लोकसभा स्पीकर साहब पर पूर्ण भरोसा करते हुए मांग की गई है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का कार्य नहीं करे साथ ही आने वाले निगम चुनाव में यह सन्देश जनता को जाये की बीजेपी शासन में माननीय न्यायालय के आदेशों का सम्मान इस सरकार की पहली प्राथमिकता है

13/06/2025

खसरा संख्या 21 किशोरपूरा में माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने पर महापौर राजीव भारती और नगर निगम दक्षिण के खिलाफ अवमाना के नोटिस हुए जारी

13/06/2025

नगर निगम दक्षिण में भ्रष्टाचार की बू
निजी भूमि किशोरे पूरा में बिना वर्क आर्डर के काम किया की fh news टीम ने जब अधिकारियों से लिखित वर्क आर्डर दिखाने को कहा तो जानकारी दी गई कि राजीव भारती नगर निगम दक्षिण ने मौखिक आदेश दिए है अब सवाल ये है की ऐसे कितने मौखिक आदेश से महापौर ने कार्य करवाये है कितने का काम हुआ कितने का बिल पास हुआ
कितना लाभ निजी ठेकेदारों को पहुंचाया ऐसे में भ्रष्टाचार की बू आना संभव है राजस्थान सरकार को उनके समस्त कार्य की जाँच करना चाहिए उनके वर्ड में हुए कार्य की जांच हो ताकि कार्य की पारदर्शिता सामने आये नाम न छापने की बात पर एक अधिकारी दुवारा बताया कि उनके खुद के वर्ड से कई कार्यो में अनियमितते है ऐसे में सरकार को उनके दुवारा किये गए कार्य की उच्च स्तरीय जाँच करवानी चाहिए जिसे तय हो कि भरस्टाचार हुआ है या नहीं हुआ है तो उसे पैसे का जिम्मेदार कौन

12/06/2025

किशोर पूरा खसरा संख्या 21 धर के बालाजी के पास कोर्ट स्टे के बावजूद नगर निगम दक्षिण मे राजीव भारती दुवारा सीधे कोर्ट की अवमानना की जा रही है माननीय न्यायालय के आदेश दिखने पर निगम के एक अधिकारी दुवारा धमकी दी गई यहाँ से चले जाओ ज़मीं तुमारी है तोह क्या हुआ में धारा 3 का झूठा केस में फसा दूंगा अब जनता के लिए काम करने वाले अधिकारी इस तरह से जनता को धमका रहा है ऐसे में जनता के हितों का अहित होना संभव है एक सवाल अभी भी बाकि है तोह यह अधिकारी सीधे किसको फायदा पंहुचा रहे है यह न्यायालय से बड़े है या अब न्यायालय के आदेशो की खुले आम धज्जियां उड़ा बेलगाम हो गए है

12/06/2025

मीडिया खबर का हुआ असर जिलाधीश अवं न्यायालय ने लिया संज्ञान राजीव भारती सहित नगर निगम दक्षिण के विरुद्ध अवमान पर कार्यवाही के हुए आदेश

कोटा दक्षिण के महापौर राजीव भारती ने कहा कोर्ट के आदेशो को नहीं मानता किशोरपुरा मई खसरा संख्या 21 पर स्टे के आदेशो के बा...
11/06/2025

कोटा दक्षिण के महापौर राजीव भारती ने कहा कोर्ट के आदेशो को नहीं मानता किशोरपुरा मई खसरा संख्या 21 पर स्टे के आदेशो के बावजूद भी नगर निगम दक्षिण मोका परिवर्तन करने का प्रयास कर रहा है अधिकारियो को कोर्ट के आदेश दिखाए गए तो महापौर ने कहा अब तो सारी ज़मीं खा जाऊंगा क्या कोटा प्रशासन नहीं मानता कोर्ट के आदेशों को

Address

Kota

Opening Hours

Monday 2:30pm - 10pm
Tuesday 2:30pm - 10pm
Wednesday 2:30pm - 10pm
Thursday 2:30pm - 10pm
Friday 2:30pm - 10pm
Saturday 2:30pm - 10pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fashion Heaven posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fashion Heaven:

Share