09/11/2025
कस्बे मे अंता मांगरोल उपचुनाव भाया का दौरा
कोटा जीतेन्द्र मीणा की रिपोर्ट
मांगरोल - मांगरोल कस्बे मे उपचुनाव अंता मांगरोल चुनाव का आखिरी दौर चल रहा है, प्रमोद जैन भाया का ये चुनाव चौथा चुनाव है इससे पूर्व भाजपा के कंवर लाल मीणा ने पांच हजार वोटो से हराया था, नगर अध्यक्ष महावीर पंचाल ने बताया भाजपा शासन मे क़ानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, प्रशासन सरकार के नियंत्रण मे नहीं, विधायक अशोक चांदना, अभिषेक चौधरी, पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया समेत कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे, अशोक गहलोत भी मंडी प्रांगण कार्यक्रम मे सिरकत करेंगे, महिलाओ मे भी अच्छा उत्साह देखने को मिला