बगड़ावत- श्री वीर गुर्जर समाज

  • Home
  • India
  • Kota
  • बगड़ावत- श्री वीर गुर्जर समाज

बगड़ावत- श्री वीर गुर्जर समाज श्री देवनारायण भगवान एवं बगड़ावतों की और गुर्जर समाज की जानकारी देने के लिए प्रयासरत पेज�

बगड़ावत बाग सिंह जी के 24 बेटे थे यह सब शिव भगवान के भक्त थे इनके पास 1,80000 गायें एवं 1444 ग्वाल थे इनको गुरु रुपनाथ जी एवं विष्णु भगवान ने 12 - 12 वर्ष की काया व माया दी थी अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें

12/03/2025
09/03/2025

श्री देवनारायण भगवान द्वारा स्थापित भैरव जी एव गणपति महाराज 🚩🙏🏻

07/03/2025

गुर्जर समाज के द्वारा दीपावली के अवसर पर गायी जाने वाली हिड़ा 🙏🏻🚩

23/10/2024

गुर्जर समाज दीपावली के अवसर पर जो छाँट भरने जाते हैं उसका सबंध गायत्री माता और पुष्कर से हैं 🙏🏻🚩

20/10/2024

🚩 जय श्री राम 🚩

कौन थे बाघसिंह जी बगड़ावत ?गुर्जर चौहान वंश में जन्में बाघ सिंह जी बगड़ावत के पिता हरिराम जी एवं इनकी माता का नाम लीलासेवड़...
05/07/2024

कौन थे बाघसिंह जी बगड़ावत ?
गुर्जर चौहान वंश में जन्में बाघ सिंह जी बगड़ावत के पिता हरिराम जी एवं इनकी माता का नाम लीलासेवड़ी था । बगड़ावत महाभारत के अनुसार एक बार हरिराम जी एक गांव रात्रि भृमण के लिए निकलते हैं । उनको एक कुटिया से रोने की आवाज आती हैं तो वह अंदर जा कर देखते हैं तो एक बुढ़िया माँ रोती हुई अपने बेटे को बड़े प्यार दुलार के साथ भोजन करवा रही थी। हरिराम जी उससे इस प्रकार रोने का कारण पुछते हैं तो वह बताती हैं कि बेटा हमारे गांव में एक शेर (हटिया राक्षस) ने आंतक फैला रखा हैं,जो रोजाना गांव में से किसी न किसी को उठाकर ले जाता हैं । इसके परेशान हो कर गांव वालों ने फ़ैसला किया हैं कि हर घर से रोजाना एक जना खुद शेर का शिकार बनने चला जायेगा, जो में एक बेटे को तो पहले ही खो चुकी हूं आज इसकी बारी हैं तो हरिराम जी कहते हैं कि आपने मुझे बेटा कहकर बुलाया हैं तो में भी आपका बेटा ही हुआ आज इसकी जगह में जाता हूँ , और हरिराम जी जाते हैं और शेर को मारकर उसकी गर्दन काट लेते हैं और उसको ले कर अपनी तलवार को धोने पुष्कर घाट जाते हैं अब वहीं लीलासेवड़ी भगवान वराह की पूजा करने के लिये स्नान कर रही होती हैं, इसको वरदान था कि यह पूजा करने से पूर्व किसी भी मर्द का चेहरा नहीं देखेगी। अब जैसे ही हरिराम जी तलवार को धोकर म्यान में डालते हैं तो लीलासेवड़ी की नज़र उन पर पड़ती हैं तो हरिराम जी उस शेर के की गर्दन को अपने आगे कर देते हैं जिससे लीलासेवड़ी को चेहरा शेर का और धड़ मनुष्य का दिखाई देता हैं तो वह हरिराम जी के पास जाती हैं और कहती हैं कि आपने यह क्या किया मुझे वरदान था अब मुझे ऐसी ही संतान प्राप्त होगी जिसका धड़ मनुष्य का और शीस शेर का होगा और वह हरिराम जी से शादी का प्रस्ताव रखतीं हैं और हरिराम जी उससे शादी कर लेते हैं अतः भविष्य में जब उनको सन्तान प्राप्त होती हैं तो उसका मुख शेर का और धड़ मनुष्य की होती हैं तो जब वह आस पड़ोस में खेलने जाए तो बच्चे डर जाते तो उसको एक बाग में रख देते हैं और उसकी सेवा में एक पंडित को लगा देते हैं इस प्रकार उस बच्चे का नाम बाघ सिंह पड़ जाता हैं। बाघ सिंह जी बगड़ावत के 12 रानियां होती हैं एवं इनके घर पर चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीया संवत 914 में सवाई भोज का जन्म होता हैं 🙏🚩

लेख में सुधार आमन्त्रित हैं-

टीम बगड़ावत महाभारत

🚩जय दादा श्री सवाई भोज 🚩" हंसा तो सरवर गया, काग भया परधान ।जा विप्पर घर आपणे, सिंह किसका जजमान ।। "
27/05/2024

🚩जय दादा श्री सवाई भोज 🚩

" हंसा तो सरवर गया, काग भया परधान ।
जा विप्पर घर आपणे, सिंह किसका जजमान ।। "

08/04/2024

गुर्जर समाज के महान संत बाबा बक्षुराम जी द्वारा दिये गए पर्चे एवं अपनी भक्ति से समाज कल्याण करने वाले बाबा बक्षुराम जी हिंडोली के काछोला गांव से थे इनका गोत्र खटाणा था जानिए इनका सम्पूर्ण इतिहास एवं इनके द्वारा दिये गए पर्चे 🙏🚩

Full Video:- https://youtu.be/XxIBl3ZWEjc?si=Da9zaNheLwJor3i-

श्री वीर गुर्जर समाज की तरफ से सभी प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं😊🙏भग...
18/02/2023

श्री वीर गुर्जर समाज की तरफ से सभी प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं😊🙏
भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद हमेशा आप सब पर बना रहे😊🙏

भगवान विष्णु के अवतार हम सभी के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण महाराज के 1111 जन्मोत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...
28/01/2023

भगवान विष्णु के अवतार हम सभी के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण महाराज के 1111 जन्मोत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान देवनारायण जी की कृपा सदैव हम पर बनी रहे।

#देवनारायण जयंती

Address

Kota

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बगड़ावत- श्री वीर गुर्जर समाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share