SN20

SN20 नईम अली कोटा राजस्थान
फाउंडर-एम डी SN20 न्यूज़,
आर टी आई कार्यकर्ता, सोशल वर्कर

09/11/2025

कस्बे मे अंता मांगरोल उपचुनाव भाया का दौरा
कोटा जीतेन्द्र मीणा की रिपोर्ट
मांगरोल - मांगरोल कस्बे मे उपचुनाव अंता मांगरोल चुनाव का आखिरी दौर चल रहा है, प्रमोद जैन भाया का ये चुनाव चौथा चुनाव है इससे पूर्व भाजपा के कंवर लाल मीणा ने पांच हजार वोटो से हराया था, नगर अध्यक्ष महावीर पंचाल ने बताया भाजपा शासन मे क़ानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, प्रशासन सरकार के नियंत्रण मे नहीं, विधायक अशोक चांदना, अभिषेक चौधरी, पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया समेत कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे, अशोक गहलोत भी मंडी प्रांगण कार्यक्रम मे सिरकत करेंगे, महिलाओ मे भी अच्छा उत्साह देखने को मिला

02/11/2025

मांगरोल कस्बे मे नरेश मीणा निर्दलीय प्रत्याशी का उपचुनाव दौरा, और एस डी पी आई के अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक और राजेंद्र गुडा मौजूद रहे

01/11/2025
01/11/2025

बाइक सवार दंपति को ट्रोले ने कुचला मौके पर हुई दर्दनाक मौत
कोटा ब्रजराज मीणा
इटावा में गैंता रोड पर एक ओर हादसा
दंपति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, धर्मराज मीना, उसकी पत्नी कृष्णा की हुई दर्दनाक मौत, मृतक दंपति थे मांगरोल निवासी, इटावा के गैंता रोड आनासागर के पास हुआ हादसा

बाइक द्वारा मांगरोल से जयपुर के लिए जा रहे थे म्रतक दम्पति हादसे में 7 साल का बालक अक्षत बचा सुरक्षित

28/10/2025

अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें एक महिला डॉक्टर मरीज की बेटी के इलाज के लिए आए व्यक्ति पर हाथ उठाते हुए दिखाई दे रह

28/10/2025

स्वच्छ भारत मिशन का अद्भुत नजारा देखने को मिला
कोटा उमर सीआईडी संवाददाता
मांगरोल नगर पालिका द्वारा नगर के किसी भी नाले की सफाई पिछले कहीं मीना से नहीं करवाई गई है और उनके मोखे भी पूर्ण रूप से भरे हुए हैं हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के मुख्य त्योहारों पर नाले इसी तरह पूर्ण रूप से भरे हुए थे, नगर पालिका की उदासीनता और ठेकेदार दोनों मिलकर नगर की सफाई व्यवस्था पर आंखें मूंद कर बैठे है, नगर पालिका के कर्मचारी बताते हैं कि हमने ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है और ठेकेदार का भुगतान भी बाकी है, ऐसे में ठेकेदार को क्यों नहीं पालिका ब्लैक लिस्ट कर देती, आखिर उस उच्च ठेकेदार का कब तक इंतजार करेगी, यही रवैया शौचालय को लेकर शौचालय में साफ सफाई को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है, कई वर्षों से नगर के शौचालय में फाइनल तक नहीं डाली गई है जिससे डेंगू मलेरिया कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है

26/10/2025
24/10/2025

ईमित्र सेवा केंद्र पर उपद्रवि द्वारा मशीनों को रोड पर फेका गया
कोटा उमर सीआईडी संवाददाता
मांगरोल - कल शाम को एसबीआई के सामने मोशिका ईमित्र पर एक उपद्रवी ने आकर मलिक के साथ मारपीट करने की कोशिश की और दुकान में रखें एलईडी प्रिंटर को उठाकर रोड पर डाल दिया, नशे मे धुत उपद्घवि ने बिना किसी बात कर आकर बैठ गया और उसके बाद थोड़ी देर बाद लेड और प्रिंटर को उठाकर रोड पर डाल दिया, बचाव में दुकान के मालिक सोनू किशनपुरा आया तो उसको धक्का देकर रोड पर कर दिया, ऐसे में आधार ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अक्षय ने बताया थाना मांगरोल द्वारा गिरफ्तारी कर ली गई हैं जैन द्वारा कल पुलिस प्रशासन को इस मामले में अवगत कराया जा चुका है और प्रार्थी सोनू बेरवा द्वारा fir थाना मांगरोल में करवा दी गई है आज करीब एक बजे उपद्रवी के पिता द्वारा इ मित्रा धारक से दुकान पर जाकर गाली गलोच की गई,आज सुबह 11 बजे थानाधिकारी मांगरोल को शिकायत पत्र दिया गया,जिसमे क़ानून व्यवस्था और कस्बे मे नशे के कारोबार पर नियंत्रण पर प्रभावी एक्शन लिया जाना सुनिश्चित किया जाए मुख्य मांग हैं

23/10/2025

पेट्रोल पंप कर्मचारी ने भी एसडीएम को जड़ा थप्पड़
कोटा उमर सीआईडी संवाददाता भीलवाड़ा जसवंतपुरा इलाके का एक सीएनजी पेट्रोल पंप अचानक सुर्खियों में आ गया, जब प्रतापगढ़ के वर्तमान एसडीएम और मांडल के पूर्व एसडीएम छोटू लाल शर्मा और पंप कर्मचारियों के बीच हुई तकरार ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया विवाद उस समय शुरू हुआ जब एसडीएम शर्मा, जो पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं, अपने वाहन में ईंधन भरवाने के लिए पंप पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर उनका पंप कर्मियों से वाद-विवाद शुरू हुआ। शब्दों की तल्खी इतनी बढ़ी कि शर्मा ने अचानक एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। पर इस बार हालात कुछ और ही थे कर्मचारी ने भी तुरंत पलटवार कर दिया और अधिकारियों की गरिमा को चुनौती देते हुए एसडीएम पर हाथ उठा दिया।घटना का पूरा वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया और जल्द ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते

22/10/2025

लालू आवास के सामने कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रो पड़े मधुबन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मदन साह..!!*

मदन शाह ने संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
राजद में टिकट बंटवारे को लेकर मचा बवाल अब खुलकर सड़कों पर आ गया है..

20/10/2025

नरेश मीणा का चुनावी राम रामकई गाड़ियों का काफिला निकला
मांगरोल अक्षय जैन की रिपोर्ट नामकन के बाद मांगरोल मे प्रथम आगमन पर अच्छी संख्या मे कार्यकर्त्ता मौजूद रहे,नरेश मीणा के नारो के साथ कई गाड़ियों का काफिला निकला दुकानदारो का नाम पढ़कर माइक से राम राम किया, नरेश मीणा के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे राम राम सीसवाली चौरहा से बमोरी चौरहा तक रहा।

18/10/2025

!उत्तराखंड:- देहरादून CMI हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने पर महिला स्टाफ ने युवक को थप्पड़ दे थप्पड़ जम कर सूता..!!*

Address

Nayapura Near Pankaj Hotel
Kota

Telephone

+917014894313

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SN20 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SN20:

Share