
16/08/2025
ई-रिक्शा यूनियन पर मुख्य अतिथि रेहाना अंसारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया
कोटा ललिता केवट संवाददाता
ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष शाहरुख खान ने बताया की न्यू क्लॉथ मार्केट हजीरा वाले बाबा के पास कोटा में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी एवं समस्त देशवासियों को आज़ादी के पर्व की शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर यूनियन की ओर से महिला कांग्रेस राष्ट्रीय पर्यवेक्षक रेहाना अंसारी को बुलाकर उनसे ध्वजारोहण करवाया अध्यक्ष शाहरुख खान द्वारा वरिष्ठ नेता धन्नालाल को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया और इस स्वतंत्रता दिवस कै मौके पर यूनियन वे अन्य संगठन के कई सदस्य मौजूद रहे रेहाना अंसारी ने बताया कि ई-रिक्शा यूनियन के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया और ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ 79 वह स्वतंत्रता संविधान मनाया गया इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था इसलिए स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है आज का दिन हम सबके लिए गर्व संकल्प और बलिदान को याद करने का दिन है वह वीर शहीद जिन्होंने अपने लहू से भारत की रक्षा की उनका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते खाओ हम सब मिलकर एक मजबूत सम्राट और भाईचारे से बड़ा भारत बनाने का संकल्प ले जहां सभी को साथ सभी को न्याय मिले
हमारे देश में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई जैन पारसी सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं इसलिए हमारे देश को कहते हैं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा और मैं जिस भारत में रहती हूं मेरा भारत मेरी पहचान है और मुझे गर्व है कि मैं भारत देश के निवासी हूं
वतन परस्ती है मेरी पहचान है तिरंगा ही मेरी जान है जय हिंद जय भारत कि मौके पर वरिष्ठ नेता धन्नालाल बबलू अंसारी शबनम अंसारी कलीम अंसारी आवेश राजा अरबाज इरफान हुसैन गणेश फिरोज आदि मौजूद रहे
ई-रिक्शा यूनियन पर मुख्य अतिथि रेहाना अंसारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया कोटा ललिता केवट संवाददाताई रिक्शा यूनियन ...