Uttarakhand Herald Weekly Hindi

Uttarakhand Herald Weekly Hindi Our Weekly Hindi Newspaper will be avialable from 23 Oct 2012 containing additional articles on thre

06/08/2025

धराली आपदा के बाद राहत कार्य में लगे जवान।

कोटद्वार बेस चिकित्सालय रेफर सेंटर बन कर रह गया हैं। क्यों न बने, जब यहां चिकित्सकों की भारी कमी हो। 59 में से कुल 19 ही...
03/07/2025

कोटद्वार बेस चिकित्सालय रेफर सेंटर बन कर रह गया हैं। क्यों न बने, जब यहां चिकित्सकों की भारी कमी हो। 59 में से कुल 19 ही चिकित्सक है तैनात हैं यहां।

28/06/2025

उत्तराखंड: हरिद्वार कांवड़ मेले की तैयारियां तेज, डीजे, बड़े वाहन और हथियारनुमा वस्तुओं पर प्रतिबंध

हरिद्वार में शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले में इस बार तेज आवाज वाले डीजे और बड़े वाहनों पर रोक रहेगी।

27/06/2025

हाईकोर्ट ने पंचायत चुनावों से स्टे हटाया।

मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने पंचायत चुनाव को दी हरी झंडी।

26/06/2025

देहरादून शहर में डाक कांवड़ के वाहनों पर प्रतिबंध

प्रदेश में कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से आरंभ हो रही है। यात्रा के दौरान पुलिस हुड़दंग करने वालों से सख्ती के साथ निपटेगी। इस दौरान बड़े डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। देहरादून पुलिस का कहना है कि डाक कांवड़ के अंतिम तीन दिन में सर्वाधिक कांवड़िए जल लेने पहुंचते हैं। इसे देखते हुए जिले में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। शहर में डाक कांवड़ की गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी। इनके लिए अलग मार्ग निर्धारित किए जा रहे हैैंं।

25/06/2025

उत्तराखंड : यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची के समीप हुए भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची के समीप भूस्खलन के मलबे में दबे पांच में से दो लापता यात्रियों की तलाश लगातार जारी है।

18/06/2025

जीएमओयू लिमिटेड कोटद्वार में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

15/06/2025

उत्तराखंड के मसूरी स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब झरने में नहा रहे सैकड़ों पर्यटकों के बीच अचानक एक सांप आ गया।

14/06/2025

आजमगढ़ के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की 23 करोड़ की जमीन कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई।

आजमगढ़ जिले के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की 23 करोड़ रुपये से अधिक की कीमती जमीन को जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया है। रमाकांत यादव प्रदेश के टॉप माफिया और हिस्ट्रीशीटर माने जाते हैं, जो 30A और IS-133 गैंग के नेता भी हैं। वर्तमान में वह फतेहगढ़ जेल में निरुद्ध हैं। पुलिस की विवेचनात्मक कार्रवाई में पता चला है कि रमाकांत यादव 1977 से अपराधों में शामिल हैं। उनके खिलाफ आजमगढ़ समेत कई जिलों में कुल 58 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई है।

11/06/2025

दिल्ली: कालकाजी में अवैध बस्तियों पर चला बुलडोजर

राजधानी दिल्ली में अवैध बस्तियों के खिलाफ दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की कार्रवाई जारी है। मद्रासी कैंप और वजीरपुर के बाद अब दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन स्थित भूमिहीन कैंप में बुलडोजर चलाया गया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

गुमखाल सतपुली एनएच 534 पर हुए विवाद में डांडामंडी निवासी युवक की हत्या मामले में मैसर्स कल्याण शिवालिक इंफ्रा कंपनी का अ...
10/06/2025

गुमखाल सतपुली एनएच 534 पर हुए विवाद में डांडामंडी निवासी युवक की हत्या मामले में मैसर्स कल्याण शिवालिक इंफ्रा कंपनी का अनुबंध निलंबित।

देहरादून। प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने एनएच 119 (नया एनएच-534) के किमी 175.00 से किमी 196.00 (गुमखाल से सतपुली) तक ...

10/06/2025

पौड़ी पुलिस ने दो दिनों बाद सुमन देवरानी के हत्यारे को किया गिरफ्तार।

सतपुली गुमखाल मार्ग पर पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर ने सुमन देवरानी की हत्या कर फरार चल रहा था। आज पुलिस ने सुमन के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है!

Address

Registered Office/Ward No 25, Ratanpur Sukhro, Kotdwara. Pauri Garhwal.
Kotdwara
246149

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Herald Weekly Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Herald Weekly Hindi:

Share