18/09/2025
आर एच इंडिया ग्रुप से अपनी सेवाओं के माध्यम से जुड़ने जा रहे हैं ; सुनील दत्त कोठारी।।
वर्ष २०१६ से लगातार उत्तराखंड की ग्रामीण भूमि पर वंश परंपरागत ज्ञान का आधार लेकर कार्य कर रहे, उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल के चेलुसैन निवासी सुनील दत्त कोठारी जल्द ही ऋषिकेश उत्तराखंड की कार्यशील संस्था आर एच इंडिया ग्रुप से जुड़ने जा रहे हैं, यह ग्रुप उत्तराखंड का प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध संस्थानों में अग्रिम भूमिका लिए हुए, वह अपनी सेवाएं प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अक्टूबर २०२५ से प्रथम सप्ताह से ऑपरेशनल हेड के पद के रूप में रूप देंगे, रोजमर्रा की अतिथि की रहन-सहन एवं भोजन व्यवस्था से लेकर, पाठ्यक्रम की सामग्री तथा दैनिक क्रियाकलापों में संलग्न रहेगा,विश्वसनीय सूत्रों से एवं सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से जानकारी प्राप्त हुई। इसी संबंध में सुनील कोठारी ने बताया कि, इसे इससे पूर्व कोविड महामारी से पूर्व कई वर्ष २०१६ से लगातार स्थानीय ऋषिकेश की कई योग संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, आने वाली भविष्य में विदेशी छात्र एवं छात्रों के अनुभव में उच्चतम श्रेणी प्रदान करना है, साथ-साथ स्थानीय उत्तराखंड की संस्कृति के साथ विविधता में एकता की भावना को परोसने है, ताकि संस्था अग्रिम शीर्ष पर बनी रहे, और प्रत्येक व्यक्ति को अनुभव शांति एवं प्रशिक्षण के द्वारा उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन हो पाए।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोठारी जी वर्ष २०१६ से पूर्व अपने सेवा काल में लगातार तीन दशक तक आईटीसी ग्रुप में सप्लाई चैन हेड यानि प्रोक्योरमेंट (भंडारण ,खरीदारी तथा लागत संबंधी) का अनुभव के साथ, मैनेजमेंट डिग्री धारक भी है, सिक्स सिग्मा तथा क्वालिटी कंट्रोल मानकों पर खरे उतरते हैं। साथ ही साथ ग्राम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत भी आपका योगदान सराहनीय है, स्थानीय वनस्पतियों को पहचानने के साथ-साथ, अपने लगभग २२,००० स्थानीय उत्तराखंड ग्रामीण परिवेश में रह रहे;स्त्री एवं पुरुषों को प्रशिक्षण देने का सफलतम रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया है, साथ ही साथ बोनधर्म और पौनधर्म पद्धतियों द्वारा मंत्रआत्मक चिकित्सा तथा रोग निदान की महारत भी रखते हैं, हीलिंग,ज्योतिष तथा कर्मकांड की विधाओं के भी अच्छी ज्ञान के द्वारा लोगों के जीवन में वैदिक कार्य भी करते आ रहे हैं ।